अब तक चालू नहीं हुआ है अस्पताल
बांका: बांका शहर के सबसे व्यस्त इलाका गांधी चौक के समीप करीब 30 सीट वाला अस्पताल था. जिसका भवन अब भी है. उसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कार्यालय चलते हैं. यह अस्पताल अब भी चालू होने की स्थिति में है. लोगों को समुचित इलाज मिल सके इसके लिए तत्कालीन बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने सौ शय्या अस्पताल का निर्माण कराया था.
Source: Banka News
Read more
about अब तक चालू नहीं हुआ है अस्पताल