Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बांका: बांका जिले को हरा-भरा व शौचालययुक्त करना सभी बीडीओ, सीओ व विकास मित्रों के परस्पर सहयोग से ही संभव है. उक्त बातें चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में बुधवार को विकास की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव एसएम राजू ने कही. इस दौरान उन्होंने बताया कि सामाजिक वानिकी के तहत जिले में जितने भी सरकारी जमीन परती हैं उस पर 200 पेड़ लगाने पर ग्राम सभा द्वारा चयनित पोषक को सरकार 1400 रुपये प्रतिमाह पांच वर्षो तक भुगतान करेगी. कम से कम 75 प्रतिशत पेड़ यानी 150 पेड़ लगने की स्थिति में ही इस राशि का भुगतान पोषकों को किया जायेगा. वहीं निजी जमीन मालिक भी इस योजना का लाभ एग्रीमेंट के बाद ले सकेंगे. मनरेगा द्वारा यह योजना संचालित है.
Source: Banka News