जाने माने साहित्यकार इंदुबाला का जन्म भागलपुर में १ दिसंबर १९५६ को हुआ. प्रारंभिक शिक्षा के उपरांत इन्होने हिंदी में एम.ए. (हिन्दी), एम.ए. (राजनीति शास्त्र), और फिर एल.एल.बी. की पढ़ाई की और बाद में हिंदी विभाग में शिक्षिका के तौर पर काम किया. ये प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. शिवचंद्र झा ‘आंगिरस’ की पत्नी हैं. इन्होने हिंदी और अंगिका भाषा में कई पुस्तकें लिखीं ।
इन्दुबाला
पति – डॉ. शिवचंद्र झा ‘आंगिरस’
जन्म : 1 दिसंबर, 1956 ई.
ग्राम – भ्रमरपुर , जिला – भागलपुर, बिहार, भारत
शिक्षा – एम.ए. (हिन्दी), एम.ए. (राजनीति शास्त्र), प्रशिक्षित एल.एल.बी.
सेवा – सहायक शिक्षिका (हिन्दी विभाग), श्याम सुंदर विद्या निकेतन, भागलपुर