दो दिवसीय श्याम फाल्गुन उत्सव का समापन;

कहलगांव। मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय फाल्गुन उत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। पंडित विकास शर्मा के नेतृत्व में यजमान अमित संथालिया तथा उनकी पत्नी पूजा संथालिया ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किया। 101 महिलाओं द्वारा ज्योति पाठ किया गया। प्रभु श्री श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया। इस अवसर पर श्याम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। संध्या में महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्याम बाबा को सवामणी प्रसाद अर्पित किया गया। ज्योति पाठ में शर्मिला वाकिया, सुनीता शर्मा, नेहा वर्मा, मीनू रुंगटा, पायल वाकिया, कल्पना संथालिया, पूजा संथालिया आदि दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।

Read more about दो दिवसीय श्याम फाल्गुन उत्सव का समापन;
  • 0

शाहकुंड: रोजगार मेले में 1796 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया;

प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 1796 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया। जिनमें 101 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 80 अभ्यर्थियों को मेला में ही नियुक्ति पत्र दिया गया। विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 607 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कौशल विकास हेतु आरएसईटी वन द्वारा 272 युवक-युवतियों का चयन किया गया। मेला में विभिन्न ट्रेडों से 12 कंपनियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्धाटन बीडीओ अभिनव भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले में युवक-युवतियों को रोजगार पाने का अच्छा अवसर मिला है। साथ ही प्रशिक्षण के लिए भी अपने क्षेत्र का चुनाव कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर झा ने कहा कि जीविका की दीदियां समय पर ऋण वापसी करती हैं। इससे स्वयं सहायता समूह एनपीए में नहीं जाता। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, जीवि…

Read more about शाहकुंड: रोजगार मेले में 1796 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया;
  • 0

बच्चों के बीच बांटे गए स्टेशनरी सहित स्कूल बैग;

प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में ड्रॉपआउट बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए स्कूल बैग, अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित की तीन-तीन कॉपियां, पुस्तक, पेंसिल, कलर बॉक्स एवं अन्य स्टेशनरी वितरित की गई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला ने कहा कि यह सभी सामग्रियां बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दी जा रही है। जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति आकर्षित होंगे। उपस्थित अभिभावकों से भी निवेदन किया गया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें एवं घर पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कि गत वर्ष प्रबंध पोर्टल पर प्रखंड रंगरा चौक के 234 ड्रॉपआउट बच्चों की सूची पंजीकृत की गई थी जिसे विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराते हुए सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित एवं आकर्षित करने का लक्ष्य है। बच्चों के साथ अभिभावकों के भी चेहरे पर खुशी देखी गई कि शिक्षा विभाग का यह अनूठा प्रयास है। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति जागृति आएगी। मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे।

Read more about बच्चों के बीच बांटे गए स्टेशनरी सहित स्कूल बैग;
  • 0

आंगनबाड़ी केंद्र पर सूखा राशन वितरित;

सुल्तानगंज। बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को गर्भवती, धात्री महिला, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों के बीच सेविका द्वारा सरकारी मापदंड के अनुसार सूखा राशन वितरित की गयी। वितरण को सुनिश्चित कराने के लिए परियोजना में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका भ्रमणशील रहीं तथा जगह-जगह पहुंचकर अपनी देखरेख में वितरण सुनिश्चित कराया।

Read more about आंगनबाड़ी केंद्र पर सूखा राशन वितरित;
  • 0

दाता के उर्स को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक;

कौमी एकता का प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलैय के सलाना उर्स-ए-पाक को लेकर मंगलवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रशासनिक बैठक दाता की मजार परिसर में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि सलाना उर्स-ए-पाक 20 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसको लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। दाता की चादरपोशी करने आने वाले जायरीनों की सेवा, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग, मेडिकल सुविधा, रोशनी, चिकित्सा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। सात दिवसीय उर्स में राज्य ही नहीं राज्य से बाहर के भी जायरीन चादरपोशी व नियाज फातिया करने आते हैं। दाता के रहमोकरम से जिनकी मांग पूरी होती है, वैसे जायरीनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

बैठक में एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के अलावा एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, उर्स इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव सहित जनप्रतिनिधि, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Read more about दाता के उर्स को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक;
  • 0

भागलपुर के सांसद – Members of Parliament (MP) from Bhagalpur

Members of Lok Sabha

The following is the list of the Members of Parliament elected from this Lok Sabha constituency

