दो बाइक व नकदी की लूट
बीते रविवार देर संध्या घात लगाये हथियार से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सेवा गांव की और जानेवाली रेलवे पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार से बाइक सहित मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड सहित नकद राशि लूट लिया. जानकारी के अनुसार सेवा पंचायत के निचली सेवा निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव गिद्घौर बाजार से वापस अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान पुल के समीप पूर्व से घात लगाये करीब आधा दर्जन अपराधियों ने राजेश को जबरन रोक कर उसका डिस्कवर मोटरसाइकल, एक सेमसंग मोबाइल सहित 1500 सौ रुपया नकद लूट लिया.
Source: Jamui News
Read more
about दो बाइक व नकदी की लूट



















