कर्मी की लापरवाही, भुगत रहा छात्र
भागलपुर: जिला शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की लापरवाही से खिरीबांध के पीस्ता गांव के छात्र सुब्रहमण्यम कुमार का नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो सका. नामांकन नहीं होने से सुब्रहमण्यम ने खाना-पीना छोड़ दिया है. उसे अपने भविष्य की चिंता सता रही है. इस संबंध में छात्र की मां माला देवी ने मंगलवार को डीइओ से मुलाकात कर कर्मचारी की शिकायत की. डीइओ को जानकारी देते समय मां माला देवी रो पड़ी.
Source: Bhagalpur News
Read more
about कर्मी की लापरवाही, भुगत रहा छात्र