होली मेँ हच हच, Holi Mein Hach Hach, अंगिका होली गीत, Angika Holi Song, Holi Majedaar

https://youtu.be/8HNKkfb1l6E

होली मेँ हच हच - Holi Mein Hach Hach - अंगिका होली गीत - Angika Holi Song - Holi Majedaar

This song is very popular in Ang region of Bihar state in India, and majorly played during Holi Festival. The primary language of this region is Angika which is one of the ancient language in world. 

Purpose of uploading is to make this language popular, we are not the creator of this video. 

To know more about Angika and its region, culture, arts, crafts and people, please contact AngDesh Team ([email protected]

अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. 

अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश …

Read more about होली मेँ हच हच, Holi Mein Hach Hach, अंगिका होली गीत, Angika Holi Song, Holi Majedaar
  • 0

अब राजस्व अधिकारी दाखिल खारिज करेंगे, सीओ होंगे मुक्त;

भागलपुर। दाखिल-खारिज के कामों से अंचल अधिकारियों को जल्द छुट्टी मिलेगी। यह काम अब राजस्व अधिकारी करेंगे। इसको लेकर सरकार की ओर से जिलों को सूचित किया गया है। राजस्व विभाग को भेजे पत्र में सरकार ने कहा कि जल्द ही ये काम राजस्व अधिकारी करेंगे। कई अंचलों में नवनियुक्त राजस्व पदाधिकारियों को अभी ट्रेनिंग पर भेजा गया है। ट्रेनिंग से उनके लौटने के बाद दायित्व सौंप दी जाएगी। दरअसल, अंचल अधिकारी के पास ढ़ेरों ऐसे काम हैं कि वे म्यूटेशन काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। यही वजह है कि कई अंचलों में म्यूटेशन के मामले लंबित चल रहे हैं।

Read more about अब राजस्व अधिकारी दाखिल खारिज करेंगे, सीओ होंगे मुक्त;
  • 0

एनएसएस कैडेटों ने लगाये फलदार पौधे;

नवगछिया। एनएसएस साप्ताहिक शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत की अध्यक्षता में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही मदन अहिल्या महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाये। कार्यक्रम पदाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। काजल कुमारी, अमीषा कुमारी, आरती कुमारी, एवं स्वाति ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निशा, रिचा, ममता ने पर्यावरण गीत गाया।

Read more about एनएसएस कैडेटों ने लगाये फलदार पौधे;
  • 0

एमएलसी वोटरों का प्रशिक्षण आज;

नारायणपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्प प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को विधान परिषद स्थानीय निकाय के वोटर त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व जिला परिषद सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आशय की जानकारी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने देते बताया कि चार अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव की वोटिंग होगी। वोट कैसे गिराये जाएंगे उसी संबंध में वोटरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read more about एमएलसी वोटरों का प्रशिक्षण आज;
  • 0

एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण;

सुल्तानगंज। रेफरल अस्पताल सभागार में सोमवार को सावधान मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का प्रशिक्षण एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया। प्रशिक्षण दे रहे यूनिसेफ के राकेश कुमार, लेखापाल सुजीत कुमार झा, केयर के प्रखंड प्रबंधक शंभू कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल रूप से चलाने की जानकारी दी गई।

Read more about एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण;
  • 0

डाककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल;

सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में डाकघर सोमवार को बंद रहा। डाककर्मियों ने बताया कि एनएफपीई व एफएनपीओ दोनों महासंघ (ग्रामीण डाक सेवक संघ) ने संयुक्त रूप से 28-29 को दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर यहां के डाक कर्मी हड़ताल पर हैं। इनलोगों ने बताया कि नई पेंशन के बदले पुराने पेंशन को चालू करने सहित हमारी 12 सूत्री मांग है। कुछ बैंकों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे।

Read more about डाककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल;
  • 0

कुर्ते में लग जा बटन – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Kurte Mein Lag Ja Batan – Ang Putra – Songs

https://youtu.be/s0rjzcLJBAs

कुर्ते में लग जा बटन - अंग पुत्र - फिल्म के गाने - Kurte Mein Lag Ja Batan - Ang Putra - Songs 

अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. 

अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |

Read more about कुर्ते में लग जा बटन – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Kurte Mein Lag Ja Batan – Ang Putra – Songs
  • 0

गजबे गड़ैल बिया रे – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Gajbe Gadail Biya Re – Chhaila Bihari – Ang Putra

https://youtu.be/tUW_BNpEcXw

गजबे गड़ैल बिया रे - अंग पुत्र - फिल्म के गाने - Gajbe Gadail Biya Re - Chhaila Bihari - Ang Putra - Songs 

अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. 

अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |

Read more about गजबे गड़ैल बिया रे – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Gajbe Gadail Biya Re – Chhaila Bihari – Ang Putra
  • 0

दिने में होइ सुहाग रात – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Dine Mein Hoyi Suhag Raat – Ang Putra – Angika FIlm Songs

https://youtu.be/7eINXaqLk9k

दिने में होइ सुहाग रात - अंग पुत्र - फिल्म के गाने - Dine Mein Hoyi Suhag Raat - Ang Putra - Angika FIlm Songs 

अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. 

अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |

Read more about दिने में होइ सुहाग रात – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Dine Mein Hoyi Suhag Raat – Ang Putra – Angika FIlm Songs
  • 0

लाल पीयर हरियर रंग में ख़ास लागै छो – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Lal Piyar Hariyar Rang Mein – Angika Holi Song – Ang Putra – Angika Film Songs

https://youtu.be/Fl1AC-pYqrA लाल पीयर हरियर रंग में ख़ास लागै छो, हे भौजी भींगल सरिया में तोयँ तू बड़ी झकास लागे छो - अंग पुत्र - फिल्म के गाने - Lal Piyar Hariyar Rang Mein - Holi Song - Ang Putra - Angika FIlm Songs अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है.  अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |
Read more about लाल पीयर हरियर रंग में ख़ास लागै छो – अंग पुत्र – फिल्म के गाने – Lal Piyar Hariyar Rang Mein – Angika Holi Song – Ang Putra – Angika Film Songs
  • 0

सैंडिस कंपाउंड में आज से स्टेट हैंडलूम मेला शुरू;

14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम मेला सोमवार से सैंडिस कंपाउंड में शुरू हो रहा है। देर रात तक स्टॉल बनाने का काम जारी है। यहां 50 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे। मेला में राज्य व बाहर की बुनकर समितियों की ओर से उत्पादित वस्त्रों की बिक्री व प्रदर्शनी की जाएगी।

Read more about सैंडिस कंपाउंड में आज से स्टेट हैंडलूम मेला शुरू;
  • 0

आज लगभग आधे शहर में गुल रहेगी बिजली;

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को पूर्वी हिस्सा समेत शहर के लगभग आधे हिस्से में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल 33 केवीए के लाइन के लिए शहर के तीन प्रमुख पावर सबस्टेशन को बंद रखा जाएगा। जब गर्मी बढ़ी है तो बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने वाली एजेंसी ने नया काम शुरू किया है। जब तक सर्दी रही तब तक एजेंसी का काम ढीला रहा। अब भीषण गर्मी पड़ रही है तो कटौती के कारण लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Read more about आज लगभग आधे शहर में गुल रहेगी बिजली;
  • 0

विधायक ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री;

पीरपैंती। विधायक ललन पासवान रविवार को अग्नि प्रभावित गोपालीचक दियारा पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित सभी 21 परिवारों को चावल, दाल, चूड़ा, आलू, सरसों तेल, नमक, दालमोट तथा तिरपाल दिया। कहा कि किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने चार मवेशियों व 16 बकरी के जलने से हुई मौत का भी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने इस संबंध में डीएम और सीएस से भी बात की। तत्पश्चात विधायक बदलाटिकर पहुंचे तथा वहां भी चार अग्निपीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वे चांय टोला गोराडीह भी पहुंचे तथा सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वहां लोगों ने बताया कि हमलोगों का राशन कार्ड नहीं है। विधायक ने तत्काल एमओ को निर्देश दिया कि वहां शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाया जाय। विधायक के साथ जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, अक्षय मंडल, रोहित पासवान, पंकज, राकेश सिंह राठौर, गोपाल मंडल, बालेशर रजक आदि भी थे।

Read more about विधायक ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री;
  • 0

जीबी कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान;

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज, नवगछिया के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गोद लिए गांव दलित टोला, सिमरा में साक्षरता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो. मोसर्रत हुसैन के नेतृत्व में बच्चों के बीच स्लेट, पेंसिल और पुस्तक का वितरण किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर महिलाओं से भी संपर्क कर साक्षरता और शिक्षा का महत्व बताया गया।

