अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन, महिला घरेलू हिंसा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जिसकी अध्यक्षता सीडीओपी निकहत आरा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेविका सहायिका एवं परियोजना कर्मी को घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, महिला हिंसा, पर रोक लगाने की शपथ ली। क्षेत्र में कहीं भी महिला हिंसा और इस तरह की घटना हो तो तुरंत नजदीकी पदाधिकारी या महिला हेल्पलाइन 108 नंबर पर कॉल करने की बात कही। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी, अनिता कुमारी, कार्यपालक सहायक सूरज अवस्थी क्षेत्र के सेविका मौजूद थे।
गंगा कटाव निरोधी संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कटाव रोकने एवं पुर्नवास कराने कि मांग की।
कहलगांव एवं पीरपैंती प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे रानी दियारा, एकचारी दियारा गांव के समीप गंगा से हो रही कटाव को देखते हुए कटाव निरोधी कार्य करवाने और कटाव पीड़ित परिवार के सदस्यों के पुनर्वास को लेकर गंगा कटाव निरोधी संघ के अध्यक्ष अगहनु मंडल और राष्ट्रीय गंगोत्री महासभा के अघ्यक्ष प्रमोद मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कटाव निरोधी कार्य कराने और कटाव पीड़ित विस्थापित परिवार को पुनर्वास कराने की मांग पत्र को सौंपा। प्रमोद मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कटाव निरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया है।
पीरपैंती: एमडीएम बंद होने पर ग्रामीणों ने दिया धरना;
पीरपैंती, चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने के विरोध में मध्य विद्यालय बसंतपुर के पास ग्रामीणों, छात्र अभिभावकों ने धरना-प्रदर्शन किया। हरीनकोल पंचायत के युवा मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चावल की उपलब्धता नहीं होने से बसंतपुर एवं कुचबन्ना मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है। इससे विद्यालय के बच्चे भोजन से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार के बाद भी सुधार नहीं हुआ।
अभिभावकों व मुखिया ने भी कहा की सरकारी कार्यक्रमों, विधान सभा के कैंटीन आदि में अनाज की आपूर्ति समय पर हो जाती है। परंतु विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है। लोगों ने विभाग विरोधी नारे भी लगाए तथा सरकार से अविलंब विद्यालय के बच्चों के हित में चावल की आपूर्ति की मांग की। धरना में शामिल लोगों ने कहा कि प्रखंड के 40 विद्यालय ऐसे हैं जहां चावल अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल में शीघ्र चावल उपलब्ध नहीं कराया गया तो हम भूख हड़ताल करेंगे। धरना को मुन्ना…
कहलगांव शहर में निकाला फ्लैग मार्च;
कहलगांव नगर पंचायत में रविवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को डीएसपी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। कहलगांव थाना परिसर से निकाली गई फ्लैग मार्च कागजी टोला, पुरानी बाजार, किरांची चौक, काजीपुरा मोहल्ला, गांगुली पार्क चौक, पूरब टोला, बस स्टैंड होते थाना परिसर पहुंच समापन हुआ। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर बाई के चौहान, एनटीपीसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, तथा कहलगांव थाना के पदाधिकारी और जवान शामिल थे। डीएसपी शिवानंद सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी बूथों पर अधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी;
भागलपुर,निर्भया योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। अभी भागलपुर स्टेशन पर हाई रेज्यूलेशन वाले कैमरे बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अलावा टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर भी 10-10 कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरे की मॉनिटरिंग भागलपुर से ही की जाएगी। इसके लिए भागलपुर स्टेशन पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम का सर्वर रूम बनाया जाएगा।
भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपरी तल स्थित कमरा नंबर 9 में वीएसएस का सर्वर रूम बनाया जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि यह रूम जीआरपी के अधीन था। जिसे सर्वर रूम के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वर रूम को लेकर यहां का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब रूम में बिजली और इंटीरियर का काम शुरू किया जाएगा। उसके बाद यहां सर्वर रूम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वर रूम को लेकर बहुत दिन से वीएसएस सिस्टम लगाए जाने की बात चल रही थी। निर्भया योजना के तहत यहां 76 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशनों पर भी कैमरे लग जाएंगे तो उन स्टेशनों की भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। …
सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, कूड़ों से पटा कहलगांव;
कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन बढ़ोतरी और ईपीएफ की मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। सफाई कर्मी की हड़ताल से गली मोहल्लों में गंदगी के ढेर लग गए हैं। शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सभी चौक चौराहों पर रखे डस्टबिन भर गए हैं। साथ ही उससे कूड़ा -कचड़ा बाहर निकलकर गिर रहा है। गंदगी के कारण शहर के नाले भी बजबजा रहे हैं। नाले का पानी सडक पर फैल गया है। लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। सभी पूर्व पार्षद अपने-अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी सफाई कार्य कर रहे संवेदक को दो दिनों में मामला सुलझाने को कह पल्ला झाड़ ली हैं। सफाई मजदूरों का कहना है कि हमलोगों को समान कार्य के लिए समान वेतन का जबतक ठेका एजेंसी भुगतान नहीं करती है हमलोग अपनी हड़ताल नहीं तोड़ेंगे। इस संदर्भ में एसडीओ मधुकांत ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को संवेदक और सफाई मजदूरों से बात कर जल्द हड़ताल समाप्त कराने कहा गया है।
नवगछिया : समपार पर लगा भीषण जाम से परेशानी;
नवगछिया में रोजाना लगने वाले जाम से आम लोगों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुवार को रेलवे 11 नंबर केबिन के पास घंटों जाम लगा रहा। जिसके कारण केबिन के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गई। बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर आरओबी कार्य को लेकर काम चलने की वजह से थाना के सामने सड़क को पूर्ण रूपेण बंद कर दिया गया था। जिस वजह से सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां नवगछिया थाना के मुख्य गेट के सामने वाली कम चौड़ाई वाली सड़क से होकर गुजर रही थी। सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह आवागम होने से परेशानी हो रही थी। जिस वजह से जाम लग गया। जाम में स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस, सहित सैकड़ों गाडियां फंसी दिखी। रेलवे फाटक पर गेटमैन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सबौर के फरका में 40 वां चैलेंज कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में एस टी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0;
सबौर । प्रखंड के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान में 40 वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0 से हराया।
गुरुवार को उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें एसटी क्लब भागलपुर की टीम विजय रहा। पहला गोल प्रथम हाफ के 24 वें मिनट में विल्सन ने किया और दूसरा गोल एसटी क्लब के ही तरफ से दूसरे हाफ के 20 वें मिनट में नसीम टुडू ने किया। उद्घाटन ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद जयप्रकाश मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश यादव, थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मंडल, विजय भास्कर इत्यादि मौजूद थे। मैच निर्णायक की भूमिका कुंजय शर्मा, जितेंद्र कुमार जीतू, दशरथ ने किया।
आज भागलपुर से गरीब रथ एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस नहीं चलेगी;
भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। दरअसल कोहरे के कारण भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक गुरुवार को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस भी आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रही।
आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू;
भागलपुर। बुधवार को आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह, शोभा सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम, हेड मिस्ट्रेस अंकिता प्रभात ने दी प्रज्ज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर रणविजय सिंह ने कहा कि खेलकूद का शिक्षा के साथ बहुत गहरा संबंध है। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन अब हर साल विद्यालय में किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत बुधवार को सकूल में त्रिपद रेस, बैलून रेस, बैडमिंटन, नींबू-चम्मच प्रतियोगिता हुई तो शिक्षक-विद्यार्थियों के बीच अन्य प्रतियोगिता करायी गयी। बच्चों ने इन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि की मौजूदगी रही।
प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया अपनी सृजनशीलता का जलवा;
सीएमएस उच्च विद्यालय में बुधवार को 50वीं जिला स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी दक्षता, सृजनशीलता व मेधा का प्रदर्शन अपने प्रदर्शित मॉडल के जरिये किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीपीओ नीतेश कुमार आदि ने किया। इस मौके पर डीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी के जरिये बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिलता है और पुरस्कृत होने वाले बच्चों का हौसला बढ़ता है। प्रदर्शनी के तहत आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संजीव कुमार, नीरज कुमार, सुनीता कुमारी, श्वेता मालिनी, अंजली कुमारी, मो. इमरान आजाद, बीडी मिश्रा, राजेश मोहन एवं डॉ. पवन किशोर शरण रहे। प्रतियोगिता के संचालन में मनीष कुमार, संदीप कुमार, सच्चिदानंद सिंह आदि की मौजूदगी रही।
प्रोजेक्ट का नाम प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम
सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी में उन्नति ओंकार, डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर रोशन कुमार, सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर
