माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट: नवाचारी शिक्षाशास्त्र के वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर;

बेगूसराय, माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट - नवाचारी शिक्षाशास्त्र में वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर बना। 19 दिसंबर को एससीईआरटी पटना द्वारा जारी जिलावार रैकिंग में बेगूसराय ने 7464 वीडियो अपलोड किया। जबकि दूसरे नंबर पर गया 6805, भोजपुर 5068, कटिहार 4870 व वैशाली जिले ने 4355 वीडियो अपलोड कर पांचवें स्थान पर रहा। 33 वीडियो अपलोड कर खगड़िया जिला सबसे निचले स्थान पर रहा।

समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व व डीईओ शर्मिला राय के सफल निर्देशन पर वीडियो अपलोडिंग में स्टेट टॉपर बनना जिले के शिक्षा विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बिहार राज्य में सबसे अधिक वीडियो अपलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त कर दिखाया है कि यह सामूहिक प्रयास का ही प्रतिफल है। स्टेट टॉपर बनने पर स्थापना डीपीओ रविंद्र साहु, पीएम पोषण योजना के डीपीओ चंदन कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, सेंटजोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, देशरत्न पब्लिक स्कूल के न…

Read more about माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट: नवाचारी शिक्षाशास्त्र के वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर;
  • 0

कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मिलेगा प्रशिक्षण;

भागलपुर। ट्रिपल आईटी भागलपुर में हेल्थकेयर और कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग पर चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत मंगलवार को हुई। 12 से 23 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम के पहले हफ्ते की शुरुआत 12 दिसंबर को ऑनलाइन हुई थी। एआईसीटीई की ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑफलाइन प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत निदेशक प्रो.अरविंद चौबे, एनआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अक्षय दीपक, समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. बाबुल प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थकेयर, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के बुनियादी सिद्धांतों, प्रगति पर ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है। निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्यानों, पीजी छात्रों के लिए फायदेमंद होगा। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके डेटा के प्रसंस्करण और विश्लेषण के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं। स्वास्थ्य देखभाल और कृषि कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वास्थ्य देखभाल…

Read more about कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मिलेगा प्रशिक्षण;
  • 0

क्रिकेट: पीरपैंती ने रमजानीपुर को हराया;

भागलपुर। ताड़र महाविद्यालय ताड़र के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सनहौला चंद्रिका देवी व ताड़र कालेज ताड़र के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच पीरपैंती और रमजानीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रमजानीपुर ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए पीरपैंती की टीम निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बनाया। रमजानीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता पीरपैंती की टीम ने जीता। बुधवार को भागलपुर और वीर बन्ना के बीच पूवाह्न 11 बजे से मैच होगा।

Read more about क्रिकेट: पीरपैंती ने रमजानीपुर को हराया;
  • 0

सरस्वती शिशु मंदिर में हुई मुकुट निर्माण प्रतियोगिता;

नाथनगर, नरगाकोठी स्थित पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम के बच्चों के बीच मुकुट निर्माण प्रतियोगिता हुई। इसकी शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं शशिकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ही भारत का भविष्य निर्भर है।  उन्होंने कहा मुकुट निर्माण प्रतियोगिता से बच्चों में क्रियात्मक ज्ञान का विकास होगा। मुकुट निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा पंचम के 40 बच्चों ने भाग लिया। इसमें पंचम (क) से प्रथम माही प्रज्ञा, द्वितीय गरिमा दैलानियां एवं तृतीय स्थान जया गुप्ता ने प्राप्त किया। साथ ही पंचम (ख) से प्रथम स्थान सोहम कुमार द्वितीय अंकुश कुमार एवं तृतीय स्थान युवराज कुमार ने प्राप्त किया। शेष बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर शिक्षक शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद साह, नरेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, शशिकांत गुप्ता, अंजू रानी, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललिता झा, रेणू कुमा…

Read more about सरस्वती शिशु मंदिर में हुई मुकुट निर्माण प्रतियोगिता;
  • 0

नवगछिया: विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद;

नवगछिया, अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में चावल खत्म हो जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद है। जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से छात्रों की उपस्थिति में कमी होने लगी है।

मध्याह्न भोजन को लेकर के जिला प्रशासन द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को तत्काल चावल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर प्रखंड को छोड़कर गोपालपुर, खरीक, रंगरा, नवगछिया, बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में लगभग एक दर्जन के आसपास मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। गोपालपुर एवं नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद होने की जानकारी है। हमने इसको लेकर चावल उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय आनंद ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद है। चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही मध्याह्न भोजन फिर से चालू हो जाएगा।

