सुनसान जगहों पर अपराधी सक्रिय
बांका: थाना क्षेत्र के मुढ़हारा हॉल्ट के समीप केतरिया नदी के किनारे मंगलवार को हुई घटना कोई नयी बात नहीं है. उस स्थान पर अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना को रोकने में आज तक विफल रही है. यहीं कारण है कि दूसरे जिले से अपहरण कर उस स्थान पर ला कर घटना को अंजाम दिया गया. समय रहते अगर ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलता तो फिर एक बड़ी घटना घटित होने से कोई नहीं रोक पाता.
Source: Banka News
Read more
about सुनसान जगहों पर अपराधी सक्रिय



















