भागलपुर। भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बुधवार को दोवहर तीन बजे वीर शहीदों की याद में तिरंगा निशान यात्रा निकाला जायेगा। अध्यक्ष लालू शर्मा ने बताया कि गोशाला से यह यात्रा शहरी क्षेत्र में निकाला जायेगा। इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा लगाने के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया जायेगा।
अकबरनगर में 12 घंटे गुल रही बिजली गुल, दर्जनों गांव में अंधेरा ;
थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में इन दिनों नियमित बिजली नहीं मिलने से पेयजल की समस्या हो रही है। रोजाना कहीं तार गिरने कहीं फॉल्ट का कारण बता घंटों बिजली काटी जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो चौबीस घंटे में मुश्किल से 10-12 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग पीने के पानी के लिए परेशान रह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण चंदन सिंह, राहुल वत्स, संबित, प्रिंस, रूपेश, संतोष आदि ने कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओ को बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जेई मंजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर बिजली काटी गई थी।
सुल्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना 13 को;
भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज की बैठक नई दुर्गा स्थान के प्रांगण मे नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी की अध्यक्षता में बुधवार को की गई। बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर गौर करते हुए एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर नीतीश कुमार की निंदा की गई। 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय सुल्तानगंज में पार्टी के निर्देशानुसार नीतीश कुमार के खिलाप धरना दिया जाएगा। बैठक में अरूण कुमार चौधरी, संजय चौधरी, अलका चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
68 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच;
रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच किए जाने के साथ उन्हें परामर्श दी गई। रेफरल अस्पताल कर्मी के अनुसार बुधवार को आयोजित शिविर में 68 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित आठ तरह की जांच की गई।
मोहर्रम – प्रतियोगिता में वनसप्ति गांव प्रथम, वनसप्ति के दस्तगीर प्रतियोगिता में अव्वल।
कहलगांव प्रखंड के बरेनी गांव में मुर्हरम के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के इलाका के आधा दर्जन अखाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न अखाड़ों के खलीफा के साथ खिलाडियों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। लाठी खेल, भाला, बरछा, तलवार, बाना, सैफ, गतका, बनेठी, काता आदि से अपने करतब दिखाकर दिखाये। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर निर्णय देते हुए खेल के अनुसार प्रथम पुरस्कार वनसप्ति गांव की टीम को दिया गया। वनसप्ति के मो. दस्तगीर प्रतियोगिता में अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर रौशनपुर की टीम और तीसरा पुरस्कार प्यालापुर की टीम रही। खिलाड़ियों को एसडीओ मधुकांत, जिप सदस्या रींकी कुमारी एवं प्रवीण कुमार राणा द्वारा पुरस्कार दिया गया।
दिवंगत जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग;
लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात गौरीपुर निवासी दिवंगत आर्मी के सूबेदार निरंजन चौधरी (50) को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। करीब 10 बजे जैसे ही दिवंगत सूबेदार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीद निरंजन चौधरी अमर रहे आदि के गगनभेदी नारों से इलाका गूंजने लगा। उनके अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे सूबेदार निरंजन चौधरी की मौत इलाज के दौरान गुवाहाटी सेना अस्पताल में हो गई थी। 31 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहाड़ी पर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से तबीयत बिगड़ गयी थी। उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में 8 अगस्त को उनकी मौत हो गयी थी। मंगलवार को गुवाहाटी से सूबेदार हरेंद्र कुमार और हवलदार नीलेश कुमार एवं बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर से आये सेना के सात जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी। वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी सलामी दी। जवान अपने पीछे पत्नी नूतन देवी व 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को छोड़ गये। जवान की अंतिम यात्रा में पंसस प्रतिनिधि राजीव…
खरीक : तिरंगा के साथ निकाला गया ताजिया जुलूस;