Read more about नवगछिया: विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद;
  • 0

अब अस्पताल से डॉक्टर कर सकेंगे टेली मेडिसिन से इलाज;

भागलपुर। सदर, अनुमंडल एवं प्रखंड अस्पताल पर बने टेली मेडिसिन सेंटर पर बैठकर टेली मेडिसिन के जरिये इलाज की अनिवार्यता से डॉक्टरों को मुक्ति मिल गयी है। नये आदेश के तहत अब अस्पताल में जहां भी डॉक्टर रहेगा, वहीं से वह टेली मेडिसिन के जरिये दूर बैठे मरीजों का इलाज व जांच-दवा आदि को लेकर जरूरी सलाह दे सकेगा। इसके लिए टेली मेडिसिन सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य नहीं होगा।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहार के सभी सिविल सर्जन को लिखे पत्र में कहा है कि अब तक दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को इ-संजीवनी व हब एवं स्पोक्स माडल पर चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। एक तो वैसे ही पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। 21 फरवरी 2021 से बिहार के सभी जिलों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गयी थी। हब में पंजीकृत चिकित्सकों का जब डॉटा खंगाला गया तो पता चला कि हब में पंजीकृत 53 प्रतिशत डॉक्टर ही इ-संजीवनी ओपीडी में लाग-इन कर रहे हैं। बार-बार शिकायत मिल रही है कि इ-संजीवनी ओपीडी के दौरान बार-बार फोन करने के बावजूद डॉक्टर फोन नहीं उठा…

Read more about अब अस्पताल से डॉक्टर कर सकेंगे टेली मेडिसिन से इलाज;
  • 0

साझी शहादत-साझी विरासत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन;

भागलपुर। स्थानीय कलाकेंद्र में पं. रामप्रसाद विस्मिल, असफाक उल्लाह खान और ठाकुर रौशन सिंह के शहादत दिवस पर एक संगोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था ‘साझी शहादत-साझी विरासत। संगोष्ठी की अध्यक्षता उज्जवल घोष ने तथा संचालन उदय ने किया।

उदय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम भारतीय इतिहास का स्तम्भ है। अंग्रेजी हुकूमत से आजादी की लड़ाई लम्बे समय तक चली है, जिसके तीन महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई का अंतिम पड़ाव महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह फेज व्यवस्थित तरीके से लड़ा गया और हमें आजादी मिली। आजादी की लड़ाई में सभी जाति, धर्म, नस्ल, समुदाय, भाषा, संस्कृति के लोग शामिल हुए, तब आजादी मिली। पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और ठाकुर रौशन सिंह का एक साथ फांसी पर चढ़ना साझी शहादत की बड़ी मिसाल है।

इस अवसर पर कपिलदेव कृपाला ने शहीदों को याद करते हुए गीत, तेरे समान ए शहीद वीर है कहां, तेरे सपने देश के साकार हुए कहां... कविता का पाठ किया। एनुल होदा ने कहा कि जिस देश के लिए क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी उसी देश में उनके मूल्…

Read more about साझी शहादत-साझी विरासत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन;
  • 0

मधुमक्खी पालन व प्रसंस्करण से किसानों को मिलेगा स्वरोजगार;

भागलपुर | मधुमक्खी पालन एवं प्रसंस्करण विषय पर 05 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आत्मा प्रशिक्षण भवन में शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन सैद्धान्तिक एवं दो प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 182 किसान भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन किसानों को बिहपुर के मधुमक्खी पालन इकाई एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के शहद प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण भी कराया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमजद हयात बर्क, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. किरण कुमारी और डा. रामानुज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बिहपुर के प्रगतिशील किसान संजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। आत्मा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा गठित मधुमक्खी पालन सहकारी समिति के प्रर्वतक सदस्यों ने भी भाग लिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि आत्मा द्वारा पूर्व में प्रशिक्षित किसान मधु…

Read more about मधुमक्खी पालन व प्रसंस्करण से किसानों को मिलेगा स्वरोजगार;
  • 0

मवि सहोडी में एमडीएम नही बनने व ढेरों अनियमितता को ले ग्रामीणों ने दिया धरना ;

