बेगूसराय, माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट - नवाचारी शिक्षाशास्त्र में वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर बना। 19 दिसंबर को एससीईआरटी पटना द्वारा जारी जिलावार रैकिंग में बेगूसराय ने 7464 वीडियो अपलोड किया। जबकि दूसरे नंबर पर गया 6805, भोजपुर 5068, कटिहार 4870 व वैशाली जिले ने 4355 वीडियो अपलोड कर पांचवें स्थान पर रहा। 33 वीडियो अपलोड कर खगड़िया जिला सबसे निचले स्थान पर रहा।
समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व व डीईओ शर्मिला राय के सफल निर्देशन पर वीडियो अपलोडिंग में स्टेट टॉपर बनना जिले के शिक्षा विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बिहार राज्य में सबसे अधिक वीडियो अपलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त कर दिखाया है कि यह सामूहिक प्रयास का ही प्रतिफल है। स्टेट टॉपर बनने पर स्थापना डीपीओ रविंद्र साहु, पीएम पोषण योजना के डीपीओ चंदन कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, सेंटजोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, देशरत्न पब्लिक स्कूल के न…