नवगछिया। खरीक प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुवगंज, नागरटोला, खरीक बाजार, कड़हरू, पूर्वी व पश्चिमी घरारी समेत विभिन्न गांवों से सुबह और शाम में मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा तिरंगा के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद…या हुसैन समेत अन्य नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। युवाओं के हाथों में निशान के साथ लहराता तिरंगा देखते बन रहा था। सभी जुलूस में शामिल युवाओं की टीम जगह-जगह खेल-प्रदर्शन करते हुए खरीक बाजार स्थित गोल चौक पहुंचा। जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ। इसके बाद बारी-बारी से सभी जुलूस अपने-अपने गांव-गांव लौटे। देर शाम पहलाम के लिए पुनः गांव से जुलूस निकालकर गोल चौक पहुंचे। जहां देर रात पहलाम के लिए करबला जाने का सिलसिला जारी था। वहीं मुहर्रम कमेटी की ओर से मो. नजाकत अंसारी, नेमत अंसारी, कमरूज्जमा अंसारी थे। नवगछिया एसपी एसके सरोज, एसडीओ यतेन्द्र पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य अफसरों ने भी जुलूस का जायजा लिया और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखा।
भुडिया का पगला ताजिया सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक;
सन्हौला थाना परिसर के मुहर्रम मेला में सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं रही। कोरोना के कारण तीन साल के बाद मुहर्रम का मेला लगा। थाना परिसर में क्षेत्र के दो दर्जन गांव के लोगों का गोल अपना-अपना निशान लेकर गाजा-बाजा के साथ आए। युवकों ने लाठी, भाला, तलवार और बाना खेला और शारीरिक कला का भी प्रदर्शन किया। मेला में तिरंगा झंडा भी दिखा जो यह दर्शाता था कि हमें अपने देश पर गर्व है। भुडिया का पगला ताजिया आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस ताजिया के निर्माण से कंधा देने तक दोनों सम्प्रदायों का सहयोग रहता है। अपनी मंगल कामना के लिए दोनों सम्प्रदाय के लोग पगला ताजिया के आगे माथा टेकते हैं। इस कारण पगला ताजिया सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।
बिहपुर में देर रात पहलाम के लिए ताजिया के साथ कर्बला मैदान पहुंचे अखाड़े;
बिहपुर। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मंगलवार को पूरे पारम्परिक श्रद्धा व आस्था के साथ एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहरर्म का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का भी प्रदर्शन किया। वहीं मुहर्रम वायसी कमेटी व प्रशासन द्वारा मुहरर्म के शांतिपूर्ण पहलाम के लिये मंगलवार की देर रात सक्रिय भागेदारी रही। ताजिया व जुलूस बिहपुर कर्बला मैदान की और पहलाम के लिये देर रात तक पहुंचते रहे। इस दौरान वायसी मुहरर्म कमिटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी, सदर मोहम्मद इरफान आलम, जिप सदस्य मोइन राइन, उपप्रमुख एनामुल समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व अन्य लोग सक्रिय रहे।
पीरपैंती में मुहर्रम का पहलाम शांतिपूर्वक संपन्न;
पीरपैंती। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम का पहलाम देर शाम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह सभी जगहों से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निशान के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस में शामिल लोगों ने नगर भ्रमण किया तथा जगह-जगह लाठी, भाला, तलवार आदि से विभिन्न करतबों का प्रदर्शन किया। इसके बाद मंजिल पर पहुंचे तथा वहां पहलाम किया गया। पर्व को लेकर दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। पीरपैंती बाजार में मुखिया अरविंद साह ने भी जमकर लाठियां भांजी। अखाड़ा जुलूस को ले पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी थी।
85 फीट लंबा 12 मंजिल का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र
राजगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां पहलाम तो मंगलवार को हो गया। परंतु मेला बुधवार को लगता है। जिसका आनंद लेने बड़ी दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। यहां ताजिया इस बार 85 फीट लंबा 12 मंजिल का बनाया गया है। बनाने वाले कारीगर पोठिया बाजार कटिहार के मो. शाहजहां ने बताया की इसमें डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए। बुधवार की रात्रि यहां भव्य कव्वाली…
आठ करोड़ की लागत से उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास का होगा निर्माण: शाहनवाज;
भागलपुर में बुनकरों के लिए उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास का निर्माण होगा। करीब आठ करोड़ से इसका निर्माण होगा। सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भागलपुर उद्योग का पुराना गढ़ है और यहां चाहे बुनकर हों या अन्य उद्योग से जुड़े उद्यमी। उन्हें नई तकनीक से लेकर उद्योग को और अच्छे से चलाने की समझ विकसित करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की जरूरत होती है। भागलपुर में बनने वाला उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास भवन इस जरूरत को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि सात अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिस मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना का ऐलान हुआ है, उससे तो भागलपुर के साथ राज्य के सभी बुनकरों को लाभ मिलेगा। भागलपुर उद्योग में नई पहचान हासिल करे, इसके लिए वो निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं और आगे भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि भागलपुर में स्पिनिंग मिल के परिसर में प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ करीब 15 करोड़ रुपए के प्रीफैब्रिकेटेड शेड के लिए टेंडर निकल चुका है। इसके अलावा भागलपुर व बांका के तीन जगहों पर हैंडलूम क…
