बौंसी (बांका)। बौंसी मेले की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही प्रतिदिन मेला ग्राउंड हो रही है। साथ ही तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार कृषि प्रदर्शनी में किसानों के लगभग हर सवालों का जवाब उपलब्ध रहेगा कई तरह के नई नस्लों के समावेश का भी कृषि प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को स्व. मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन ने बताया कि किसानों को जरूरी जानकारियां भी एक ही कैम्पस से किसानों को मिलेगा। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण सभी मिलकर कार्यक्रम बना रहे हैं, जिसको प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। कृषि प्रदर्शनी का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिस प्रदर्शनी में अन्य विभागों के स्टाल प्रदर्शनी लगाई जाएगी यहां एग्रीकल्चर से संबंधित प्रदर्शनी होगा छत पर बागवानी करने संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। खेती की जानकारी होगी। बौंसी मेला में आपदा प्रबंधन की टीम एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। एसडीआरएफ 10 जनवरी के आसपास मंदार पहुंच जाएगी। आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि…
बाराहाट (बांका)। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित;
बाराहाट (बांका)। आगामी पांच जनवरी 2023 को मंदार से भारत जोड़ो यात्रा के आरंभ होने को लेकर रविवार को जिला इंटक कार्यालय बाराहाट में रजौन, बाराहाट, बौंसी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें यात्रा के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया है। बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी के द्वारा किया गया है। जिसमें बताया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के द्वारा इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। कुल मिलाकर यात्रा के सफल संचालन हेतु पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। मौके पर बाराहाट कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, सच्चिदानंद साह, मनीष कुमार घोष, शंभू प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार साह, दिवाकर झा सहित दर्जनों अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
सबौर के फरक में 40वां फुटबॉल चैलेंज कप में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया।
सबौर । प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्यनारायण सिंह मैदान में रविवार को आयोजित 40 वां फुटबॉल चैलेंज कप के क्वार्टर फाइनल मैच में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया हवाई अड्डा की टीम के खिलाड़ी विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका में जीतू और मुकेश रहे। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सह फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल उप मुखिया कुंदन कुमार मंडल शिक्षक रामदेव भारती उमाकांत मंडल जयप्रकाश मंडल पप्पू कुमार, देवकांत निरंजन कुमार, विजय भास्कर मिस्टर सोनू सत कमेटी के लोग मौजूद थे।
35 साल के बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन;
भागलपुर। 35 साल बाद रविवार को भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन हुआ। महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल व सचिव संगीता खंडेलवाल। पुरुष अध्यक्ष की जिम्मेदारी विनय खंडेलवाल व सचिव उमेश खंडेलवाल को सौंपी गयी। महासभा का गठन चुनिहारी टोला स्थित टिबड़ेवाल भवन में आयोजित खंडेलवाल वैश्य महासंघ बिहार-झारखंड की आमसभा में हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार-झारखंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने की। इस दौरान समाज के ओम प्रकाश कूलवाल व विश्वनाथ खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। महामंत्री विनोद अमेरिया ने कहा कि समाज को एकजुट करने की दिशा में यह आमसभा रखी गई। उन्होंने कहा समाज के बच्चे काफी होनहार है, भविष्य में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ गरीब लड़कियों की शादी समाज की मदद से की जाएगी। महिला मंडल की उपाध्यक्ष सीमा अमेरिया ने बताया कि 35 साल बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एकजुट कर गरीबों का उत्थान करेगी। अब महासभा की बैठक हर साल होगी। धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश ने किया। मुख्य अतिथि रूपा वैद्य व पवन मेथी ने समाज की…
यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में मुख्य मार्ग किया दो घंटे जाम;
नाथनगर। थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित नरगा चौक पर रविवार को गोसाईंदासपुर, लालुचक समेत कई इलाके के किसानों ने एकजुट होकर यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी के विरोध में साहेबगंज-नरगा मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम कर नारेबाजी की। किसानों ने अपने बैलगाड़ी को सड़क के बीचोबीच रखकर टायर जलाकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने यूरिया के अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
किसानों में मोहनपुर के पप्पू मंड़ल, लालुचक के विनोद कुमार, राजेंद्र मंडल आदि ने कहा कि सरकारी रेट यूरिया का 266 रुपये है लेकिन यहां के दुकानदार यूरिया की किल्लत दिखाकर उसे ऊंचे व मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। जो किसान 500 रुपये देता है उसे यूरिया की पैकेट मिल जाती है। किसानों ने कहा जबतक संबंधित अधिकारी आकर ऐसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे तबतक हमलोग नहीं हटेंगे। वहीं महिला किसानों ने भी इस कालाबाजारी का विरोध किया व ऊंचे दाम पर यूरिया बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित किसान…
सडक निर्माण की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन;
कहलगांव अनुमंडल मुख्यालय से पीरपैंती प्रखंड, बाराहाट सहित झारखंड को जोड़ने वाली जर्जर हो चुकी अति महत्वपूर्ण कहलगांव-नंदलालपुर-प्यालापुर सड़क के निर्माण को लेकर रविवार को टिकलूगंज गांव के समीप आधा दर्जन गांव के दर्जनों लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने बताया कि नंदलालपुर-प्यालापुर बादशाही सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। उक्त सड़क से संबंधित ग्रामीणों के द्वारा रविवार को पांचवा दिवस धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके पहले उक्त मार्ग में पड़ने वाली गांव प्यालापुर, कमलचक, लकड़ाकोल, हेमजापुर में किया गया था। लगभग दस वर्ष से इस सड़क का न तो मरम्मती कार्य कराया गया है और न ही सड़क का जीर्णोद्धार ही किया जा सका है। जर्जर हो चुकी सड़क से आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडता है।
धरना पर बैठे बंशीधर उपाध्याय ने बताया कि हमलोग लगातार प्रत्येक गांव के सामने सड़क पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते आ रहे ह…
बलहा में लगा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर;
नारायणपुर संवाद सूत्र- प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत के आशा-उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा भागलपुर के प्रांगण में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर और अभिषेक राज कुशवाहा उर्फ़ जीतू के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग स्वाथ्य निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. स्नेहा ने बताया कि जांच ही नहीं जांच के उपरांत कैंसर रोगी के इलाज में भी सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे कैंसर को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया कम हुई हैं।
बरौनी में नौ घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति;
बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर लगातार नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। गुरुवार को भी तकनीकी खराबी को लेकर छह घंटे लगातार बिजली ठप रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को खासकर पेयजल व मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए फजीहत झेलनी पड़ी। दो दिनों से लगातार लोगों के घरों के विद्युतीय उपकरण भी शोभा की वस्तु बने रहे। सहायक विद्युत अभियंता विष्णुकांत पंडित ने बताया कि मेंटेनेन्स कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बेगूसराय। प्रगति राज को मिला जिले में द्वितीय स्थान;
