दीपावली को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। एसडीओ मधुकांत ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में चौबीसो घंटे कार्यरत रहेगी। नियंत्रण कक्ष में शिफ्ट वाइज कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सीसीटीवी से होगी काली प्रतिमा विसर्जन की निगरानी;
दिवाली, काली पूजा और प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। विसर्जन जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहरी क्षेत्र में 18 स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा। जिले में 414 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। धार्मिक स्थलों के पास अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जिले में 104 स्थानों को संवेदनशील चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी है।
दिवाली और काली पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम, एसएसपी और नवगछिया एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। भागलपुर सदर अनुमंडल में 239, कहलगांव में 103 और नवगछिया अनुमंडल में 72 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। सभी थानाध्यक्षों को धार्मिक संस्थानों की गतिविधियों, असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वाले अपराधियों और साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने वाले संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का अफवाह फैलाने पर तत्काल उसका खंडन करने को कहा गया है। जुलूस मार्ग में परिवर्तन करने पर एसडीओ, डीएसपी और थानाध्…
राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में ढोलबज्जा के रविश का चयन;
नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के छोटी भगवानपुर गांव निवासी अजय मंडल के 18 वर्षीय पुत्र रविश कुमार का चयन बिहार राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है। रवीश कुमार इसके पहले जिला स्तरीय कई कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। रविश कुमार ने छपरा के रामजयपाल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय दिवंगत सांसद हीरालाल राय मेमोरियल राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में परचम लहराया। रविश कुमार का राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित होने पर ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, रविश कुमार के शिक्षक मनोज कुमार मतीष, कुमार रामानंद सागर सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
150 वर्ष पुरानी है अभिया की वैष्णवी काली मंदिर;
गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट पर स्थित काली मैया 150 साल पुरानी है। यहाँ मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सैकडों वर्षों से काली मइया का फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था, लेकिन 1934 ईस्वी में गंगा कटाव होने के कारण मेढ़ को अभिया गांव में स्थापित किया गया। पुराने मंदिर की लकड़ी के बने समानों को बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नए मंदिर का गांव में निर्माण किया किया गया है। उसी समय से अभिया गांव में वैष्णवी काली मइया की पूजा होने लगी।मंदिर के स्वायत सह पुजारी चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णवी काली बहुत ही शक्तिशाली हैं। यहां माता के सभी स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। दीपावली की रात ही मइया का पट खुल जाता है। गांव में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले मइया के दरवाजे पर माथा टेकने ग्रामीण आते हैं।
मेला के अध्यक्ष पंच लाल मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली हैं। यहां पर जो भी लोग मइया से मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। कई जिलों से यहां मइया का दर्शन करने के ल…
तीनटंगा में कटाव रोकने में उदासीनता के खिलाफ अनुमण्डल कार्यालय में धरना;
रंगरा प्रखण्ड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे भीषण कटाव को रोकने, कटाव पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने और कटाव पीड़ित विस्थापित को भूमि उपलब्ध कराने सहित रिंग बांध के निर्माण की मांग को लेकर नवगछिया जिला भाजपा के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के सामने किया गया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने किया। धरना-प्रदर्शन में तीनटंगा ज्ञानी दास टोला की सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा को रखा और जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की।
