लापरवाही: अनुशंसा के इंतजार में सवा तीन करोड़
भागलपुर: नाथनगर के माननीय अजय मंडल की अनुशंसा के इंतजार में जहां सवा तीन करोड़ रुपये सरकारी खजाना की शोभा बढ़ा रहा है, वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता सड़क-पानी जैसी मूलभूत से जूझ रही है. चालू वित्तीय वर्ष 2014- 15 में अबतक विधायक श्री मंडल ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में एक भी योजना की अनुशंसा नहीं की है. पूर्व से भी उनक ी अनुशंसा के इंतजार में सवा करोड़ रुपये सरकारी खाते में पड़ा है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about लापरवाही: अनुशंसा के इंतजार में सवा तीन करोड़