बेगूसराय। बिहार सरकार की ओर से आयोजित श्रीरामानुजम टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स में प्रगति राज ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर वर्ग छह से बारहवीं तक के बच्चों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें डॉन बास्को एकेडमी के वर्ग दस की छात्रा प्रगति राज ने 70 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रगति राज को गणित दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन पटना में प्रमाण पत्र, मेडल व कैश प्राइज से सम्मानित किया गया।
फुटबॉल टूर्नामेंट में शालिग्रामी ने खरहट को 4-1 से हराया;
साहेबपुरकमाल,। प्रखंड के तेजनारायण हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल बेगूसराय फुटबॉल लीग-2022-23 के पुल-बी के मैच का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स क्लब शालिग्रामी ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट को 4-1 से हराकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। खेले गए निर्धारित 90 मिनट के मैच में 10वें मिनट में खरहट की टीम के रुपेश कुमार शानदार गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन, शालिग्रामी की टीम सुदर्शन राय दीनू ने 15वें मिनट में गोल दाग अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इससे मुकाबला रोमांचक होता दिखाई दिया। शालिग्रामी की टीम मुकाबले में खरहट पर लगातार हावी नजर आयी। शालिग्रामी के विनित मुरमुर व रवि राज एक के बाद एक तीन गोल दाग अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। मैच के रेफरी संजीव कुमार, मनीष कुमार व अमन कुमार थे। इससे पहले मैच का उद्घाटन विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर स्टूडेंट क्लब शालिग्रामी के अध्यक्ष बिनोदानंद, बिपिन यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबोध यादव, प्रमुख प्रतिनिधि …
बांका। कालाजार के मरीज सरकारी अस्पताल लाने पर ग्रामीण चिकित्सकों को मिलेंगे पैसे;
बांका। ताकालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। अभी हाल ही में जिले में सिंथेटिक पायराथायराइड के छिड़काव का काम पूरा हुआ है। अब कालाजार के मरीजों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बांका सदर अस्पताल के एसीएमओ सभागार में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें कालाजार के लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण देने का काम जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी व प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र कुमार यादव, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल व केयर इंडिया के डीपीओ ओमप्रकाश नायक ने किया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को बताया गया कि अगर आप कालाजार के मरीज को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाते हैं तो प्रति मरीज आपको पांच सौ रुपये भारत सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसलिए आपके पास जो भी लोग इलाज के लिए आते हैं, उनके लक्षण को ठीक से पहचान लें। अगर आपको कालाजार के मरीज लगते हैं तो उसे सरकारी अस्पताल लेकर आइए।
बांका में अल्ट्रा मेगा पावर को नहीं मिल सका है स्वरूप;
बांका। वर्ष 2014 में केन्द्र सरकार ने जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ककवारा में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट निर्माण को स्वीकृति मिली। इसके बाद अबतक एक ओर जहां न ही वन विभाग से एनओसी प्राप्त हुआ और न ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो सका। नतीजतन, बांका में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को स्वरूप नहीं मिला है। हालांकि, वर्ष 2018 में बांका पहुंचे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा था कि पावर प्रोजेक्ट बंद हो चुका है। पूरे बिहार में सोलर पावर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को भी सोलर पावर प्लांट में तब्दील किया जायेगा। लेकिन अबतक इस ओर कोई पहल नहीं हो सकी है। बता दें कि, सोनारी स्थित सोलर पावर प्लांट का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार बांका पहुंचे थे। जहां उन्हें ककवारा में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति से भी अवगत कराते हुए का जानकरियां दी गई थी।
बिहपुर ने खगड़िया को 55 रनों से हराया ,मैंन ऑफ द मैच राकेश ;
बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का चौथा मुकाबल शुक्रवार को बिहपुर और खगड़िया के बीच खेला गया। बिहपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 6 विकेट पर 252 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें राकेश ने 92 रन और लालमोहन ने 60 रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर से सोनू और विभूति ने दो -दो विकेट चटकाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खगड़िया की टीम 197 पर ऑल आउट हो गई। विक्की ने 46 रन व रोहित ने 24 रनों का योगदान दिया। बिहपुर की ओर से मिलन ने 3 व नवीन व मकरम अली ने 2-2 विकेट चटकाये। मैंन ऑफ द मैच राकेश को दिया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में डिंपल कुमार व नीतीश, स्कोरर में रोहित, आर्यन व कमेंट्री सोनू, अभिनय, आनंद व राज गौरव थे।
सबौर सीएचसी में महिलाओं के लिए एनीमिया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन;
सबौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में शुक्रवार को महिलाओं के लिए एनीमिया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। भागलपुर ओबसटेटिरकस एंड गायनेकलॉजी सोसाइटी (बीओजीएस) के द्वारा नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा के तहत ना ना एनीमिया का सीएचसी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने एनीमिया, थायराइड, बीपी, शुगर सहित अन्य की जांच करवाई। उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा, सचिव डॉ. कविता बर्नवाल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ. रोमा यादव, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ अर्चना झा, डॉ. संगीता, डॉ. अंजुम तुरियार, डॉ. अनिता कुमारी, सीएचसी प्रभारी डॉ. एस वर्मा, प्रबंधक विनय उपाध्याय सहित डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
भागलपुर । जमुनिया नदी में बने पुल को मिलेगा एप्रोच रोड;
भागलपुर । नाथनगर के लालूचक बर्निंग घाट के पास श्रीरामपुर मौजे की 1.1715 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस जमीन पर जमुनिया नदी में बने पुल के लिए एप्रोच रोड बनेगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि नगरपालिका सर्वे क्षेत्र-18 (श्रीरामपुर मौजा) के लिए अधिघोषणा जारी की गई है। सर्वे भूखंड, स्वामित्व का प्रकार, अर्जन के अधीन क्षेत्र, हितबद्ध व्यक्ति का नाम व पता और चौहद्दी की विवरणी अधिघोषित होगी। मुआवजा देने के बाद एप्रोच रोड का काम चालू होगा। संपर्क पथ बनने के बाद इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा। जिससे नाथनगर के तीन पंचायतों को राहत मिलेगी।
भागलपुर। नए साल में स्टेशन पर बढ़ेगी लिफ्ट की सुविधा, काम शुरू;
भागलपुर। नए साल में भागलपुर स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा बढ़ेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और प्लेटफार्म नंबर एक पर एक-एक लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर एक पर बीच वाले फुट ओवर ब्रिज से जोड़कर एक लिफ्ट लगाया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म नंबर छह पर भी इसी फुट ओवर ब्रिज से जोड़कर एक लिफ्ट लगाया जा रहा है।
इसके लगने के बाद प्लेटफार्म नंबर छह पर दो-दो लिफ्ट की सुविधा हो जाएगी। प्लेटफार्म नंबर छह के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज में एक लिफ्ट पहले से लगा है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर भी एक लिफ्ट लगा है जो अभी काम कर रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर एक भी लिफ्ट नहीं लगा है। रेलवे के इंजीनियर का कहना है कि इस प्लेटफार्म की चौड़ाई कम है, इसलिए यहां लिफ्ट लगाना संभव नहीं है। इस प्लेटफार्म की चौड़ाई कम होने की वजह से फुट ओवर ब्रिज से लगी सीढ़ी भी संकरी है। इसकी वजह से इस प्लेटफार्म पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। बहरहाल प्लेटफार्म पर लग रहे नए लिफ्ट से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। खा…
तरंग खेल प्रतियोगिता 2022 फुटबॉल मैच के फाइनल के साथ हुआ संपन्न;
