तोमर प्रकरण से आहत हुआ टीएमबीयू
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जुलाई 1960 को हुई थी. रविवार को यह संस्थान 56वां स्थापना दिवस मनायेगा. पिछले एक दशक में काफी उतार-चढ़ाव पर चल रहे इस संस्थान ने पिछले एक वर्ष से अपनी गरिमा वापस करने का प्रयास किया है. टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को नैक से मिले ए ग्रेड से टीएमबीयू का सिर देश भर में ऊंचा हुआ. लेकिन पिछले चार महीने से चल रहे तोमर प्रकरण से टीएमबीयू आहत भी हुआ. हालांकि यह माना जा रहा है कि तोमर प्रकरण की जड़ में बैठे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई, तो देश का विश्वास यह संस्थान जीत लेगा.
Source: Bhagalpur News
Read more
about तोमर प्रकरण से आहत हुआ टीएमबीयू