बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) से मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेज दी गयी है। यानी अब बीएयू का जल्द ही एक्रिडिटेशन हो जायेगा और अगले सत्र में आईसीएआर के कोटे से बीएयू में नामांकन हो सकेगा।

मार्च 2020 में ही बीएयू का आईसीएआर से मूल्यांकन की वैद्यता की समय सीमा समाप्त हो गई थी। इसके पहले बीएयू ने एसएसआर भेज दी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसके एक्रिडिटेशन की वैद्यता को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। सितंबर 2021 में आईसीएआर से भेजी गयी एसएसआर के बाद 13 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। इसके अंतर्गत कुछ सुधार कर रिपोर्ट भेजी जानी थी। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुछ निर्णय लेने थे, लेकिन अस्थाई कुलपति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। मूल्यांकन में देरी होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए विवि प्रशासन उच्चाधिकारियों की बैठक में एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी की प्रत्याशा में आवश्यक बदलाव कर आईसीएआर द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट भेज दी। इस रिपोर्ट के भेजे जाने के बाद अब आईसीएआर जल्द ही मूल्यांकन के लिए …

Read more about बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;
  • 0

गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;

सुल्तानगंज। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वैसे किसान जो गरमा फसल लगा रहे हैं। उनके लिए मूंग का बीज वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि प्रखंड के 187 किसान अबतक प्रत्यक्षण एवं मिनी किट योजना के तहत मूंग बीज का उठाव कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षण योजना में प्रखंड के 116 किसानों के बीच 9 क्विंटल 28 केजी तथा मिनी किट योजना में 71 किसान 5 क्विंटल बीज वितरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 योजनाएं प्रत्यक्षण, अनुदानित बीज एवं मिनी किट योजना है। प्रत्यक्षण योजना में पहले किसान को अपनी राशि लगाकर बीज लेना पड़ता है। जिन्हें बाद में नियमानुसार शत-प्रतिशत राशि उनके खाते में डाल दी जाती है। अनुदानित बीज योजना में 50% तथा मिनी किट योजना में 80% अनुदान की योजना है।

Read more about गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;
  • 0

खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। निशान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू श्याम के जयकारे के साथ नवगछिया जीरो माइल होते हुए ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम के तहत बरुन केजरीवाल, संदीप गुप्ता सहित सेवादारों द्वारा, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। निशान शोभायात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, अनिल केजरीवाल, रवि सर्राफ, रूपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, अशोक केडिया, बालकृष्ण पंसारी, संतोष यादुका, संदीप चिरानिया, प्रीतम चिरानिया, विकास चिरानिया, मनोज चौधरी, रंजीत उदयपुरिया, नंदलाल तिवारी, गौरीशंकर सर्राफ, शंभू सर्राफ, सुभाष वर्मा, राकेश भर्तिया, शंभू रुंगटा, अमित चिरानिया आदि साथ-साथ चल रहे थे।

Read more about खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;
  • 0

वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;

जीबी कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक परिषद द्वारा वसंतोत्सव-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल ने की। मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव एवं मदन अहिल्या महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुदामा यादव थे। कार्यक्रम में लोक गायक ललित कुमार एवं उनकी टीम द्वारा झूमर, फगवा एवं चैता की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिससे छात्रों के बीच उमंग का माहौल बना।

इस अवसर पर नीलू कुमारी एवं शिवानी कुमारी ने नृत्य, डोली और निशा ने चुटकुला, नीतीश, भारती और नीतू ने कविता पाठ, स्वर्णा स्वराज ने झूमर, दिलखुश ने मिमिक्री तथा मंदोदरी ने होली के महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज्जमा, डॉ अभयकांत सिंह, डॉ रतिकांत ठाकुर, डॉ अजहर अली, मयंक मधुर, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, मनोज सिंह, प्रिंस राज एवं सैंकड़ों छात्र-छात्रायें आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ मोहिनी कुमारी और प्रो ममता कुमारी ने किया।

