नींद खुलते ही लोग पहुंचे मंदिर
बांका: सकुशल रात बीत जाने के बाद सुबह लोगों की नींद जैसे ही खुली कि मंदिर पहुंच कर आराधना करने लगे. दो दिनों से भूकंप का झटका देख कर लोग भगवान से सकुशल रहने की कामना कर रहे थे. लोगों को तीसरे दिन भी भूकंप को लेकर भय बना हुआ था, इसलिए मंदिर में बैठ कर समय बिता रहे हैं लोग.
Source: Banka News
Read more
about नींद खुलते ही लोग पहुंचे मंदिर