पर्यावरण …
अगले साल के जून तक भागलपुर से रसलपुर तक दो लेन सड़क हो जाएगी तैयार;
मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पहुंचे। पैकेज तीन के भागलपुर से रसलपुर और पैकेज चार के रसलपुर से नंदलालपुर के समीप तक स्थल का उन्होंने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चौथे फेज के रसलपुर एकचारी और चकभुस्का के किसानों ने अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी के काफिले के आगे चल रही फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी और अधिकारियों की गाड़ी रोक दी। इसको लेकर किसानों और पदाधिकारियों के बीच खींचातानी और हल्की झड़प भी हुई।
किसानों का कहना था कि एक एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण किया गया है। जबकि महज 16 डिसमिल जमीन कि अधिग्रहण प्रक्रिया में दिखाया गया है। भुगतान को लेकर एक साल से हम लोग परेशान हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि फोरलेन निर्माण की प्रगति काफी तेज है। अगले साल के जून माह तक फेज 3 के भागलपुर से रसलपुर तक दो लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित जीविका द्वारा संचालित मेगा मार्ट दुकान का निरीक्षण किया। जीविका…
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 205 एकड़ जमीन चयनित;
प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय टीम के निर्देश के आलोक में मलकपुर और अंतिचक मौजा की 205 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। अंचलाधिकारी रामावतार यादव ने बताया कि प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की धरोहर से सटे मलकपुर और अंतिचक मौजा की 205.49 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। जिसका नजरी नक्शाा बनाकर तैयार कर लिया गया है। अंतिचक मौजा में 116 एकड़ तथा मलकपुर मौजा में 89 एकड़ जमीन का चयन किया गया है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि चयन किए गए उक्त भूभाग में एक भी घर नहीं आता है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल पर करीब एक हजार पेड़ हैं। अंचलाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय टीम ने निर्देश दिया है कि पर्यावरण के ख्याल से पेड़ को काटा नहीं जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में रहेगा।
वहीं बुधवार को कहलगांव पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि विक्रमशिला के चयनित जमीन का उन्हें निरीक्षण करना था लेकिन समय के अभाव के चलते नहीं देख पाए। जल्द ही उक्त चयनित स्थल को देखेंगे।
मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा पूर…
पूरा सदर अस्पताल सज-संवरकर तैयार, आज होगा निरीक्षण;
भागलपुर। मिशन 60 डेज को लेकर निरीक्षण को पटना से आयी दो सदस्यीय टीम के निरीक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल को पूरी तरह से सजा-संवार दिया गया है। अस्पताल की हरेक बिल्डिंग का रंगरोंगन कराया गया है। अस्पताल भवन में लगी झालरें रात में अस्पताल के सौंदर्य को और निखार रही है। यहां तक मंगलवार को भी सदर अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पौधे लगाए। हालांकि अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का स्तर कितना बढ़िया है, ये तो बुधवार को टीम के निरीक्षण के दौरान ही पता चल सकेगा।
बुधवार की सुबह पौने नौ बजे टीम करेगी निरीक्षण
राज्य स्वास्थ्य समिति की सदस्य डॉ. अबोले गोड़े व डॉ. रंजन कुमार भागलपुर आ चुके हैं। वे बुधवार की सुबह नौ बजे से सदर अस्पताल में इलाज, दवा, जांच सेवाओं का स्तर, शौचालय, बाथरूम, बिल्डिंग से लेकर मरीजों को बैठने व सोने के लिए व्यवस्था कितनी बेहतर इसे देखेंगे। इस अस्पताल को मिशन 60 डेज के तहत मरीजों को बेहतर जांच-इलाज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए हेल्प डेस्क, कंप्लेंट डेस्क से लेकर जरूरी दवाओं की उपलब्धता आदि का निर्देश दिया गया …
भागलपुर जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन 17 को;
भागलपुर। 25 दिसंबर को रोहतास में आयोजित बिहार राज्य ओपेन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन प्रतियोगिता 17 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सुबह 10 बजे होगा। इस चयन प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला के लिए 10 किलोमीटर, 20 वर्ष बालक में 8 किलोमीटर, 20 वर्ष बालिका में 6 किलोमीटर, 18 वर्ष बालक में 6 किलोमीटर, बालिका में 4 किलोमीटर, 16 वर्ष बालक एवं बालिका में 2 किलोमीटर आयोजित होगी। 20 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 2003 से 8 जनवरी 2005 के बीच होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 05 से 8 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए। 16 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 2007 से 8 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए। सभी चयन प्रतियोगिता में अपना आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। यह जनकारी एथलेटिक्स संघ भागलपुर के सचिव मोहम्मद नसीर आलम ने दी।
मायागंज अस्पताल में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक;
