भूकंप से कृषि कार्यालय के भवन में आयी दरार
जमुई: विगत बारह मई को दोपहर 12:36 ,12:45 व 1:08 बजे आये भूकंप के झटकों से सदर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय के भवन में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत किसान सलाहकारों ने बताया कि भूकंप के वजह से कार्यालय के भवन में कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी है और हमलोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं किसी दिन कार्यालय का भवन टूट कर न गिर जाये.
Source: Jamui News
Read more
about भूकंप से कृषि कार्यालय के भवन में आयी दरार