Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बांका: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. कुछ स्थानों पर डर की वजह से दुकानदार काले पन्नी में गुटखा रखते हैं और ग्राहक को देते हैं. इस प्रकार से अगर बांका पुलिस के सह पर हाइकोर्ट के नियम की धज्जी उड़ेगी तो आमलोग किस पर भरोसा करेंगे. कुछ स्थानों पर टांग कर तो कुछ स्थानों पर काली पन्नी में दुकानदार गुटखा रखते है. हालांकि ग्राहक द्वारा मांगने पर चुप होने का इशारा दिया जाता है. उसके बाद गुटखे को निकाल कर उसके हाथ में देते हैं. गुटखा की बिक्री चोरी से किये जाने पर दुकानदारों द्वारा उसका कीमत दाम से ज्यादा वसूला जाता है.
Source: Banka News