घटिया एमडीएम बच्चों की थाली में परोसने को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रमुखता से संज्ञान लिया. एमडीएम डीपीओ सुशीला शर्मा ने शुक्र वार को रजौन के आदर्श मध्य विद्यालय धौनी पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के क्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गयी. बच्चों ने गुरुवार को घटित घटना के बारे में खुल कर बताया. बच्चों का आरोप था कि विद्यालय प्रधान के बारे में शिकायत करने पर उन्हें धमकाया जाता है.
जांच के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, लेखापाल सुनील कुमार सिन्हा, जिला साधनसेवी उदयकांत झा, अश्विनी मंडल, अरुण कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. बीइओ श्री गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय प्रधान को एमडीएम की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा गया था, लेकिन विद्यालय प्रधान गुणवत्ता में सुधार के बजाय अपनी मनमानी कर रहे हैं.
Source: Banka News