अगुवानी घाट पुल : खुलेंगे विकास के द्वार
भागलपुर: अगुवानी घाट पुल के मंगलवार को होनेवाले कार्यारंभ की खबर से क्षेत्र में गहमागहमी बढ़ गयी है. इस पुल से लाखों लोगों का सपना जुड़ा है. क्षेत्र में पुल निर्माण के कारण रोजगार भी बढ़ेगा. इससे उत्तर और दक्षिणी बिहार की दूरियां घट जायेगी. खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय, महेशखुंट, मुंगेर, सुल्तानगंज, तारापुर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर, जमुई, बांका, सुलतानगंज, भागलपुर आदि के बीच कम समय में आना-जाना आसान हो जायेगा.
Source: Ang News
Read more
about अगुवानी घाट पुल : खुलेंगे विकास के द्वार