Read more about वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;
  • 0

पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की पुष्प गोष्ठी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती, गोशाला रोड में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। सर्वप्रथम लायन प्रोटोकॉल के तहत लायन विश्व प्रार्थना तथा शहीदों के सम्मान एवं दिवंगत क्लब सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात लायन अध्यक्ष ने कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया।

आयोजन का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों से राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया में आयोजित हो, इसके लिए भी उनको प्रेरित किया।

पुष्प गोष्ठी की शुरुआत लायन पवन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के अध्यक्षीय कार्यकाल…

Read more about पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;
  • 0

इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से

इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से;

नवगछिया। इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडी स्थान पंचायत सरकार भवन परिसर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से हो रहा है। प्रतियोगिता में 30 जिले के बालक बालिका भाग लेंगे। उद्घाटन जिला पदाधिकारी करेंगे। कुश्ती संघ के जिला सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि तीन स्टाइल फ्री स्टाइल, गरेको रोमन स्टाइल व वूमेन स्टाइल के साथ अन्य खेल का आयोजन होगा।

Read more about इस्माईलपुर में राज्यस्तरीय बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आज से
  • 0

नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक नहीं चलेगी गाड़ी;

निशान शोभायात्रा के कारण दो घंटे ट्रैफिक बदलाव |

श्री खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा को लेकर सोमवार को ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक कोई भी वाहन (मोटरसाइकिल भी) नहीं चलेगी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि निशान शोभायात्रा का मार्ग गोशाला से स्टेशन चौक की ओर है। इसीलिए नया बाजार से कोई भी गाड़ी स्टेशन चौक तक व स्टेशन चौक से नया बाजार तक कोई भी गाड़ी सुबह दो घंटे तक नहीं चलेगी। उधर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर से रविवार को निशान यात्रा निकाली गयी थी। इस कारण जाम भी लग गया था। जब निशान शोभायात्रा खलीफाबाग से चुनिहारी टोला आ रही थी तो पुलिस कोतवाली के पास ही लोगों को रोक रही थी। इस कारण उन्हें नया बाजार होते हुए खलीफाबाग व अन्य जगहों पर जाना पड़ा।

Read more about नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक नहीं चलेगी गाड़ी;
  • 0

हरियो में विधिक जागरूकता अभियान में दी जानकारी;

बिहपुर। प्रखंड के हरिओ गांव में रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा कमेटी व्यवहार न्यायालय नवगछिया द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओ की सरपंच नीलू देवी ने की। मौके पर पैनल अधिवक्ता सह रिसोर्स पर्सन राधाकृष्ण सिंह एवं पीएमी प्रियांका कुमारी द्वारा पंचायत के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों को कानून संबंधित बातें बताई। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर कुमार, गोविंद यादव, वशिष्ठ पासवान, अमर पासवान, बुलबुल पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Read more about हरियो में विधिक जागरूकता अभियान में दी जानकारी;
  • 0

नवगछिया में आज निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा;

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन में श्री खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार लगा है। रविवार संध्या भक्तों ने बाबा के फागुन उत्सव का काफी आनंद लिया एवं बाबा को नए-नए भजनों से नाच गाकर रिझाया गया। फागुन के एकादशी के दिन खाटू वाले श्याम का भव्य उत्सव मनाया जाता है। मारवाड़ी विवाह भवन से सोमवार को सुबह 6:00 बजे सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा खाटू वाले श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा निकलेगी।

ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल खेलते हुए श्री श्याम भक्त नवगछिया मेन रोड स्टेशन रोड नवगछिया जीरोमाइल होते हुए भागलपुर जीरोमाइल से श्री श्याम मंदिर भागलपुर स्थित श्याम मंदिर में बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे। इस निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू के पेट्रोल पंप के पास कोल्डस्टोर प्रांगण में, भागलपुर जीरोमाइल में केंद्रीय रेलवे यात्री संघ एवं भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में भी केंद्रीय रेलवे यात्री सं…

Read more about नवगछिया में आज निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा;
  • 0