ElectionNameParty1952Anoop Lal MehtaIndian National CongressKirai MushaharSocialist Party1952^J. B. Kripalani[3]Praja Socialist PartyKirai Mushahar1957Banarshi Prasad Jhunjhunwala [4]Indian National Congress1962Bhagwat Jha Azad196719711977Ramjee SinghJanata Party1980Bhagwat Jha AzadIndian National Congress19841989Chunchun Prasad YadavJanata Dal199119961998Prabhas Chandra TiwariBharatiya Janata Party1999Subodh RayCommunist Party of India (Marxist)2004Sushil Kumar ModiBharatiya Janata Party2006^Syed Shahnawaz Hussain20092014Shailesh Kumar MandalRashtriya Janata Dal2019Ajay Kumar MandalJanata Dal (United)
Read more about भागलपुर के सांसद – Members of Parliament (MP) from Bhagalpur
  • 0

भागलपुर के विधानसभा क्षेत्र – List of Legislative Assembly Seats in Bhagalpur District

Vidhan Sabha Segments

Presently, Bhagalpur District has 7 legislative assembly seats: Bhagalpur Lok Sabha Constituency comprises the SIX (6) Vidhan Sabha (legislative assembly) segments and Banka Lok Sabha Constituenty comprises Sultanganj legislative assembly seat.

Constituency numberNameReserved for (SC/ST/None)DistrictMLAParty (in 2019)152BihpurNoneBhagalpurKumar ShailendraJD(U)153GopalpurNoneBhagalpurNarendra Kumar NirajJD(U)154PirpaintiSCBhagalpurLalan KumarJD(U)155KahalgaonNoneBhagalpurPawan Kumar YadavJD(U)156BhagalpurNoneBhagalpurAjeet SharmaJD(U)157SultanganjNoneBhagalpurLalit Narayan MandalJD(U)158NathnagarNoneBhagalpurAli Ashraf SiddiquiJD(U)

Read more about भागलपुर के विधानसभा क्षेत्र – List of Legislative Assembly Seats in Bhagalpur District
  • 0

बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) से मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेज दी गयी है। यानी अब बीएयू का जल्द ही एक्रिडिटेशन हो जायेगा और अगले सत्र में आईसीएआर के कोटे से बीएयू में नामांकन हो सकेगा।

मार्च 2020 में ही बीएयू का आईसीएआर से मूल्यांकन की वैद्यता की समय सीमा समाप्त हो गई थी। इसके पहले बीएयू ने एसएसआर भेज दी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसके एक्रिडिटेशन की वैद्यता को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। सितंबर 2021 में आईसीएआर से भेजी गयी एसएसआर के बाद 13 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। इसके अंतर्गत कुछ सुधार कर रिपोर्ट भेजी जानी थी। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुछ निर्णय लेने थे, लेकिन अस्थाई कुलपति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। मूल्यांकन में देरी होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए विवि प्रशासन उच्चाधिकारियों की बैठक में एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी की प्रत्याशा में आवश्यक बदलाव कर आईसीएआर द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट भेज दी। इस रिपोर्ट के भेजे जाने के बाद अब आईसीएआर जल्द ही मूल्यांकन के लिए …

Read more about बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;
  • 0

गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;

सुल्तानगंज। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वैसे किसान जो गरमा फसल लगा रहे हैं। उनके लिए मूंग का बीज वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि प्रखंड के 187 किसान अबतक प्रत्यक्षण एवं मिनी किट योजना के तहत मूंग बीज का उठाव कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षण योजना में प्रखंड के 116 किसानों के बीच 9 क्विंटल 28 केजी तथा मिनी किट योजना में 71 किसान 5 क्विंटल बीज वितरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 योजनाएं प्रत्यक्षण, अनुदानित बीज एवं मिनी किट योजना है। प्रत्यक्षण योजना में पहले किसान को अपनी राशि लगाकर बीज लेना पड़ता है। जिन्हें बाद में नियमानुसार शत-प्रतिशत राशि उनके खाते में डाल दी जाती है। अनुदानित बीज योजना में 50% तथा मिनी किट योजना में 80% अनुदान की योजना है।