बिहपुर | मध्य विद्यालय सहोड़ी में सोमवार को एमडीएम नहीं बनने और विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एकदिवसीय धरना दिया। चेतावनी दी कि सात दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

धरने की अध्यक्षता वार्ड सदस्य अरविंद यादव व संचालन मो. कलीम ने किया। वहीं धरने में ग्रामीण ई मुरलीधर, मणिलाल यादव, बदरी  पंडित, मो. अलाउद्दीन, फुलेश्वर पंडित, रवींद्र मुनि, सीताराम पंडित, किशोर मंडल, नीरज यादव आदि ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह विद्यालय नहीं आते हैं। एमडीएम नहीं बन रहा है। शौचालय साफ नहीं है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने बताया अगर सात दिनों के अंदर व्यस्था नहीं सुधरी तो हमलोग विद्यालय में तालाबंदी करेंगे। उसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि एमडीएम 60 दिनों में 5से 6 बार ही दिया गया। चापानल खराब व शौचालय गंदा है। विद्यालय परिसर में कीचड़ भरा हुआ है। शिक्षक महज खानापूर्ति भर ही आते है। इस बाबत जब प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया मे…

Read more about मवि सहोडी में एमडीएम नही बनने व ढेरों अनियमितता को ले ग्रामीणों ने दिया धरना ;
  • 0

महाप्रबंधक ने रेशम विभाग का किया निरीक्षण;

भागलपुर। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय वर्मा ने पॉलिस्टर व रेशम विभाग समेत अन्य शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के मुख्यालय के बाहर रहने पर पॉलिस्टर में पदस्थापन व रेशम में अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत उच्चवर्गीय लिपिक प्रभु मंडल का एक दिन का वेतन रोक दिया गया।

Read more about महाप्रबंधक ने रेशम विभाग का किया निरीक्षण;
  • 0

मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानों की संख्या बढ़ेगी;

भागलपुर, | मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानों की संख्या बढ़ेगी। अभी 29 दुकानें बनायी गई है। वेंडिंग जोन में स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से दुकानें बनायी जा रही हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन बना रही एजेंसी को मायागंज में दुकानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

दरअसल, यहां काम कर रही एजेंसी ने 29 दुकानों का निर्माण करने के बाद काम बंद कर दिया है। जब नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया तो वहां और भी काफी जगह उपलब्ध पायी गई। मायागंज चौक से बरारी रोड और अस्पताल की बाउंड्री से सटाकर और भी दुकानों का निर्माण कराया जा सकता है। इसलिए नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियर को निर्देश दिया है कि मायागंज में उपलब्ध खाली जमीन पर कियॉस्क यानी दुकानों की संख्या बढ़ायी जाय। इसके बाद ही सभी दुकानों को हैंडओवर लिया जाएगा। दुकानें हैंडओवर लेने के बाद टाउन वेंडिंग कमेटी की अनुशंसा के अनुसार दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच बड़ी संख्या में लोग मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित कराने के लिए नगर निगम से संपर्क कर रहे हैं। जब तक दुका…

Read more about मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानों की संख्या बढ़ेगी;
  • 0

10 जनवरी से होगी इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा;

भागलपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 10 जनवरी से 20 जनवरी तक परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में जिले में लगभग 43 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में सिर्फ उसी परीक्षार्थी को भाग लेने की अनुमति दें, जो इंटर की जांच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हों। जिन छात्रों ने जांच परीक्षा में भाग नहीं लिया हो, या अनुत्तीर्ण हो गए हों, ऐसे छात्र का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाए। वहीं, नि:शक्त छात्रों के लिए श्रुति लेखक भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रुति लेखक के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में एक सप्ताह पूर्व आवेदन देना होगा।

Read more about 10 जनवरी से होगी इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा;
  • 0

पार्ट वन की परीक्षा आज से शुरू;

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेजे जा चुके हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी है। केंद्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराएं।

Read more about पार्ट वन की परीक्षा आज से शुरू;
  • 0

उद्घाटन मुकाबले में खरीक ने झंडापुर को 65 रनों से हराया;

