मामला फर्जी डिग्री के रैकेट के खुलासे का : टीएमबीयू से ही पीएचडी कर रहा है सरगना बप्पी
भागलपुर : फर्जी डिग्री का सरगना एसके बप्पी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कोर्स कर रहा है. इसी वर्ष उसने प्री-पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इसके बाद पीएचडी कोर्स में नामांकन कराया है. शुक्रवार को विवि प्रशासन ने एसके बप्पी के सारे कागजात जुटाये और विवि थाना पुलिस को उसके बंगाल के मालदा जिला स्थित घर पता उपलब्ध कराया. पुलिस ने बप्पी की खोज शुरू कर दी है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about मामला फर्जी डिग्री के रैकेट के खुलासे का : टीएमबीयू से ही पीएचडी कर रहा है सरगना बप्पी