किसान की गोली मार कर की हत्या
सबौर: बाबूपुर गांव में शनिवार की रात बासा पर सीताराम यादव (65) की सोई अवस्था में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनकी छाती व घुटने में लगी है. सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Source: Bhagalpur News
Read more
about किसान की गोली मार कर की हत्या



