Read more about गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;
  • 0

खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। निशान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू श्याम के जयकारे के साथ नवगछिया जीरो माइल होते हुए ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम के तहत बरुन केजरीवाल, संदीप गुप्ता सहित सेवादारों द्वारा, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। निशान शोभायात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, अनिल केजरीवाल, रवि सर्राफ, रूपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, अशोक केडिया, बालकृष्ण पंसारी, संतोष यादुका, संदीप चिरानिया, प्रीतम चिरानिया, विकास चिरानिया, मनोज चौधरी, रंजीत उदयपुरिया, नंदलाल तिवारी, गौरीशंकर सर्राफ, शंभू सर्राफ, सुभाष वर्मा, राकेश भर्तिया, शंभू रुंगटा, अमित चिरानिया आदि साथ-साथ चल रहे थे।

Read more about खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;
  • 0

वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;

जीबी कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक परिषद द्वारा वसंतोत्सव-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल ने की। मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव एवं मदन अहिल्या महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुदामा यादव थे। कार्यक्रम में लोक गायक ललित कुमार एवं उनकी टीम द्वारा झूमर, फगवा एवं चैता की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिससे छात्रों के बीच उमंग का माहौल बना।

इस अवसर पर नीलू कुमारी एवं शिवानी कुमारी ने नृत्य, डोली और निशा ने चुटकुला, नीतीश, भारती और नीतू ने कविता पाठ, स्वर्णा स्वराज ने झूमर, दिलखुश ने मिमिक्री तथा मंदोदरी ने होली के महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज्जमा, डॉ अभयकांत सिंह, डॉ रतिकांत ठाकुर, डॉ अजहर अली, मयंक मधुर, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, मनोज सिंह, प्रिंस राज एवं सैंकड़ों छात्र-छात्रायें आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ मोहिनी कुमारी और प्रो ममता कुमारी ने किया।

Read more about वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;
  • 0

पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की पुष्प गोष्ठी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती, गोशाला रोड में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। सर्वप्रथम लायन प्रोटोकॉल के तहत लायन विश्व प्रार्थना तथा शहीदों के सम्मान एवं दिवंगत क्लब सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात लायन अध्यक्ष ने कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया।

आयोजन का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों से राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया में आयोजित हो, इसके लिए भी उनको प्रेरित किया।

पुष्प गोष्ठी की शुरुआत लायन पवन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के अध्यक्षीय कार्यकाल…

Read more about पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;
  • 0

इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से

इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से;

नवगछिया। इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडी स्थान पंचायत सरकार भवन परिसर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से हो रहा है। प्रतियोगिता में 30 जिले के बालक बालिका भाग लेंगे। उद्घाटन जिला पदाधिकारी करेंगे। कुश्ती संघ के जिला सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि तीन स्टाइल फ्री स्टाइल, गरेको रोमन स्टाइल व वूमेन स्टाइल के साथ अन्य खेल का आयोजन होगा।

Read more about इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से
  • 0

नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक नहीं चलेगी गाड़ी;

निशान शोभायात्रा के कारण दो घंटे ट्रैफिक बदलाव |

श्री खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा को लेकर सोमवार को ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक कोई भी वाहन (मोटरसाइकिल भी) नहीं चलेगी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि निशान शोभायात्रा का मार्ग गोशाला से स्टेशन चौक की ओर है। इसीलिए नया बाजार से कोई भी गाड़ी स्टेशन चौक तक व स्टेशन चौक से नया बाजार तक कोई भी गाड़ी सुबह दो घंटे तक नहीं चलेगी। उधर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर से रविवार को निशान यात्रा निकाली गयी थी। इस कारण जाम भी लग गया था। जब निशान शोभायात्रा खलीफाबाग से चुनिहारी टोला आ रही थी तो पुलिस कोतवाली के पास ही लोगों को रोक रही थी। इस कारण उन्हें नया बाजार होते हुए खलीफाबाग व अन्य जगहों पर जाना पड़ा।

Read more about नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक नहीं चलेगी गाड़ी;
  • 0

हरियो में विधिक जागरूकता अभियान में दी जानकारी;

बिहपुर। प्रखंड के हरिओ गांव में रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा कमेटी व्यवहार न्यायालय नवगछिया द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओ की सरपंच नीलू देवी ने की। मौके पर पैनल अधिवक्ता सह रिसोर्स पर्सन राधाकृष्ण सिंह एवं पीएमी प्रियांका कुमारी द्वारा पंचायत के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों को कानून संबंधित बातें बताई। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर कुमार, गोविंद यादव, वशिष्ठ पासवान, अमर पासवान, बुलबुल पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Read more about हरियो में विधिक जागरूकता अभियान में दी जानकारी;
  • 0

नवगछिया में आज निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा;

