Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अलीगंज: गरमी के दिनों में पानी की समस्या गंभीर बन गयी है,जिससे आम लोग परेशान है. खास कर पहाड़ की तलहटी के किनारे बसे गांवों की स्थित काफी गंभीर बनी हुई है. गरमी के दस्तक देते ही गांवों में लगे चापाकल व कु आं का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है. भीषण गरमी से ताल-तलैया व तालाब भी सूख चुके हैं.पहाड़ की तलहटी के किनारे बसे ग्रामीणों के लिए पेयजल एक गंभीर समस्या बन चुका है. प्रखंड के अलीगंज, कोदवरिया, लक्ष्मीपुर, भलुआना, बेगवा, पुरसंडा, लेनिननगर, राधानगर, गहलौर, धनकुरवा आदि गांव के लोगों क ो पेयजल के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.
Source: Jamui News