हाजियों का जत्था पहुंचा भागलपुर, कैंप लगा कर किया स्वागत;
गया हावड़ा एवं सुपर ट्रेन से 50 हाजी का एक जत्था अहले सुबह भागलपुर स्टेशन पहुंच गया। इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण बोर्ड एवं नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से इस्ताकबालिया कैंप भी स्टेशन परिसर में लगाया गया। जिसमें हाजियों के स्वागत के लिए ठंडे पानी एवं चाय का भी इंतजाम किया गया। हाजियों के सामान वगैरह को इस्ताकबालिया कैंप के लोगों ने ट्रेन से उतार कर एक जगह इकट्ठा करते हुए रिजर्व सवारी पर सभी सामानों को अच्छी तरह सेट कर हाजियों को अपने-अपने घर को रवाना किया गया। इस मौके पर आने वाले हाजियों में सैयद बिलाल अशरफ ने सभी को इकट्ठा कर सभी के लिए इज्तमाई दुआ की। हाजियों में मुख्य रूप से हबीब मुर्शिद खान भीखनपुर, अबू सुफियान उर्फ सोनू राजपुर, दाऊद हसन बरहपुरा, अकदम सिद्दीकी शाहजंगी, अनजर हुसैन कुरुडीह, सिद्दीक उर्फ बबलू खीरीबांध, पूर्व मुखिया निशात आरा, सिराज तेतरिया, मौलाना रुस्तम अली कुरमा हाट, इरफान नारायणपुर, नौशाद, इमाम इस्लामनगर मस्जिद आदि तशरीफ लाए। इस्तकबलिया कमेटी की ओर से मौलाना जाहिद हालिमी, मंजर आलम एडवोकेट, समाजसेवी असद इकबाल रूमी, आसिफ, मौलाना मुजीब उर्रहमान, कलीम आद…
विश्व आदिवासी दिवस पर आज शोभा यात्रा;
भागलपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को तिलकामांझी (मुर्मू) आदिवासी सुसार बैसी द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष राजेश हेम्ब्रम, शिवनारायण किस्कू, शुकदेव किस्कू, अजय मरांडी, मोतीलाल हेम्ब्रम आदि ने बताया कि सुबह 9 बजे शहीद स्थित तिलकामांझी चौक से निकलेगी। जो कचहरी चौक, मनाली चौक होते हुए पुन: तिलकामांझी चौक पर समाप्त हो जाएगी।
भाजपा आज महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलायेगी
हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। नौ अगस्त को शहरी क्षेत्र में 11 महापुरूषों की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। 11अगस्त को तरंगा यात्रा और 12 अगस्त को प्रभातफेरी निकाला जाएगा।
तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर बैठक
14 अगस्त को निकाली जाने वाली अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा की तैयारी की समीक्षा करने के लिए आयोजन समिति की बैठक सोमवार को राजीव कांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद , प्रशांत विक्रम , शिशुपाल भारती ,कमल जयसवाल , देवाशीष बनर्जी , प्रो ऐजाज अली रोज, रमा शंकर सिंह , मंजीत केनवार ,मनोज पंडित,श्वेता भारती आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि भगलपुरवासियों में अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को लेक…
भुस्टा-भूटा समन्वय समिति का विश्वविद्यालय में छठे दिन भी जारी रहा धरना;
भुस्टा-भूटा समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रभारी कुलपति हनुमान प्रसाद पाण्डेय को हटाने की एक सूत्री मांग को लेकर सोमवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। आन्दोलन में भुस्टा अध्यक्ष प्रो. डीएन राय, भूटा अध्यक्ष प्रो. मिहिर मोहन मिश्र, भुस्टा महासचिव प्रो. जगधर मंडल, भूटा महासचिव प्रो. पवन कुमार सिंह, डा. चन्द्र लोक भारती, डा. केके मंडल, डा. अशोक ठाकुर, डा. मुश्फिक आलम, प्रो. विजेन्द्र कुमार, डा. कंचन प्रसाद, डा. मनोरमा सिंह, डा. उमेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे। धरना में विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह उपस्थित होकर शिक्षकों के एक सूत्री मांग का समर्थन किया। शिक्षक संगठन द्वारा विधान पार्षद को एक ज्ञापन सौंपा गया कि वे अविलंब शिक्षकों की मांग को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं महामहिम स्तर पर रखकर विश्वविद्यालय को अराजकता से मुक्त कराने में मदद करें।
सैंडिस मैदान में आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन;