शक्तिमहायज्ञ में सातवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़;

शेरमारी स्थित नयाटोला बजरंगबली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडीय शक्ति महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सातवें दिन महिलाएं, नव युवतियां बड़ी संख्या में यहां पहुंचीं तथा यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य की भागी बनीं। दूसरी तरफ यज्ञाधीश बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ के कुंड पर नौ यजमान सपत्नीक हवन पूजन कर रहे हैं जबकि इससे उड़ने वाले धुएं से वातावरण पवित्र हो गया है। अयोध्या से पधारे कृष्ण कान्हा तिवारी श्रीमद भागवत कथा वाचन कर रहे हैं। जिसका आनंद श्रद्धालु ले रहे हैं। इस अवसर पर मेला भी लगा है।

प्रखंड के राजगांव मेला मैदान में रविवार की रात्रि भव्य जलसा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। गुलफराज ने बताया कि उक्त जलसा में मुख्य अतिथि किचोछा शरीफ के हजरत सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ हैं जो तकरीर करेंगे। इसके अलावा बहुत जगहों से कई शायर आदि भी पधार रहे हैं।

Read more about शक्तिमहायज्ञ में सातवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़;
  • 0

आईपीआर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को;

बीएन कॉलेज के रसायन विभाग द्वारा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एंड इंटर्नल ट्रेड विभाग के पेटेंट, डिजाइन व ट्रेडमार्क कंट्रोलर जेनेरल कार्यालय के सहयोग से आगामी 15 मार्च को दिन के 1 से 2:30 बजे तक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) विषय पर राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कन्वेनर सह बीएन कॉलेज प्रभारी प्राचार्या डॉ. नीलू कुमारी ने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला के संरक्षक डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव सह-संरक्षक की भूमिका में होंगे। जबकि बीएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ. अंबिका कुमार कोऑर्डिेनेटर की भूमिका निभायेंगे। कार्यशाला में शामिल होने के लिए 14 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन हेतु लिंक उपलब्ध है।

Read more about आईपीआर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को;
  • 0

किसान करें तैयारी, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा: डीएम

जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस साल किसान तैयारी करें, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मेला का शनिवार को डीएम ने विधिवत उद्घाटन किया। मेला में 900 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया है। रविवार को पुरस्कार के लिए चयनित उत्पादों के किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Read more about किसान करें तैयारी, भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट होगा: डीएम
  • 0

स्वनिधि से समृद्धि शिविर में अंतिम दिन 116 वेंडर पहुंचे ;

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर निगम में स्वनिधि से समृद्धि शिवर में कुल 448 वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। अंतिम दिन कुल 116 वेंडर शिविर में आए। इसमें जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम ई श्रम योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के लिए आवेदन लिये गए। 13 वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन भी दिया। यह शिविर 10 मार्च शे शुरू किया गया था। इस दौरान नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, नगर मिशन प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा, पंकज भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।

Read more about स्वनिधि से समृद्धि शिविर में अंतिम दिन 116 वेंडर पहुंचे ;
  • 0

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान अब डिजिटल चैंबर एप से;

व्यापारियों की सुरक्षा व चैंबर में स्वच्छ माहौल बनाने की कही बात , व्यापारियों को फ्री लीगल सलाह मिलेगी, समस्या व सुझाव दर्ज कर सकेंगे |

Read more about व्यापारियों की समस्याओं का समाधान अब डिजिटल चैंबर एप से;
  • 0

शहर में जाम के स्थायी समाधान की जरूरत : आयुक्त;

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने कहा कि शहर में जाम की गंभीर समस्या है। इसका स्थायी समाधान निकालना होगा। जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन हर बिन्दुओं पर विचार कर रहा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव वीडियो कानफ्रेंसिंग से यातायात और सड़क जाम की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी है।