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर सोमवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी-20 मुकाबले का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समाजसेवी  उत्तम कुमार, बैजनाथ झा व जनार्दन कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बैलून भी उड़ाया गया। खरीक ने 20 ओवर में 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कौशल ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में झंडापुर 129 रनों ऑल आउट हो गई। इस तरह खरीक ने 65 रनों से यह मुकाबले को जीत लिया। वहीं मैंन ऑफ द मैच खरीक के कौशल कुमार को  चुना गया। इस मुकाबले में अंपायर लालमोहन व नन्दन कुमार, स्कोरर रोहित ,आर्यन, कमेंट्री घनश्याम, राजगौरव, आसू व सोनू कर रहे थे। संचालन में आयोजक प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, रवि कुमार, सूरज, मिलन, रौशन, रितश आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Read more about उद्घाटन मुकाबले में खरीक ने झंडापुर को 65 रनों से हराया;
  • 0

फोरलेन चिली जोन के किसानों को देगा बाजार;

भागलपुर,मिर्जाचौकी से मुंगेर तक बन रही फोरलेन सड़क से जिले के चिली जोन कहलगांव पीरपैंती के मिर्च किसानों की सहूलियत बढ़ेगी। एनएच 80 की बदहाली के कारण इस इलाके के मिर्च किसानों तक देश की बड़ी मंडियों से न ज्यादा व्यापारी पहुंच रहे हैं न ही यहां के किसान बाहर की मंडियों तक अपना माल भेज पाते हैं। बिक्री की समस्या के कारण मिर्च किसानों को बेहतर कीमत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में नई फोरलेन सड़क बन जाने से वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली सहित देश की अन्य बड़ी मंडियों तक मिर्च आसानी से भेजी जा सकेगी।

पीरपैंती के किसान विभू दुबे बताते हैं कि पहले मिर्च की खेती बड़े रकबे में करते थे, लेकिन जब से एनएच की स्थिति खराब हुई है तब से बाजार की बड़ी समस्या हो गई है। कहलगांव की मिर्च सबसे ज्यादा वाराणसी की मंडी में जाती थी। सड़क खराब होने के कारण वाराणसी के व्यापारी कहलगांव आने से बचने लगे। यहां से माल भेजने में भी ट्रांसपोर्टिंग का खर्च अधिक था। इसलिए मिर्च की खेती बहुत कम कर दिए। अब कम रकबे में मिर्च उपजा रहे हैं। दूसरे मिर्च किसान सुनील मंडल बताते हैं कि सीमांचल क्षेत्र में उपजायी जा रही…

Read more about फोरलेन चिली जोन के किसानों को देगा बाजार;
  • 0

अनाज का वितरण कल तक;

भागलपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर माह के अनाज का वितरण मंगलवार तक किया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अवधि विस्तार की है। सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को समय सीमा के अंदर अनाज वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

Read more about अनाज का वितरण कल तक;
  • 0

बायपास के बैजानी गांधीधाम में निशुल्क शिक्षा पर गोष्ठी का आयोजन;

सबौर संवाददाता।बैजानी स्थित गांधी धाम में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज में निशुल्क शिक्षा दे रहे शिक्षित बुद्धिजीवी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया संगोष्ठी का अध्यक्षता अवधेश जयसवाल ने किया गया। डॉ मनोज मीता ने कहा कि 6 वर्षो से बच्चो के बीच 2 से 3 घंटे का कक्षा निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है। इस मौके पर गांधी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ मनोज नवज्योति डॉ सैयद साहब उद्दीन रोहित कश्यप सहित अन्य शिक्षा के सामाजिक कार्यकर्ता ने निशुल्क शिक्षा पर बच्चों के विकास को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Read more about बायपास के बैजानी गांधीधाम में निशुल्क शिक्षा पर गोष्ठी का आयोजन;
  • 0

वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी 20 क्रिकेट का उद्घाटन आज;

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का सोमवार को रंगारंग उद्घाटन होगा। यह जानकारी देते हुये प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल ने बताया कि चैलेंजर्स ट्रॉफी में कुल आठ टीमें भाग ले रही है। जिसमें भागलपुर, बिहपुर, खगड़िया, बेगूसराय, खरीक, झंडापुर, खैरपुर की टीमें भाग लेंगी। सोमवार को दस बजे उद्घाटन मुकाबले का आगाज होगा। उद्घाटन मुकाबला एलएलसीसी खरीक और सीसीवी झंडापुर के बीच खेला जाएगा। मुकाबले में रवि कुमार, सूरज कुमार, लालमोहन, मिलन, राज गौरव, राहुल, अंशु, रौशन व रितेश सक्रिय रहेंगे।

Read more about वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी 20 क्रिकेट का उद्घाटन आज;
  • 0

छह माह में स्मार्ट सिटी की 12 योजनाओं को पूरा करने की चुनौती;

