जमुई: बड़े वाहनों के शहर से बाहर निकास हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. शहरवासियों की मानें तो प्रशासन द्वारा बाइपास की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और शहर की सड़कें सकरी होने के कारण आये दिन जाम लग जाता है. जाम के कारण लोगों ससमय अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. व्यवसायी राजाराम केशरी व सुरेश प्रसाद की मानें तो अगर बाइपास की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कर दी जाती तो शहर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाती और शायद शहरवासियों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाती. सबसे खराब स्थिति तो महाराजगंज, महिसौड़ी चौक और खैरा मोड़ की है. जहां बड़े वाहनों के प्रवेश करने पर लोगों का भी पैदल भी एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो जाता है.
Source: Jamui News
बाइपास की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]