Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर: भागलपुर जिले की जनता ने रविवार को महागंठबंधन की झोली में सातों विस सीट डाल दी. जदयू, राजद व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एनडीए घटक दल के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी. सबसे हॉट सीट रहे भागलपुर पर बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा से 10658 वोट से पराजित हुए. वहीं भाजपा के बागी विजय साह 15212 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. जिले की सभी सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशी की टक्कर एनडीए प्रत्याशी से ही रही. प्रत्याशियों की जीत के बाद मतगणना स्थल के बाहर गुलाल उड़ाये गये और बाद में पटाखे भी छोड़े गये.
Source: Bhagalpur News