धरना में शामिल लोगों ने कहा कि हमलोगों की मांगों पर जल्द विचार नहीं हुआ तो पन्द्रह दिन बाद फिर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। धरना में मुख्य रूप से शामिल पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि कटाव पीड़ितों की आवाज उठाने के लिए भाजपा हर वक्त तैयार है। जबतक कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर नहीं चलाया जाएगा, भाजपा धरना प्रदर्शन करती रहेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि अभी तक कटाव पीड़ितों को किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं मिलना दर्शाता है कि बिहार सरका…
सबौर के इंग्लिश में 200 वर्षों से तांत्रिक विधि से होती है मां वैष्णो काली की पूजा;
प्रखंड के इंग्लिश गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता काली का पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां भक्तों की काफी भीड़ लगती है यहां माता वैष्णो काली के मंदिर में बकरे की बलि नहीं दी जाती बल्कि भतुआ की बलि चढ़ाई जाती है। मंदिर के पुजारी मधुकर कुमार उर्फ लाला ने बताया की विगत 200 वर्षों से यहां माता काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है पूजा के साथ साथ मेले का आयोजन किया जाता है समिति के प्रबंधक निरंजन यादव अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि शुरुआत में मंदिर वर्तमान स्थिति से एक किलोमीटर पश्चिम में था जहां बम काली के रूप में मां की पूजा की जाती थी और पूजा के तौर पर बकरे की बलि दी जाती थी मान्यता है कि जमींदार स्व. काली प्रसाद गोप के सपने में मां आईं, और उन्होंने अपनी जमीन दान देकर मां के मंदिर का निर्माण कराया था।जिसके पश्चात माता काली का पूजा वैष्णो काली के रूप में किया जाने लगा जिसमें पूजा के तौर पर भतुआ की बलि दी जाती है। मेले में मुख्य रूप से महासचिव रणधीर यादव, राकेश आदि तथा सभी ग्रामीणों का सहयोग रहता है।
गोड्डा-टाटानगर उद्घाटन एक्सप्रेस आज चलेगी, नियमित सेवा 25 से;
गोड्डा से टाटानगर के लिए उद्घाटन एक्सप्रेस आज यानी शनिवार को चलेगी। बुधवार को डीआरएम ने गोड्डा स्टेशन पर नई ट्रेन के लिए साधन संसाधनों का भी जायजा लिया था। भागलपुर के रास्ते टाटानगर-गोड्डा के बीच नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी। नियमित परिचालन के लिए तिथि और समय सारिणी की घोषणा कर दी गई है।
ट्रेन संख्या 18185-18186 गोड्डा-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस उद्घाटन एक्सप्रेस बनकर 22 अक्तूबर को अलग नंबर से चलेगी। उद्घाटन के दिन ट्रेन संख्या 03410 गोड्डा-टाटा ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गोड्डा से दोपहर 1.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह साप्ताहिक ट्रेन गोड्डा से हर मंगलवार दोपहर 12.40 बजे और हर सोमवार दिन में 1.40 बजे टाटा से प्रस्थान करेगी। ट्रेन पोरैयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद पहुंचेगी। वहां से रात 1.20 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से बोकारो, मुरी होते हुए सुबह 6.45 बजे टाटा पहुंचेगी। ट्रेन टाटानगर से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और गोड्डा सुबह 7.20 बजे…
अब टीएमबीयू नगर निगम से भैरवा तालाब पर मांगेगा ज्यादा हिस्सेदारी
भैरवा तालाब के तैयार हो जाने के बाद उससे होने वाले आय का अधिकाधिक हिस्सा टीएमबीयू लेगा। इसको लेकर विवि में कमेटी बनाई जायेगी और यह कमेटी ही नगर निगम से भी बातचीत कर अपनी हिस्सेदारी को तय करेगा।
जानकारी हो कि भैरवा तालाब को लेकर विवि द्वारा पहले कमेटी बनाई गई थी, लेकिन उस कमेटी के अधिकतर सदस्य अभी कार्यरत नहीं हैं, ताकि वह भैरवा तालाब के संबंध में कोई निर्णय ले सकें। इसलिये पिछले दिनों हुई वित्त कमेटी की बैठक में कहा गया कि एक बार फिर से इसके लिये नई कमेटी गठित की जायेगी जो भैरवा तालाब से जुड़े मुद्दों पर कार्य करेगी। बैठक में कहा गया कि भैरवा तालाब की जमीन विश्वविद्यालय की है। इससे पहले भी विवि को टेंडर का सौ फीसदी आय होता था। भविष्य में भी इस आय को सुनिश्चित किया जायेगा। कमेटी नगर निगम से इस विषय में बात करेगा। भैरवा तालाब की जमीन पर होने वाला काम पूरा होने के बाद विवि इसका अधिकाधिक हिस्सा नगर निगम से लेगा। बैठक में कहा गया कि इसमें प्रयास होना चाहिये कि यहां से होने वाले आय का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा विवि को प्राप्त हो।
