अंगिका पत्र-पत्रिकायें (Angika Magazines) By AngDesh Admin March 5, 2015 Angika Books & Magazines, Language & Literature 825 total views, 1 today Home Language & Literature Angika Books & Magazines अंगिका पत्र-पत्रिकायें (Angika Magazines) Click to rate this post! [Total: 0 Average: 0] अंगिका भाषा में फिलहाल पच्चीस से भी अधिक पत्र-पत्रिकायें प्रकाशित हो रही है. इनमें मासिक पत्रिका ‘अंगमाधुरी’ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जो पिछले पैंतीस वर्ष से नियमित प्रकाशित हो रही है. पहले इसका संपादन दिवंगत डा0 नरेश पाण्डेय चकोर जी करते थे| कुछ अंगिका पत्रिकाओं की सूची अंगमाधुरी – डा0 नरेश पांडेय चकोर (सम्पादक) अंगिका – डा0 परमानन्द पांडेय (सम्पादक) आंगी – डा0 अमरेन्द्र (सम्पादक) उत्तरांगी – चन्द्र प्रकाश जगप्रिय (सम्पादक) पुरबा – सुधाकर (सम्पादक) चम्पा, अंगिकांचल – डा0 आत्मविश्वास (सम्पादक) कात्यायनी – कैलाश झा किंकर (सम्पादक) अंग तरंगिनी – परशुराम ठाकूर ब्रहमवादी (सम्पादक) अंग धात्री – कुमार संभव (सम्पादक) अंग गौरव – प्रदीप प्रभात (सम्पादक) Related