भागलपुर। अगले छह माह में स्मार्ट सिटी की 12 योजनाओं को पूरा कराने की चुनौती है। क्योंकि 30 जून 2023 को स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि समाप्त हो जाएगी। दो दिन पहले नगर आयुक्त ने सभी योजनाओं की समीक्षा की थी और सभी इंजीनियर को निर्देश दिया था कि सभी योजनाओं को फिनिशिंग टच दिया जाय। लिहाजा अगले छह माह में स्मार्ट सिटी की योजनाओं की रफ्तार बढ़ानी होगी, वरना अब तक की जो स्थिति है उसके अनुसार सभी योजनाओं पर काम करा पाना मुश्किल लग रहा है।

स्मार्ट सिटी की अब तक चार योजनाएं पूरी हो गई और एक योजना पर काम समाप्ति की ओर है। जो योजनाएं पूरी हुई हैं उनमें सरफेस पार्किंग, नाइट शेल्टर, सोलर पैनल और हाईमास्ट लाइट की योजना है। सैंडिस कंपाउंड सौंदर्यीकरण के अधिकांश कंपोनेंट पर काम पूरा हो गया है, सिर्फ स्वीमिंग पूल का काम चल रहा है, जो अगले एक-डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा। हालांकि इस बीच सैंडिस में तैयार अन्य सुविधाओं के संचालन के लिए एजेंसी भी तय कर ली गई है। बावजूद अभी स्मार्ट सिटी की कई योजनाएं हैं जिसपर काम पूरा करना चुनौती है।

Read more about छह माह में स्मार्ट सिटी की 12 योजनाओं को पूरा करने की चुनौती;
  • 0

सैंडिस में ऑपरेशन मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी से अब होगा एग्रीमेंट;

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए चयनित एजेंसी के साथ अब एग्रीमेंट किया जाएगा। एजेंसी को पहले वर्क ऑर्डर निर्गत किया जाएगा। इसके बाद एग्रीमेंट के लिए बुलाया जाएगा। ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए दर पहले ही तय कर ली गयी है। किन सुविधओं के लिए कितना शुल्क लिया जाएगा, इस बारे में पहले अधिकारियों की एक कमेटी ने सबकुछ तय कर लिया है। अब इसी के आधार पर एजेंसी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम करेगी। एजेंसी को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए कितने कर्मचारियों को रखना है और प्रतिदिन उन कर्मचारियों का क्या काम होगा, इस बारे में एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा। एग्रीमेंट कमेटी के द्वारा निर्धारित एसओपी के आधार पर किया जाएगा। सैंडिस के मामले में हाईकोर्ट में सुनवायी चल रही थी, इसलिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट रुका हुआ था। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है और ऑर्डर की कॉपी भी आ गई है। लिहाजा इस काम में अब तेजी आएगी।

Read more about सैंडिस में ऑपरेशन मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी से अब होगा एग्रीमेंट;
  • 0

नए साल में शहरवासियों को मिलेगी सैंडिस की तमाम सुविधाएं;

भागलपुर,सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना से तैयार सुविधाएं जल्द ही शहरवासियों को मिलने लगेंगी। सैंडिस मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका निष्पादित हो जाने के बाद इसके संचालन के लिए चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक हाईकोर्ट में सुनवाई चलने के कारण ही नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में हाथ पांव समेट रखा था, लेकिन अब हाईकोर्ट में याचिका निष्पादित हो गई है। नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कहा है कि नए साल में शहरवासियों को सैंडिस की तमाम सुविधाएं मिलने लगेंगी।

सैंडिस कंपाउंड में तैयार सुविधाओं के संचालन के लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से एजेंसी का चयन किया गया था। संचालन के लिए बकायदा एसओपी भी बनाया गया था जिसमें अलग-अलग सुविधाओं के लिए शुल्क भी तय किया गया है। किड्स प्ले एरिया, क्लीवलैंड मेमोरियल, ओपेन एयर थियेटर, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, जिम और पार्किंग की सुविधा शुल्क के साथ मिलेगी। ट्वायलेट ब्लॉक, सैंडिस में प्रवेश, मार्निंग वॉक आदि की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। कैफेटेरिया में एजेंसी के मेन्यू के अनुसार खाद्य एवं पेय पदार्थ मिलेगा। …

Read more about नए साल में शहरवासियों को मिलेगी सैंडिस की तमाम सुविधाएं;
  • 0