पहले मछली से होती थी आय
…लाइसेंस नहीं, पटाखा बेचने की शर्तें जारी ;
दीपावली में मात्र 48 घंटे शेष हैं। दीपोत्सव पर पटाखा फोड़कर खुशियां मनाने की परंपरा पुरानी है। लेकिन इस बार पटाखा के लिए लोगों को शायद लालायित रहना पड़े। कारण, अब तक जिले के किसी थोक व फुटकर विक्रेताओं को पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं दिया गया है। गोया, पटाखा बेचने की एडवाइजरी (निर्देश) जारी कर दी गई है। स्थिति यह है कि खुदरा लाइसेंस लेने के लिए इतने क्लॉज लगाए गए हैं कि शनिवार दिनभर उसे पूरा करने में ही दुकानदारों का बीत जाएगा। थोक को लाइसेंस नहीं मिला है। वे कहां से माल मंगाएंगे, यह भी तय नहीं हो सका है।
बहरहाल, शुक्रवार दोपहर डीएम ने दीपावली पर पटाखा की खुदरा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस देने का अधिकार सभी एसडीओ को दिया। इसके लिए 17 शर्तें लगाई गई है। डीएम ने कहा कि दीपावली पर सिर्फ हरित पटाखा ही बिकेंगे। 125 डेसिबल से कम आवाज और कम धुआं उत्सर्जित करने वाले पटाखे ही हरित की श्रेणी में आता है। डीएम ने कहा कि पटाखों का उपयोग रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही किया जाना है। शांति क्षेत्र में शामिल अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, कोर्ट, जैविक उद्यान परिसर आदि के 100 मीटर के द…
सुखाड़ को लेकर हुई अनुश्रवण समिति की बैठक हंगामेदार रही;
कहलगांव प्रखंड के 28 पंचायतों में से 19 पंचायत को सुखाड़ घोषित किया गया है। गुरुवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन सुखाड़ को लेकर प्रखंड अनुश्रवण समिति सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य जनार्दन आजाद,उप प्रमुख चांदनी देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर चौधरी मौजूद रहे। बैठक शुरू होते ही प्रखंड के सुखाड़ घोषित नहीं होने वाले पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य हंगामा करने लगे। कहा कि वीरबन्ना पंचायत के वीरबन्ना और श्यामपुर पंचायत के दो वाडों को सुखाड़ घोषित नहीं किया गया। प्रतिनिधियों का कहना था कि पूरे पंचायत में वर्षा नहीं हुई लेकिन उक्त वार्ड में वर्षा हुई यह कैसे हो सकता है। बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रखंड प्रमुख और विधायक के समझाने पर प्रतिनिधि शांत हुए। विधायक ने कहा देश में सबसे बड़ी समस्या किसानों की समस्या है। जो पंचायत छूट गया अपनी बात रखें। बाढ़ सुखाड़ की उचित मुआवजा दिलाई जाएगी।
नौ कुंडीय शक्ति महायज्ञ के लिए झंडारोहन किया;
प्रखंड के झुरकुसीया गांव में नौ कुंडीय नौ दिवसीय शक्ति महायज्ञ को लेकर बाल संत त्यागी जी के नेतृत्व में पूजा पाठ के साथ भव्य ध्वजा गाड़ा गया।त्यागी बाबा ने बताया की यज्ञ का शुभारंभ 9 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।यह उनके द्वारा कराया जा रहा 144 वां यज्ञ है।यज्ञ में श्रीमद भागवत कथा का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर ईश्वर सिंह, राम इकबाल सिंह, पवन सिंह, हरिद्वार सिंह, महेश साह, पप्पू पोद्दार, लखीचंद महतो, पंकज, संतोष सिंह सहित बाल भक्त मंडली युवा मंडली एवम वृद्ध मंडली के सदस्य भी उपस्थित थे।
इंग्लिश चिचरोंन दियारा जाने वाली गंगा नदी के जलस्तर में वृद्वि,संपर्क भंग ;
सुल्तानगंज प्रखंड के इंग्लिश चिचरौंन पंचायत से दियारा जाने वाले रास्ते पर पानी पूरी तरह फैल गया है। जिससे एनएच 80 से दियारा का संपर्क भंग हो गया। जिससे किसान से लेकर मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगा नदी में पानी के बढ़ने से दियारा जाने के लिए लोग तैर कर या फिर छोटी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी किसानों व पशुपालकों को हो रही है। वहीं चानन बहियार के पानी में वृद्धि से आसपास के गांव में पानी प्रवेश कर गया। जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण लोग चिंतित हैं।
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का शुभारंभ;