Read more about जीबी कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान;
  • 0

शाहकुंड सरपंच संघ की अध्यक्ष बनीं सोनी आचार्य;

शाहकुंड। स्थानीय कसवा खेरही पंचायत में रविवार को प्रखंड के सभी सरपंचों की बैठक की गई। जिसमें संघ का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से वासुदेवपुर की सरपंच सोनी आचार्य को संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सचिव के रूप में नीमिता कुमारी, अनिता कुमारी को मीडिया प्रभारी, ज्योति कुमार को उपाध्यक्ष, सैयद आलम को उपसचिव, विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष और मुरारी सिंह को संगठन मंत्री के रूप में चयन किया गया।

Read more about शाहकुंड सरपंच संघ की अध्यक्ष बनीं सोनी आचार्य;
  • 0

कहलगांव: रसलपुर के किसानों ने फोरलेन निर्माण का कार्य रोका ;

कहलगांव, संवाद सूत्र। रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर मौजा में फोरलेन निर्माण का काम करने गई कंपनी को किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने के कारण पहले दिन ही फोरलेन निर्माण का काम रोक दिया। किसानों ने कहा कि जबतक हमलोगों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया जायेगा काम नहीं करने देगें।

काम रोके जाने की  सूचना मिलते ही एसडीओ मधुकांत, डीसीएलआर संतोष  कुमार, बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ रामावतार यादव तथा भू अर्जन विभाग के पदाधिकारी रसलपुर मौजा पहुंच कर किसानों से बात की लेकिन किसानों ने काम करने देने से साफ मना कर दिया। किसानों में पूर्व मुखिया एकचारी पंचायत शिवदानी पटेल, पवन भाई पटेल, ब्रजेश पटेल, राजेश कुमार मंडल, शोभाकांत पटेल, निरंजन कुमार मंडल आदि ने बताया कि हमलोगों को अपनी जमीन फोरलेन में जाने का नोटिस आया है लेकिन हमलोगों को मुआवजा भुगतान की कोई सूचना अबतक नहीं मिली है। जिसको लेकर हमलोगों ने काम को रोक दिया है।

किसानों ने यह भी बताया कि रसलपुर मौजा में आधा दर्जन के करीब किसानों को छोड़कर अन्य किसी किसान को मुआवजा की राशि नहीं मिली है। हमलोगो को राशि भुगतान से…

Read more about कहलगांव: रसलपुर के किसानों ने फोरलेन निर्माण का कार्य रोका ;
  • 0

हावड़ा-जयनगर ट्रेन फिर से चलेगी लेकिन पैसेंजर नहीं एक्सप्रेस बनकर;

हावड़ा-जयनगर ट्रेन फिर से चलेगी, लेकिन अब यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन के रूप में नहीं बल्कि एक्सप्रेस ट्रेन में रूप में चलायी जाएगी। पूर्व रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन कर दिया है। इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है। पहले यह ट्रेन 53041/53042 नंबर से चलती थी। एक्सप्रेस में कनवर्जन होने के बाद इस ट्रेन का नंबर 13031 और 13032 हो गया है। अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। हालांकि इसका फेरा बढ़ाने की बात भी नोटिफिकेशन में की गई है, लेकिन इसके लिए बाद अलग से नोटिफिकेशन किया जाएगा।

13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 4 अप्रैल से चलेगी, जबकि 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 5 अप्रैल से चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन 11.05 बजे खुलेगी और जयनगर अगले दिन 11.15 बजे पहुंचेगी। जयनगर से यह ट्रेन शाम 7.47 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से जयनगर के बीच यह ट्रेन 163 स्टेशनों पर रुकेगी। भागलपुर में यह ट्रेन हावड़ा से आते समय रात 10.35 में पहुंचेगी और 10.45 में रवाना हो जाएगी। सुल्तानगंज पहुंचने का समय 11.20 बजे और खुलने का 11.24 ब…

Read more about हावड़ा-जयनगर ट्रेन फिर से चलेगी लेकिन पैसेंजर नहीं एक्सप्रेस बनकर;
  • 0

नगर निगम आज और कल हटाएगा अतिक्रमण;

