आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे होम गार्ड के जवान
बांका: संविधान निर्माण के बाद से अब तक कई बार धाराओं में संशोधन किया गया तो क्या बिहार गृह रक्षा वाहिनी की सेवा स्तर में सुधार के लिए संविधान की धाराएं संशोधित नहीं की जा सकती? उक्त बातें गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने बुधवार को समाहरणालय द्वार पर धरना प्रदर्शन के दौरान कही. मालूम हो कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्य अपनी पांच सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन पर जुटे हुए हैं.
Source: Banka News
Read more
about आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे होम गार्ड के जवान