दीपावली पर एटीएम खाली, ग्राहक परेशान
भागलपुर : दीपावली त्योहार पर बुधवार को शहर के अधिकतर एटीएम खाली रहे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हुई. एटीएम के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जब से आउट सोर्स कंपनी को मिली है, तब से स्थिति सुधर नहीं रही है. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बैंकों में कैश का टोटा भी बना हुआ है, जिसके चलते बैंक एटीएम में अधिक पैसे डालने से बच रहा है. बैंकों का मानना है कि एटीएम में करेंसी नोट चाहिए. पुराना व गंदा नोट मशीन में फंसता है. दूसरी ओर सर्वर की समस्या से भी एटीएम से लेनदेन प्रभावित हो रही है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about दीपावली पर एटीएम खाली, ग्राहक परेशान