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सैंडिस मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। वे 8.50 बजे मैदान में आएंगे और 8.55 बजे ग्राउंड में परेड का निरीक्षण करेंगे। यहां से झंडोत्तोलन के बाद 9.30 बजे आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे। सामान्य शाखा ने प्रमुख कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया है। डीएम आवास पर 8 बजे, डीआईजी कार्यालय में 9.45 बजे, समाहरणालय में 10 बजे, एसडीओ ऑफिस में 10.10 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10.30 बजे, होमगार्ड कार्यालय में 10.45 बजे, पुलिस लाइन में 11 बजे और महादलित टोला में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
14 महापुरुषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी, लाजपत पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कचहरी चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, नाथनगर में सरदार भगत सिंह, शहीद चौक घंटाघर पर सरदार भगत सिंह, स्टेशन चौक पर डॉ. बीआर आंबेडकर, सदर अस्पताल कैंपस में जयप्रकाश नारायण, भीखनपुर गुमटी-2 पर त्रिमूर्ति, परिसदन में डॉ…
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन क्विज;
भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब में रविवार को ऑनलाइन क्विज हुआ। जिसमें कुल 7 खिलाड़ी शामिल हुए। इस स्कॉलरशिप में जिन खिलाड़ियों का 80 से ऊपर की रैंक है उसको 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। जिन खिलाड़ियों का 60 से ऊपर का है, उनको 500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। शामिल खिलाड़ियों में सादगी का 100%, रिया का 84%, मुस्कान खान 72%, सिमरन 68%, आफरीन खातून 64%, रेशमी 56% और अबुलैश अंसारी 24% है। जिला कराटे संघ की अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब के डायरेक्टर मसी उलओला ऊर्फ छोटू ने बताया कि ये स्कॉलरशिप भागलपुर जिला में हर 6 माह पर लिया जायेगा। ताकि खिलाड़ियों को खेल के प्रति आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो।
27वें दिन भी धरना जारी;
हवाई जहाज स्मार्ट सिटी भागलपुर संघर्ष समिति की ओर से समाहरणालय परिसर में रविवार को 27वें दिन भी धरना जारी रहा। संयोजक सुबोध मंडल ने कहा कि भागलपुर हवाई अड्डा से 40 व 50 सीट वाली हवाई जहाज उड़ सकती है। अभय कुमार मिश्रा, ओंकारनाथ दिवाकर, अशोक सिंह, सतपाल आदि मौजूद थे।
मुहर्रम जुलूस के दिन एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद रहेगी;
मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस बारे में प्रशासन का आदेश बिजली कंपनी को मिल गया है। जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति को नियंत्रित रखने और जरूरत के अनुरूप आपूर्ति बहाल करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। उस कंट्रोल रूम में सहायक अभियंता स्वयं मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता भी निगरानी करेंगे।
तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद की जा सकती है। जिन इलाकों में जुलूस नहीं रहेगा या जुलूस निकल जाएगा उस इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा किया जाएगा। जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन की पूरे जुलूस मार्ग में कार्यपालक अभियंता के स्तर से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा के जलस्तर में 12 घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ रविवार सुबह 8 बजे तक 30.50 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर है और खतरे के निशान से 59 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कहलगांव, बटेश्वर और तोफिल अंठावन में कटाव का दौर भी जारी है। तोफिल अंठावन में कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन पासवान, किसान अनिल कुमार, संजय मंडल आदि ने बताया कि प्रतिदिन कमोवेश कटाव जारी है। दर्जनों किसानों के कई एकड़ भू भाग प्रति दिन गंगा नदी में समा रही है।
वहीं गंगा की सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी और भैना नदी से पानी उबटकर ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, पक्कीसराय, कुलकुलिया, अमापुर आदि गांव के बहियार में पानी फैल…
कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ली महिलाएं;
रामपुर शिव मंदिर मे आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ एवं माता पार्वती मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे शामिल महिलाएं एवं युवतियां अपने साथ लाए मिट्टी के कलश मे गंगाजल ले पैदल कलश शोभायात्रा मे शामिल हो यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पांच आचार्य मे से मिले तीन आचार्य गोपाल राम चंद्रवंशी ,राजेंद्र यादव ,शंभू सिंह ने बताया कि कलश को यज्ञ स्थल पर रख के कलश का पूजन किया जाएगा। तथा सोमवार को माता पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी साथ ही श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का शुरुआत किया जाएगा जो 12 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान आज से 12 अगस्त तक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। इन आचार्य ने बताया कि इसके आयोजक बालक दास नागा बाबा है।