आस्था: चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान आज से शुरू, बूढ़े व बच्चे पर्व में बंटा रहे हाथ
जमुई: चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान सोमवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. वहीं छठ व्रती पर्व के अनुष्ठान में लगे हैं. नियम, निष्ठा, पवित्रता के इस पर्व के आगमन से माहौल श्रद्धा व भक्ति के रस में डूब गया है. महिला हो या पुरुष, बूढ़े हो या बच्चे सब छठ के कामों में हाथ बंटा रहे हैं.
Source: Jamui News
Read more
about आस्था: चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान आज से शुरू, बूढ़े व बच्चे पर्व में बंटा रहे हाथ