शाहकुंड। दुखों में ही भगवान का दर्शन होता है। यही कारण है कि माता कुंती ने भगवान श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा, बल्कि दुखों की मांग की है। उक्त बातें प्रिया किशोरी जी ने प्रखंड के माणिकपुर गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचन में कहीं। उन्होंने इस दौरान अश्वत्थामा और अर्जुन के बीच भगवान श्रीकृष्ण की लीला के बारे में बताया। उधर प्रखंड के कठौन में भागवत कथा और दरियापुर में मानस सद्भावना सम्मेलन के आयोजन से पूरे प्रखंड में भक्ति का माहौल हो गया है। दरियापुर में महेंद्र शास्त्री जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जा रहा है।
कहलगांव के आधे शहर में एक सप्ताह से जलापूर्ति संकट;
कहलगांव। फिल्टर प्लांट के मोटर पंप में हुई गड़बड़ी के कारण कहलगांव शहर के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहरा गया है। करीब 20 हजार की आबादी को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से गुजारना पड़ रहा है। शहर के पूर्वी क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 से लेकर 17 तक जल संकट गहरा गया है। कुलकुलिया स्थित इंटेक वेल से इन चारों वार्ड के लिए पानी फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है। फिल्टर प्लांट से पानी शिवकुमारी पहाड़ पर स्थित एक लाख गैलन क्षमता की टंकी में चढ़ाया जाता है। जो इन चारों वार्डों में सुबह सिर्फ एक पाली में पानी आपूर्ति की जाती है।
महर्षि मेही आश्रम, भागलपुर (Maharshi Mehi Ashram) – Bhagalpur
Maharshi Mehi Ashram, Kuppaghat, Bhagalpur has, over the years, grown into a sacred pilgrimage for millions of followers of Santmat from India and abroad.
/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-separator{display:flex;margin:0;direction:ltr}.elementor-widget-divider--view-line_icon .elementor-divider-separator,.elem…चैती दुर्गा: कलश स्थापना आज;
औलियाबाद में चैती नवरात्र पर 10 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित |
बिहपुर। औलियाबाद में चैती नवरात्र पर 10 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी विक्की झा ने बताया की शनिवार सुबह आठ से 11 बजे तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। 8 अप्रैल सप्तमी को मां की प्रतिमा स्थापित होगी। 9 अप्रैल को महाअष्टमी व 10 को महानवमी का पूजन होगा। प्रतिमा विसर्जन 11 अप्रैल को तीन बजे शाम होगा।
पांचवां मूर्ति देवी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 3 से;
अकबरनगर। तरुण स्पोर्ट्स क्लब किशनपुर द्वारा आयोजित पांचवां मूर्ति देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 अप्रैल से किया जायेगा। आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 3 अप्रैल को फतेहपुर बनाम गनगनिया के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। फाइनल मुकाबला 15 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने में गुलाबी मंडल, सदानंद मंडल आदि सहयोग कर रहे हैं।
चैती दुर्गा पूजा को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा;
सुल्तानगंज। शनिवार से शुरू चैती दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत स्थित पीपरा गांव में स्थित दुर्गा मंदिर से सुल्तानगंज गंगा घाट के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई। सुबह चार बजे गंगा घाट से गंगाजल ले शाहाबाद, कटहरा, खानपुर के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। देवधा गांव के मंदिर परिसर में पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने शोभायात्रा में शामिल महिला व युवतियों को नींबू पानी शर्बत पीलाकर स्वागत किया।
मोहनपुर दुर्गा स्थान से आज निकलेगी कलश शोभायात्रा ;
नरगा क्षेत्र के मोहनपुर स्थित दुर्गा स्थान में चैती वैष्णवी दुर्गा पूजा समारोह की 42वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार सुबह मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकलकर मोहनपुर गंगा घाट तक जायेगी। वहां जलभर के कलश यात्रा वापस दुर्गास्थान प्रांगण मोहनपुर पहुंचेगी। फिर वैदिक विधान से कलश स्थापित होगी। कलश स्थापना के साथ में दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हो जाएगा। पूजा की तैयारी में मुख्य रूप से महंत बाबू दास सेवक, सचिव जवाहर लाल मंडल, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, अध्यक्ष पूरन साह, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी के साथ दर्जनों पूजा समिति के सदस्य जुटे हैं।
