अब तक नहीं खोला गया थाना
बौंसी: पर्यटन स्थल मंदार में सैलानियों की सुरक्षा के लिए पर्यटक थाना खोलने की घोषणा की गयी थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा थाना खोलने की बात फाईलों में ही अबतक दबी हुई है. मंदार में पुलिस पिकेट तो पहले से ही था जिसे आज से पांच साल पूर्व हटा लिया गया था. जिसके बाद से ही वहां पर असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया था. विगत दो तीन सालों में मंदार में गैंगरेप, छेड़छाड़, छिनतई, मूर्तिचोरी सहित कई घटनाएं हुई है.
Source: Banka News
Read more
about अब तक नहीं खोला गया थाना