फर्जी हुई डिग्री, तो रद्द करेगा विवि
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री दिल्ली हाइकोर्ट में फर्जी साबित होती है, तो डिग्री रद्द करने की कार्रवाई टीएमबीयू में हो सकती हैं. विवि प्रशासन अंदर ही अंदर इसकी तैयारी कर रहा है ताकि डिग्री रद्द करने का न्यायालय से आदेश मिले, तो इसके अनुपालन में विलंब नहीं हो. अगर डिग्री रद्द करने का आदेश मिल जाता है, तो विवि में यह चार चरण से गुजरने के बाद कुलाधिपति के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके बाद रद्द करने का निर्णय कुलाधिपति लेंगे. दिल्ली हाइकोर्ट में तोमर की डिग्री फर्जी साबित होने पर विवि इसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about फर्जी हुई डिग्री, तो रद्द करेगा विवि