डीआइजी ने भी माना, पीड़ित परिवार से थानेदार करते हैं उगाही
भागलपुर: वरदी को दागदार बनाने वाली भागलपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. घटना में पीड़ित परिवारों से कुछ थानेदार उगाही कर रहे हैं. तत्कालीन डीआइजी संजय कुमार सिंह को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिख कर ऐसे थानेदारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about डीआइजी ने भी माना, पीड़ित परिवार से थानेदार करते हैं उगाही