दिन में सब ठीक था, शाम में फिर लगा झटका
भागलपुर: दिनभर की शांति के बाद सोमवार शाम 6:05 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये. सोमवार सुबह से भूकंप के झटके नहीं आने के कारण दोपहर तक लोगों में दहशत का माहौल काफी कम हो गया था और जनजीवन पटरी पर लौटना लगा था, लेकिन शाम में फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमा दिया. हालांकि यह झटका कुछ सेकेंड का ही था, लेकिन पहले से दहशत जी रहे लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल कर पार्क व मैदानों में भाग गये.
Source: Bhagalpur News
Read more
about दिन में सब ठीक था, शाम में फिर लगा झटका



