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन में श्री खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार लगा है। रविवार संध्या भक्तों ने बाबा के फागुन उत्सव का काफी आनंद लिया एवं बाबा को नए-नए भजनों से नाच गाकर रिझाया गया। फागुन के एकादशी के दिन खाटू वाले श्याम का भव्य उत्सव मनाया जाता है। मारवाड़ी विवाह भवन से सोमवार को सुबह 6:00 बजे सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा खाटू वाले श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा निकलेगी।

ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल खेलते हुए श्री श्याम भक्त नवगछिया मेन रोड स्टेशन रोड नवगछिया जीरोमाइल होते हुए भागलपुर जीरोमाइल से श्री श्याम मंदिर भागलपुर स्थित श्याम मंदिर में बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे। इस निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू के पेट्रोल पंप के पास कोल्डस्टोर प्रांगण में, भागलपुर जीरोमाइल में केंद्रीय रेलवे यात्री संघ एवं भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में भी केंद्रीय रेलवे यात्री सं…

Read more about नवगछिया में आज निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा;
  • 0

शक्तिमहायज्ञ में सातवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़;

शेरमारी स्थित नयाटोला बजरंगबली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडीय शक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सातवें दिन महिलाएं, नव युवतियां बड़ी संख्या में यहां पहुंचीं तथा यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य की भागी बनीं। दूसरी तरफ यज्ञाधीश बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ के कुंड पर नौ यजमान सपत्नीक हवन पूजन कर रहे हैं जबकि इससे उड़ने वाले धुएं से वातावरण पवित्र हो गया है। अयोध्या से पधारे कृष्ण कान्हा तिवारी श्रीमद भागवत कथा वाचन कर रहे हैं। जिसका आनंद श्रद्धालु ले रहे हैं। इस अवसर पर मेला भी लगा है।

प्रखंड के राजगांव मेला मैदान में रविवार की रात्रि भव्य जलसा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। गुलफराज ने बताया कि उक्त जलसा में मुख्य अतिथि किचोछा शरीफ के हजरत सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ हैं जो तकरीर करेंगे। इसके अलावा बहुत जगहों से कई शायर आदि भी पधार रहे हैं।

Read more about शक्तिमहायज्ञ में सातवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़;
  • 0

आईपीआर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को;

बीएन कॉलेज के रसायन विभाग द्वारा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एंड इंटर्नल ट्रेड विभाग के पेटेंट, डिजाइन व ट्रेडमार्क कंट्रोलर जेनेरल कार्यालय के सहयोग से आगामी 15 मार्च को दिन के 1 से 2:30 बजे तक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) विषय पर राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कन्वेनर सह बीएन कॉलेज प्रभारी प्राचार्या डॉ. नीलू कुमारी ने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला के संरक्षक डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव सह-संरक्षक की भूमिका में होंगे। जबकि बीएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ. अंबिका कुमार कोऑर्डिेनेटर की भूमिका निभायेंगे। कार्यशाला में शामिल होने के लिए 14 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन हेतु लिंक उपलब्ध है।

Read more about आईपीआर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को;
  • 0

किसान करें तैयारी, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा: डीएम

जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस साल किसान तैयारी करें, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मेला का शनिवार को डीएम ने विधिवत उद्घाटन किया। मेला में 900 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया है। रविवार को पुरस्कार के लिए चयनित उत्पादों के किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Read more about किसान करें तैयारी, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा: डीएम
  • 0

स्वनिधि से समृद्धि शिविर में अंतिम दिन 116 वेंडर पहुंचे ;

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर निगम में स्वनिधि से समृद्धि शिवर में कुल 448 वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। अंतिम दिन कुल 116 वेंडर शिविर में आए। इसमें जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम ई श्रम योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के लिए आवेदन लिये गए। 13 वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन भी दिया। यह शिविर 10 मार्च शे शुरू किया गया था। इस दौरान नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, नगर मिशन प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा, पंकज भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।

Read more about स्वनिधि से समृद्धि शिविर में अंतिम दिन 116 वेंडर पहुंचे ;
  • 0

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान अब डिजिटल चैंबर एप से;

व्यापारियों की सुरक्षा व चैंबर में स्वच्छ माहौल बनाने की कही बात , व्यापारियों को फ्री लीगल सलाह मिलेगी, समस्या व सुझाव दर्ज कर सकेंगे |

Read more about व्यापारियों की समस्याओं का समाधान अब डिजिटल चैंबर एप से;
  • 0