बांका। गुरुवार को बांका के आरएमके मैदान पर जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के दुसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार एवं शारीरिक शिक्षा के अधीक्षक द्वारा विजेता प्रतिभागियों और टीमों को पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 बालक और बालिकाओं का कब्बड़ी, खोखो के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। फुटबॉल के फाइनल मैच में बालक वर्ग के फुल्लीडुमर प्रखंड की टीम ने कटोरिया को हराया वहीं बालिका वर्ग में चांदन प्रखंड की टीम ने कप पर कब्जा जमाया।खोखो के बालक वर्ग में रजौन प्रथम स्थान पर रहा तो बालिका में बांका प्रखंड ने बाजी मारी। कब्बडी का मैच भी काफी रोचक रहा। इसके बालक और बालिका दोनों की वर्ग में बांका प्रखंड टीम ने अपनी जीत दर्ज की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एम आर डी उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता का सफल ढंग से संचालन करने का श्रेय सभी शारीरिक शिक्षकों को दिया विशेषकर विजयंत कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, चंदन कुमार, हरीश गांगुली ,पंकज कुमार ,संतोष कुमार,…
अमरपुर में अब तक नहीं लग सका ऑक्सीजन प्लांट, दो-दो मंत्रियों ने की थी घोषणा;
अमरपुर (बांका) । अमरपुर में दो वर्ष पूर्व दो-दो मंत्रियों ने कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद राज्य के तात्कालीन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व अमरपुर के विधायक सह मंत्री जयंत राज ने अमरपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। मालूम हो कि अमरपुर में कोरोना की पहली लहर में तो कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन दूसरी लहर में अमरपुर में दर्जनों लोग इसके शिकार होकर काल के गाल में समा गए थे। उस समय रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी थी। दो-दो मंत्रियों की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में आस जगी कि अब ऑक्सीजन के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी। लेकिन दो वर्षों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात तो दूर इस दिशा में कोई कदम तक नहीं उठाया गया। तात्कालीन पंचायती राज मंत्री ने अपने विभाग से प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। पिछले दिनों भी अमरपुर के विधायक सह मंत्री ने क्षेत्रीय दौरे में स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि ऑक…
बौंसी : दो साल बाद मेले के आयोजन से लोगों में उत्साह;
बौंसी (बांका)।
पिछले कई वर्षों से मंदार महोत्सव किसी कारणवश ना होने से क्षेत्र के लोगों में इस मेले को लेकर उत्साह कम पड़ गया था कोरोना की भयावहता को देखते हुए सरकार ने सभी मेलों पर रोक लगा दी थी। क्षेत्र में लगने वाले सभी मेलों मंदिरों सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगा दी गई थी दर्शकों में उत्साह की कमी हो गई थी बाजारों में रौनक फीकी पड़ गई थी। लेकिन इस वर्ष बिहार में जब सोनपुर मेला परवान पर रहा देवघर श्रावणी मेला परवान पर रहा तो मंदार महोत्सव को भी विशेष रूप से सरकार के द्वारा मनाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई। मंदार महोत्सव को लेकर लोगों में एक नई उत्साह जगी है। लोगों को लग रहा है कि इस वर्ष मेले के प्रांगण में बने सरकारी मंदार मंच कलाकारों के प्रदर्शन से रंगीन होगा। मेले में भी दूरदराज से अच्छे-अच्छे खेल तमाशे दुकान आने की संभावना बढ़ गई है। मेले की बंदोबस्ती भी कर दी गई है जिला प्रशासन प्रतिदिन महोत्सव में लगने वाले सभी तरह के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठकर हो रही है। इस वर्ष का मंदार महोत्सव बेहद ही रंगीन होगा खासतौर से जब बौंसी नगर पंचायत में नवीन नगर अध्यक्…
भागलपुर। इंस्पेक्टर जेपी यादव बने कोतवाली थानाध्यक्ष;
भागलपुर। इंस्पेक्टर जेपी यादव कोतवाली थाना के नए कोतवाल बनाए गए हैं। उन्हें कोतवाली का नया थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान के पटना तबादला होने के बाद से थाना प्रभार में ही चल रहा था। इंस्पेक्टर जेपी यादव पटना सीआईडी से ट्रांसफर होकर भागलपुर आए हैं।
सन्हौला। रोमांचक खेल में खीरीडांर ने नदियामा को हराया;
सन्हौला। ताड़र कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच नदियामा और खिरीडांर के बीच खेला गया। नदियामा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 7 विकेट पर 133 रन बनाया। जबकि खीरीडांर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक खेल में 8 विकेट में134 रन बनाकर विजयी हुई। खीरीडांर टीम के अजय कुमार को मैन ऑफ मैच चुना गया। टूर्नामेंट के संरक्षक प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. अनन्त कुमार सिंह और प्रो. राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से उन्हें शील्ड दिया।