भागलपुर। ट्रिपल आईटी भागलपुर में हेल्थकेयर और कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग पर चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत मंगलवार को हुई। 12 से 23 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम के पहले हफ्ते की शुरुआत 12 दिसंबर को ऑनलाइन हुई थी। एआईसीटीई की ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑफलाइन प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत निदेशक प्रो.अरविंद चौबे, एनआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अक्षय दीपक, समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. बाबुल प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थकेयर, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के बुनियादी सिद्धांतों, प्रगति पर ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है। निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्यानों, पीजी छात्रों के लिए फायदेमंद होगा। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके डेटा के प्रसंस्करण और विश्लेषण के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं। स्वास्थ्य देखभाल और कृषि कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वास्थ्य देखभाल…