महेशखूंट, परबत्ता, बेलदौर(खगड़िया): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित 13 बिदुओं पर जांच की गई। बुधवार को कड़ी धूप के बीच पंचायतों के लिए नियुक्त जांच अधिकारी पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे। धूप के कारण जहां अधिकारियों को पसीना आ रहा था, तो दूसरी ओर जांच टीम को देख कई जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट रहे थे। झिकटिया पंचायत में एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। उन्होंने नल जल योजना, जनवितरण दुकान के साथ आंगनबाड़ी और विद्यालय की जांच की। खामियों को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश भी देते रहे। महेशखूंट पंचायत में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी, मु. शफीक आलम ने जांच की। बन्नी पंचायत की जांच कार्यपालक पदाधिकारी खगड़िया विमल कुमार ने, गौछारी पंचायत की जांच उप समाहर्ता राजन कुमार ने की। अधिकारियों की जांच में कई जविप्र दुकानदार दुकान से गायब भी मिले। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
डीएम के निर्देश पर बुधवार को परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों द्वारा स…