Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
इस वक्त जब शहर का पारा 40 के पार पहुंच गया है, सभी छांव की तलाश में इधर उधर, पेड़ के नीचे शरण लेते हैं ऐसे में रिक्शा चालक कड़ी धूप में खड़े रहते हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इधर मूकदर्शक बने हुए हैं. शहर में दो-दो रिक्शा पड़ाव है. दोनों रिक्शा पड़ाव पर दबंगों का अवैध कब्जा है.
गरीब और लाचार रिक्शा चालक आखिर इस भीषण गरमी में कहां जायेंगे. प्रभात खबर ने रिक्शा चालकों के लिए छांव की व्यवस्था के लिए शुक्रवार के अंक में रिक्शा पड़ाव पर अवैध कब्जा शीर्षक के नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता तो हद ही पार कर गयी कि खबर छपने के बाद भी 24 घंटे में पड़ाव को खाली नहीं कराया गया.
Source: Banka News