कचहरी चौक, तिलकामांझी, नगर निगम चौक, घंटाघर, भीखनपुर, भोलानाथ पुल आदि जगहों पर शनिवार और रविवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार को इस बारे में नगर आयुक्त प्रफुल चन्द्र यादव ने संबंधित शाखा के प्रभारी और जोनल प्रभारियों को पत्र दिया है।

पत्र में कहा गया है कि कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से नगर निगम चौक, कचहरी चौक से घंटाघर चौक, कचहरी चौक से भीखनपुर होते हुए भोलानाथ पुल तक भ्रमण किया गया जहां अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या दिखी। इन जगहों पर पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से अतिक्रमण हो गया है। इसलिए इन जगहों को अतिक्रमणमुक्त कराने की जरूरत है। 26 मार्च को कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से नगर निगम चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 27 मार्च को कचहरी चौक से घंटाघर, कचहरी चौक से भीखनपुर होते हुए भोलानाथ पुल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए जोनल प्रभारी हसन खान, मनोज चौधरी, अमीन जयचंद सिंह और मो. अजीज को जिम्मा दिया गया है। सिटी मैनेजर को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुमंडलाधिकारी को पत्र देकर दंडाधिकारी और पुलिस …

Read more about नगर निगम आज और कल हटाएगा अतिक्रमण;
  • 0

सिकंदरपुर नाला जाम, सड़क पर बह रहा है पानी;

सिकंदरपुर में नाला जाम है। एक दिन पहले जब जाम नाले के कारण सड़क पर पानी बहने लगा तो आनन फानन में नाले में कुदाली चलाकर पानी निकाला गया, लेकिन अब भी स्थिति यह है कि इस नाले में कई टन गाद जमा है। नाले की नियमित उड़ाही नहीं होने के कारण इससे पानी निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे अहम बात यह कि सिकंदरपुर का मुख्य नाला अब भी कच्ची ही है। इसकी वजह से गाद ज्यादा जमा होती है। बरसात के दिनों में तो इसका पानी सड़क पर बहता है।

सिकंदरपुर का नाला गुड़हट्टा चौक से निकलता है और गोराडीह रोड के बड़े नाले में मिलता है। इसमें गुड़हट्टा चौक के पास बौंसी रोड का पानी मिलता है तो मोजाहिदपुर पूर्वी इलाके का पानी भी आकर इसी नाले में मिलता है। जितनी चौड़ाई का नाला रेलवे कॉलोनी से लेकर पटेल नगर और सिकंदरपुर पानी टंकी तक बना है, उतनी चौड़ाई मुख्य सड़क के नाले की भी नहीं है। यही कारण है कि आए दिन इस नाले का पानी ओवर फ्लो होता है। बारिश के दौरान सिर्फ स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि इस रास्ते से आने जाने वाले तमाम लोगों को दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले इस सड़क का पुन: नि…

Read more about सिकंदरपुर नाला जाम, सड़क पर बह रहा है पानी;
  • 0

एसएसभी कॉलेज में पर्यावरण समस्या व स्वास्थ पर परिचर्चा आयोजित;

कहलगांव। एसएसभी कॉलेज कहलगांव में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पर्यावरण स्वच्छता और स्वास्थ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक व छात्रों ने अपने-अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर डॉ अशुमान, प्रो. नमन कुमार, आनेद सौमित्र ने अपने -अपने विचार रखे। इसके अलावा स्वयंसेवक रानी कुमार, शशि कुमार, लूसी कुमारी, सुरूचि कुमारी ने भी विचार व्यक्त किये।

Read more about एसएसभी कॉलेज में पर्यावरण समस्या व स्वास्थ पर परिचर्चा आयोजित;
  • 0

कहलगांव: हड़ताल को सफल बनाने के लिए इप्टु ने किया गेट मीटिंग;

इप्टू से सम्बद्ध एनटीपीसी कामगार संघ एवं एनटीपीसी कांट्रेक्ट वर्कस यूनियन द्वारा एनटीपीसी कहलगांव के गेट नंबर एक पर शुक्रवार शाम गेट मीटिंग किया गया। जिसमें केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत 28-29 मार्च को अखिल भारतीय औधैागिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिकों को संगठित किया गया। अघ्यक्षता अभय कुमार पाल ने की।

Read more about कहलगांव: हड़ताल को सफल बनाने के लिए इप्टु ने किया गेट मीटिंग;
  • 0