12 अप्रैल से चलेगी सुल्तानगंज से सीधे देवघर की ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन; जानें क्या है इसका टाइम टेबल;
सुल्तानगंज से देवघर के लिए 12 अप्रैल से सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये डीएमयू पैसेंजर ट्रेन भागलपुर, बांका होते हुए देवघर तक जाएगी।
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से देवघर की सीधी रेल सेवा 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस बारे में रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह डीएमयू पैसेंजर ट्रेन होगी जो सुल्तानगंज से भागलपुर, बांका होते हुए देवघर तक जाएगी। फिर देवघर से बांका, भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज तक आएगी।
सुल्तानगंज से यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे रवाना होगी। भागलपुर 7.05 बजे पहुंचेगी और 7.20 बजे रवाना होगी। बांका यह ट्रेन 9.55 बजे पहुंचेगी और वहां से 10.15 बजे रवाना होगी। देवघर पहुंचने का समय दिन के 12.15 बजे है। देवघर से यह ट्रेन दिन के 3.15 बजे सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी। बांका शाम 4.50 बजे पहुंचेगी और 4.55 बजे रवाना हो जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 7.15 बजे रवाना हो जाएगी।
सुल्तानगंज रात 8.05 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की सेवा रविवार को छोड़कर सभी दिनों में उपलब्ध होगी।…
पटना के लिए सफर होगा और आसान, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी का अप्रैल में बदल जाएगा टाइम-टेबल;
पटना से साहिबगंज का सफर और भी आसान होने वाला है। अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह से डाउन दिशा में दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी के टाइम-टेबल में बदलाव होने जा रहा है। दानापुर से किऊल जंक्शन तक इंटरसिटी का सफर अब बोरिंग नहीं होगा। इस ट्रेन कर रनिंग स्पीड बढ़ाई जाएगी। दानापुर से चलने के समय में परिवर्तन होगा।
वर्तमान में दानापुर से किऊल 133 की दूरी तय करने में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है। रेलवे इस समय को कम करने की तैयारी में जुट गया है। संभावना जताई जा रही है कि इंटरसिटी अप्रैल से ही इंटरसिटी डाउन मार्ग में 30 से 35 मिनट लेट से चलेगी। अभी यह ट्रेन दानापुर से सुबह 4.52 बजे चलती है। इसका समय दानापुर से 5.25 या 5.30 बजे करने पर मंथन चल रहा है। दानापुर से किऊल जंक्शन के बीच समय का बदलाव होगा।
किऊल से जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज के बीच डाउन मार्ग में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। किऊल जंक्शन तक रनिंग समय ज्यादा होने से यात्रियों का सफर बोझिल हो रहा है। यात्रियों ने कई बार टाइमिंग बदलने की आवाज उठा चुके हैं। नागरिक उड्ययन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने ब…
पूर्णिया ने अररिया को 150 रनों से हराया;
पूर्णिया। बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्राफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय मैदान में खेला जा रहा है। सातवें मैच में अररिया को शिशिर साकेत की नाबाद 159 रनों की पारी से एकतरफा मुकाबले में पूर्णिया ने 150 रनों से हराया। स्थानीय ग्रीन वैली ग्राउंड गुलाबबाग में पूर्णिया बनाम अररिया के बीच मुकाबला हुआ। पूर्णिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूर्णिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 35 ओवरों में एक विकेट पर 251 रन बनाए। पूर्णिया के तरफ से अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक कुमार बाबू ने 67 रन व श्रमण निग्रोध ने 9 रन बनाए। जीत के लिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया की टीम 30.4 ओवरों में 101 रनों पर आल आउट हो गई। अररिया के तरफ से कुमार सात्विक ने 37 रन एवं अशफाक ने 27 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का अवार्ड पूर्णिया के शिशिर साकेत को दी गई। इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शमी अहमद, सचिव जयंत कुमार, संयुक्त सचिव विजय कुमार, सुमित सिंह, शशांक शेखर स…
अंडर-19 फाइनल में आज भागलपुर का सारण से होगा मुकाबला;
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल (बालिका अंडर-14, 17 और 19) खेल प्रतियोगिता 2022 की सैंडिस कंपाउंड में हुए सेमिफाइनल मुकाबला के मैच में मात्र एक आयु वर्ग में भागलपुर फाइनल में पहुंच सकी है। शेष में अन्य टीम ही पहुंची है। बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में हुए इस मैच का उद्घाटन बिहार खेल प्राधिकरण के माहनिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और उनके साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। 'चक दे बिहार' का नारा लगवाकर उन्होंने उत्साह बढ़ाया और बच्चों को कहा कि किसी तरह की सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जायेगी बस अच्छे से खेलिये। उन्होंने खुद बॉल को मारकर खेल की शुरुआत की।
गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबला (अंडर 14 ) में बेगूसराय बनाम दरभंगा मैच होगा। अंडर 17 में सुपौल बनाम मधुबनी मैच होगा और अंडर 19 में भागलपुर बनाम सारण मैच होगा। बुधवर को हुए मैच में बिहार राज्य खेल प्राधिकारण की ओर से खेल के संयोजक संजीव कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान नीलकमल राय, अजय राय सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
एमएड के नामांकन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू;
टीएमबीयू में स्नातक के सत्र 2022-25 और एमएड में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बुधवार को नामांकन समिति की बैठक में प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया गया। प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि एमएड के लिए जल्द ही रोस्टर के आधार पर मेधा सूची तैयार कर ली जाएगी। दोनों नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तिथि जल्द तय करने पर सहमति बनी। पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, डीन एजुकेशन डॉ. राकेश कुमार शामिल हुए।
रामनवमी पर दीपक से राम की दौ सौ फीट की आकृति बनाने की तैयारी;
भागलपुर में रामनवमी को खास बनाने की तैयारी चल रही है। नववर्ष आयोजन समिति की ओर से रामनवमी के मौके पर लगभग 200 सौ फीट के आसपास दीपक से भगवान श्रीराम की आकृति बनाने की तैयारी चल रही है। लाजपत पार्क में कार्यक्रम के अनुमति के लिए सदर एसडीओ के यहां आवेदन भी दिया गया है। अनुमति मिलने के बाद ही तैयारी को अंतिम रूप दिया जाहगा। बताया गया कि भगवान श्रीराम की आकृति बनाने के लिए विशेषज्ञ आर्टिस्टों की मदद ली जाएगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी में समिति से जुड़े लोग लगे हुए हैं।
अजगैबीनाथ महोत्सव को लेकर सक्रिय सदस्यों की बैठक;
नई दुर्गा स्थान प्रांगण में बुधवार की शाम अजगैबीनाथ महोत्सव 2022 के आयोजन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अब महोत्सव का समय बिल्कुल करीब आ चुका है। कार्य को अंतिम रूप देने हेतु गतिविधियां तेज कर दी गई है। साथ ही साथ रंगमंच निर्माण एवं प्रशाल में पंडाल का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है जो अंतिम चरण में है। जन-जन तक प्रचार हेतु अनेकों माध्यम जैसे सोशल मीडिया, माइकिंग, बैनर- पोस्टर आदि के माध्यम से भी लोगों को अजगैबीनाथ महोत्सव के संबंध में बताया जा रहा है। ऑडिशन की भी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
महोत्सव 02 एवं 03 अप्रैल को होने वाला है। दो दिवसीय महोत्सव में गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन के अलावे शहर के प्रतिष्ठित नृत्य संस्थान एवं गायन संस्थान के कलाकारों के द्वारा भी रंगमंच पर प्रस्तुति देने का सूची तैयार हो चुकी है । बैठक में आयोजन समिति के सचिव कुमार दीपांशु दीपक, संयोजक एस के प्रोग्रामर ,सांस्कृतिक सचिव प्रकाश नारायण चौधरी ,…
आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन विशेष प्रशिक्षण;
प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस को वंदना सत्र के उपरांत विद्यालय कार्य योजना, निर्माण बाल विकास, आचार्य विकास समिति व अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का निर्धारण प्रांत की योजना के आलोक में किया गया। द्वितीय सत्र में हमारे शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्रियाकलापों की उत्कृष्टता पर चर्चा की। इसमें विद्यालय के अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद सिंह, विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार यादव, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।
भागलपुर में खुलेगा वॉलीबॉल का एक्सीलेंस सेन्टर;
बिहार में खेल को आंदोलन का रूप दिलाना है। इसके लिये जो भी योजना बनानी होगी या काम करना होगा, किया जायेगा। भागलपुर 18वां जिला है, जहां जाकर जमीनी स्तर पर यह पता कर रहा हूं कि किस जिले में कौन-से खेल में टैलेंट है। यह टैलेंट कहां-कहां छिपा है। ये बातें बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने बुधवार को कही।