अनुमंडल अस्पताल परिसर में गुरुवार को दीदी की रसोई का शुभारंभ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने फीता काटकर किया। जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट रसोई का लुत्फ भी उठाया। उद्घाटन के मौके पर जीविका के पंकज कुमार, आदित्य कुमार अनुमंडल अस्पताल के मनोहर कुमार, रघुवंश कुमार, गौरव अंबस्ट, किशोर केवट और विकास कुमार आदि मौजूद थे। डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि दीदी की रसोई लेबर रूम में भी उपलब्ध होगा।
पीरपैंती के सरकारी विद्यालयों में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन;
पीरपैंती निज प्रतिनिधि
प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए चल रहे चहक कार्यक्रम के तहत अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पहली कक्षा नामांकित किए गए छात्र छात्राओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। अभिभावकों एवम शिक्षकों ने इस पर गहन विचार विमर्श किया।सुझाव सलाह भी किए। अभिभावकों ने कहा की इस तरह की संगोष्ठी होने से हमें भी काफी कुछ जानकारी मिलेगी।
खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग में खेलेगी भागलपुर की नजराना नाज;
पहला खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग एवं रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो अपने-अपने जोन में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीते हैं। इसमें भागलपुर से भी एक खिलाड़ी नजराना नाज भी शामिल होंगी।
चारों जोन को मिलाकर 8 खिलाड़ी एवं नेशनल मैच में टॉप 8 पोजीशन पर रहने वाले यानी कुल एक कटेगरी में 16 खिलाड़ी भाग लेंगे और अपना दांव आजमाएंगे। ईस्ट जोन लीग मैच में 11 राज्यों के महिला खिलाड़ी ने भाग लिया था। इसमें बिहार टीम की ओर से 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। भागलपुर जिले की नजराना नाज ने कैडेट कटेगरी प्लस 70 किलोभार में एवं जूनियर कटेगरी प्लस 78 किलो वर्गभार में गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया था। पूरे बिहार से सिर्फ भागलपुर जिले की नजराना नाज जो चुनिहारी टोला स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट भागलपुर में जूडो का अभ्यास करती हैं, का चयन पहला खेलो इंडिया जुडो वूमेन लीग एवं नेशनल रैंकिंग में हुआ है। बुधवार वह को दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस खुशी के मौके पर बिहार राज्य जूडो संघ के महा…
कहलगांव में गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा। किसानों के धान के खेत में घुसा बाढ़;
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार की सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.73 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त के साथ बुधवार रात 10:00 बजे तक 31.78 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है । हालांकि केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार को गंगा के जलस्तर में घटित होने की संभावना व्यक्त की गई है। कहलगांव में गंगा का डेंजर लेवल 31.09 मीटर है।
जहां एक ओर किसान सुखाड़ से परेशान हैं वही धनौरा, गोहर ,कटोरिया, चायटोला,के क्षेत्रों में किसानों ने पटवन की सहायता से खेती किया था। तीन बार गंगा के उफनाई बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दिया ।सूखे की वजह से ऊपरी हिस्से में भी नमी नहीं है। धनौरा किसान के प्रभाकर सिंह, शिव शंकर,जैनुल इस्लाम, मोo बटोरन मोo यासीन, अमर प्रताप सिंह,सुभाष सिंह,गोहर के हरेंद्र कुमार सिंह आदि ने बताया कि किसी तरह पटवन करके धान की खेती किए गए थे। हम लोगों के कई एकड़ फसल पूर्व के दो बार आ…
एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान;
कहलगांव के विभिन्न गंगा घाटो पर एनसीसी के कर्नल राजवीर सिंह के नेतृत्व में कर्नल पीके चटर्जी तथा सूबेदार मेजर जगदाले प्रकाश एवं गणपत सिंह उच्च विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर मो. आरिफ हुसैन की मौजूदगी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे 23 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत गणपत सिंह उच्च विद्यालय एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा गंगा घाट पर जहां-तहां फैली बोतल, प्लास्टिक का कचरा, गंदगी की साफ-सफाई की गई। कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के तहत घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया।
6.8 अरब घाटे का बजट वित्त कमेटी ने किया पास;