शनिवार को मुंगेर से लौटने के दौरान आयुक्त ने शहर में जाम की समस्या को देखा। कई जगहों पर जाम लगा था। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में आयुक्त ने कहा कि भागलपुर एतिहासिक और पुराना शहर है। सड़कों की संख्या सीमित है और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे जाम लगता है। आयुक्त ने कहा कि स्टेशन के आसपास बहुत जाम लग रहा है। सदर एसडीओ और थानाध्यक्षों को इसको देखना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। जाम से राहत के लिए शहर में फ्लाइओवर और वनवे ट्रैफिक की जरूरत है। उसके हिसाब से सड़क भी होनी चाहिए। 14 मार्च को अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक में जाम से राहत के उपायों पर विस्तृत चर्चा होगी। जिले से अगर कोई पूर्व में प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है तो उस पर भी चर्चा किय…

Read more about शहर में जाम के स्थायी समाधान की जरूरत : आयुक्त;
  • 0

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने की मिलेगी ट्रेनिंग;

समग्र शिक्षा के अंतर्गत सपोर्ट एट प्री प्राइमरी के तहत जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) के अंतर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसके लिए जिले के दो शिक्षक चंदन कुमार व प्रीतम कुमार छह दिवसीय प्रशिक्षण पाकर पटना से लौटे हैं। अब वे सीडीपीओ और नामित सुपरवाइजर व दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला समन्वयक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हेतु स्वस्थ वातावरण को आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराना है। जिससे बच्चे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव करते हुए प्रेरक माहौल में विकसित हो सके। वर्तमान में जिले में 3050 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है।

Read more about आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने की मिलेगी ट्रेनिंग;
  • 0

अंग भूगोल (Geography of Anga)

Coordinates: 25°15′N 87°0′E

Elevation: 52 m (171 ft)

Satellite map of Anga Region (Source: Google Map)

Google Location Map of Bhagalpur

Climate of Anga

Flora and fauna of Anga

Greater adjutant (Leptoptilos dubius), a member of the stork family, associated with the mythical bird Garuda, has a Rescue and Rehabilitation Area located in Bhagalpur, the second largest of its kind. Loss of nesting habitat and feeding sites through drainage, pollution and disturbance, together with hunting and egg collection, caused a massive dip in the population of the species. Garuda birds were first spotted nesting and breeding on a silk cotton tree near a village in the Ganga-Diara area in Bhagalpur in 2007. In May 2006, 42 birds were seen by the Mandar Nature Club team for the first time. Prior to this, the species had never been seen in Bihar duri…

Read more about अंग भूगोल (Geography of Anga)
  • 0

महिलाओं के लिए 15 को लगेगा नियोजन कैंप;

भागलपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में 15 मार्च को एकदिवसीय नियोजन कैंप लगाया जाएगा। इसमें रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड महिलाओं के रोजगार के लिए अवसर प्रदान करेगा। लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के 10 पदों के लिए 29-45 वर्ष की विवाहिता या विधवा ही आवेदन कर सकेंगी। आवेदक की योग्यता स्नातक है और उनका नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य माना गया है।

Read more about महिलाओं के लिए 15 को लगेगा नियोजन कैंप;
  • 0

25 तक जमा कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन स्लीप ;

टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने बीए, बीएससी पार्ट-1 के सत्र 2021-24 के डमी रजिस्ट्रेशन स्लीप में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे ठीक कर जमा करने के लिए कहा है। इसके लिए अंतिम तिथि 25 मार्च रखा गया है। कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने नोटिस जारी कर प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Read more about 25 तक जमा कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन स्लीप ;
  • 0

कोलकाता से भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी;

कोलकाता के शालीमार स्टेशन से भागलपुर के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस बारे में पूर्व रेलवे मुख्यालय ने स्टेशन को शेड्यूल भेजा है। यह ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से चलेगी और 17 मार्च की सुबह भागलपुर पहुंचेगी। 17 मार्च को भागलपुर से चलेगी और 18 मार्च को शालीमार पहुंचेगी। हालांकि अभी तक टिकट बुकिंग के लिए फीडिंग नहीं किया गया है।

Read more about कोलकाता से भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी;
  • 0