हर जिले के खेल संगठनों के साथ बातचीत कर उनकी और खिलाड़ियों की समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। खेल को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या किया जायेगा। यह सब करने के बाद एक विस्तारित रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करूंगा। जिस आधार पर खेल नीति और खेल का रोड मैप बनेगा। हर खेल के लिए मैदान अलग-अलग सेंटर पर बनायेंगे। जैसे एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक मात्र पटना में है। वॉलीबॉल के लिए तीन जिला काफी टैलेंटेड दिख रहा है, जिसमें बेगूसराय, भागलपुर और छपरा शामिल है। इसमें महिला पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। इसमें से एक एक्सीलेंस सेंटर भागलपुर में होगा। इसका निर्णय बाद में होगा।
इंडस्ट्रीयल फीडर की बिजली दो घंटे बंद रही;
बरारी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली बुधवार को लगभग दो घंटे तक बंद रही। इस कारण औद्योगिक प्रक्षेत्र में काफी दिक्कत हुई। बताया गया कि इस क्षेत्र में बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा था। इसके लिए इस फीडर में शटडाउन लिया गया था। वहीं बरारी फीडर में भी उसी समय लगभग आधे घंटे तक शटडाउन रहा।
चंपानगर से डीएम ऑफिस तक जुलूस निकालने की जरूरत;
भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से ‘भागलपुर मांगे हवाई जहाज को लेकर नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने में अब छात्र नेताओं का भी साथ मिल रहा है। बुधवार की शाम वे धरना पर बैठे और सरकार से जल्द भागलपुर से हवाई जहाज चलाने का आग्रह किया। धरना के बाद भी अभी तक कोई भी पदाधिकारी व प्रशासन के लोग यहां नहीं पहुंचे।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उपेंद्र साह ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हवाई सेवा आरंभ नहीं किया जाएगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। भागलपुर बुनकर संघ के अध्यक्ष एजाज अंसारी व संजय साह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम लोग भूख हड़ताल, आमरण-अनशन, सड़क जाम किया जायेगा। उपमेयर राजेश वर्मा ने कहा कि जन-जन को इस आन्दोलन से जोड़ने के लिए चंपानगर से डीएम ऑफिस तक एक विशाल जुलूस यात्रा निकालने की जरूरत है। हवाई जहाज संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा उचित मांग का हर कोई समर्थन कर रहा है।
पूर्व उपमेयर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि इस आंदोलन में भागलपुर की आधी आबादी महिलाएं भी साथ देंगी। भागलपुर से हवाई जहाज सेवा चालू हो…
गौरीपुर में नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित;
बिहपुर। नेहरू युवा भारत एवं खेल मंत्रालय के तहत गौरीपुर में मंगलवार को रमन झा के नेतृत्व में नमामि गंगे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने युवाओं तथा ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि गंगा की सफाई में अहम भूमिका युवाओं की है। उन्हीं को आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी गंगा निर्मल होगी। गंगा हमारे जीवन की अधार हैं। इसे मैली होने से बचाना होगा।
प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की दी जानकारी;
नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जीबी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो. मोसर्रत हुसैन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर और दलित टोला, सिमरा को प्लास्टिक मुक्त किया गया। प्लास्टिक के प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा उपायों के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व स्वयंसेवक मौजूद थे।
अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर;
सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में 2 एवं 3 अप्रैल को होने वाले अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही है। मीडिया प्रभारी पवन कुमार पाठक ने बताया कि 27 मार्च को भागलपुर के दिव्यांश कला केंद्र में महोत्सव के नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों का चयन रंगमंच पर प्रस्तुति देने के लिए कर लिया गया है। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागी सौम्या रैनी, अमर, रागिनी, किंजल, अराध्या स्वरा, शांति, शिवम, राजेश कोमल, राहुल, तनहा, साम्भवी तनुजा। एकल नृत्य के सीनियर कैटेगरी में कुल 13 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जो कहलगांव, बांका, भागलपुर, मुंगेर आदि क्षेत्रों के हैं। एकल नृत्य के जूनियर वर्ग के ऑडिशन में 31 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। शास्त्रीय नृत्य के सीनियर श्रेणी में 7 प्रतिभागियों के ऑडिशन में चयन हुआ है। वहीं शास्त्रीय नृत्य के जूनियर वर्ग में 5 प्रतिभागियों का चयन हुआ है।