टीएमबीयू की वित्त कमेटी ने छह अरब 85 करोड़ के घाटे का बजट पास कर दिया है। बुधवार को वीसी प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट पास किया गया। इसे अब सिंडिकेट और सीनेट में रखा जाएगा। बैठक में यह मामला रखा गया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर में ही बजट मांगा है और अब तक इसे वित्त समिति में भी नहीं लाया गया था, जिस पर सदस्यों ने इसे पास कर आगे की प्रक्रिया करने को कहा। माना जा रहा है कि अगले महीने सिंडिकेट और सीनेट की बैठक भी होगी। वित्त समिति ने पूर्व वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता के समय हुई कॉपी खरीद के लिए संबंधित एजेंसी को भुगतान करने की सहमति दी। सदस्यों ने कहा कि विवि ने कॉपी खरीदी है तो भुगतान करना चाहिए। कॉपी देने वाली एजेंसी ने भुगतान नहीं होने पर कोर्ट जाने का नोटिस दिया है। नीलिमा गुप्ता के समय एजेंसी से बिना टेंडर के 9 रुपए से ज्यादा दर पर कॉपी की खरीद हुई थी लेकिन बाद में एफए ने टेंडर कराया तो कॉपी की दर तीन रुपए से थोड़ी अधिक पड़ी थी। पुरानी कॉपियों को भी बेचने पर सहमति बनी और तय हुआ कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जाए।
दरबान से सहायक प्राध्यापक बने डॉ. कमल किशोर को मिला नियुक्ति पत्र;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के आंबेडकर विचार विभाग के दरबान डॉ. कमल किशोर मंडल आखिरकार अपने ही विभाग में सहायक प्राध्यापक बने गये। इस संबंध में बुधवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर कुलसचिव गिरिजेश नंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया।
डॉ. कमल किशोर मंडल की उपलब्धि को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होने वाली इस खबर को कुलपति ने हाथोंहाथ लिया और कहा था कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। भागलपुर लौटने के बाद बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। डॉ. कमल गुरुवार को विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में योगदान देंगे।
जानकारी हो कि कमल किशोर मंडल आंबेडकर विचार विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। वह वहां दरबान के रूप में कार्यरत रहते हुये पीजी और पीएचडी की। बाद में उसी विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में बिहार राज्य विवि सेवा आयोग से चुनकर आये। लेकिन उनकी काउंसिलिंग के पहले ही उनपर तत्कालीन रजिस्ट्रार ने यह कहकर रोक लगा दी कि उन्होंने विभाग में कार्य करते हुये पीजी और पीएचडी कैसे कर लिया।…
नशा मुक्ति दौड़ सैँडिस कंपाउंड में 6 को;
भागलपुर। आगामी 6 नवंबर को सैंडिस कंपाउंड में नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें 16 साल से कम व ऊपर उम्र की बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगी। दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान वाले को तीन हजार और तृतीय स्थान वाले को दो हजार रुपये दी जाएगी। चौथे से दसवें स्थान वाले को एक-एक हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें तमाम संबंधित विभाग के अधिकारी व खेल संगठनों के लोग मौजूद रहे।
अपर इंडिया एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें चलाने की मांग;
अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृगेंद्र कुमार ठाकुर एवं राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता अशोक कुमार झा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर अपर इंडिया एक्सप्रेस, राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर व सहरसा भागलपुर पैसेंजर को पुनः चालू करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि अपर इंडिया व राजगीर हावड़ा अंग्रेजों के जमाने की गाड़ी है। साथ ही दोनों गाड़ी सामान्य यात्रियों के लिए हावड़ा व सियालदह वाराणसी के लिए सुलभ थी। सहरसा पैसेंजर कोशी क्षेत्र की एकमात्र सम्पर्क गाड़ी है। भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई के सांसदों व इन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले विधायकों को भी इस संबंध में प्रयासरत रहने की अपील अलग-अलग पत्रों से की गयी है। साथ ही रेल मंत्री से अकबरनगर स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, रेलवे ओवरब्रिज, दो नए प्लेटफार्म, क्वार्टर का निर्माण, राजेंद्र नगर बांका, कविगुरु, फरक्का, गोड्डा-रांची, गोड्डा-टाटानगर, भागलपुर जयनगर, गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।