लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात गौरीपुर निवासी दिवंगत आर्मी के सूबेदार निरंजन चौधरी (50) को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। करीब 10 बजे जैसे ही दिवंगत सूबेदार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीद निरंजन चौधरी अमर रहे आदि के गगनभेदी नारों से इलाका गूंजने लगा। उनके अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे सूबेदार निरंजन चौधरी की मौत इलाज के दौरान गुवाहाटी सेना अस्पताल में हो गई थी। 31 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहाड़ी पर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से तबीयत बिगड़ गयी थी। उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में 8 अगस्त को उनकी मौत हो गयी थी। मंगलवार को गुवाहाटी से सूबेदार हरेंद्र कुमार और हवलदार नीलेश कुमार एवं बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर से आये सेना के सात जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी। वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी सलामी दी। जवान अपने पीछे पत्नी नूतन देवी व 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को छोड़ गये। जवान की अंतिम यात्रा में पंसस प्रतिनिधि राजीव…