भागलपुर। मायागंज अस्पताल परिसर में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनाया जाएगा। जिस बिल्डिंग में ये ब्लॉक बनेगा, वहां पर गंभीर मरीजों के लिए एक जांच घर खोला जाएगा, जहां पर मरीजों के खून-पेशाब की जांच किया जा सके। इस ब्लॉक में दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के पहुंचते ही तत्काल ही इलाज शुरू हो जाएगा। इस यूनिट में सर्जरी और मेडिसिन, हड्डी समेत अन्य विधाओं के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जहां पर इलाज के बाद मरीज को मायागंज अस्पताल के इंडोर में शिफ्ट किया जा सकेगा।
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एम्स पटना व जपाइगो के सहयोग से 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। ये ब्लॉक जी+2 बिल्डिंग में बनेगा। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जहां 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक होगा। जबकि तीसरे तल पर आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री) रहेगा। ये 2805 वर्ग मीटर में बनेगा। जमीन चयन के बाद बीएमएसआईसीएल इसका टेंडर निकालकर निर्माण कराने वाली एजेंसी का चयन मार्च 2023 तक करेगी। इसे पूरी तरह से तैयार होने में करीब डेढ़ साल का स…
जविप्र विक्रेताओं का प्रांतीय सम्मेलन 22 जनवरी को;
भागलपुर। आगामी 22 जनवरी को भागलपुर शहर में जन वितरण दुकानदारों का प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को स्टेशन चौक स्थित (दल्लू बाबू) एक धर्मशाला में भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन यादव ने की। बैठक में जनवितरण दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, महामंत्री वरुण कुमार सिंह के साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सहित जिला के लगभग 1400 जविप्र विक्रेता भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह वरीय उपाध्यक्ष शशिधर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।
30 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक सफाई का मासिक शुल्क लगेगा;
भागलपुर। संभव है कि नये साल में शहरवासियों के बजट में एक और खर्च जुड़ जाएगा। नगर निगम अब सफाई शुल्क (यूजर चार्ज) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग से एक साल पहले ही पत्र आ गया है। नगर निगम आमलोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार प्रसार करेगा। संभावना है कि अगले तीन-चार महीने में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके तहत आवासीय होल्डिंग के अलावा कमर्सियल बिल्डिंग, विवाह भवन, नर्सिंग होम, होटल आदि के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गए हैं। हालांकि विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार यह व्यवस्था न सिर्फ भागलपुर नगर निगम में बल्कि अन्य नगर निकायों में भी लागू होगी। इसके लिए दर अलग अलग होगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम द्वारा शहर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए शहर में नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत गीला सूखा कचरा उठाने करने के लिए संसाधन बढ़ाये गए हैं। नगर निगम द्वारा 55 नए गार्बेज ऑटो टीपर करीब 5 करोड़ 88 लाख पचास हजार रुपए की लागत से पहले ही खरीदे गए हैं। अब चार हाईवा की भी खरीद हो गई है। जिसे प्रत्येक जोन में भेजा जाएगा। इसके पहले सभी वार्डों मे…
अकबरनगर थाना परिसर में लगी कोर्ट, 20 को बेल;
नगर पंचायत अकबरनगर में 18 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। प्रशासन ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र के 71 लोगों पर धारा 107 व 116 के तहत कारवाई की है। इसको लेकर सोमवार को अकबरनगर थाना परिसर में कोर्ट लगाया गया। जहां धारा 107 के अभियुक्त को बेल दिया गया। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने थाना परिसर में कैंप लगाया गया। जहां 20 अभियुक्त से आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर व बंध पत्र भरवाकर जमानत दिया गया।
एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ;
एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय और सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा और सृष्टि समाज अध्यक्षा रूपाली सिन्हा ने फीता काटकर किया।
एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल 660 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया था। जिसमें 405 लोगों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया जिनमे 350 महिलाएं है। जीवन ज्योति चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद कोलहतकर और डीबी आई फाउंडेशन कोलकाता और उनके दल द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज अपना सेवा योगदान दे रही है।
महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर शाहकुंड में निकली रैली;
शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास से बाजार तक सेविकाओं, सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा रंगोली बनाकर रैली निकाली गई। यह रैली अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर जागरूकता के लिए निकाली गई। इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी हेमा, महिला पर्यवेक्षिका रुपम, वंदना सहित कई सेविकाओं ने भाग लिया।