Kali Pahadi is a famous hill, where the worship of Goddess Kali is carried out. Legends behold that the hill is symbolic of her divine power. It is Situated in the village Ashikpur just south of The Jamalpur Town.
The place is also a good picnic spot.
शीघ्र ही मुंगेर की ऐतिहासिक काली पहाड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला प्रशासन इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। काली पहाड़ी में बनी नहर में सैलानी नौका बिहार का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। जिला प्रशासन इसके लिए डीपीआर तैयार कर पर्यटन विभाग को सौंपेगा। ऐतिहासिक काली पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सरकार के राजस्व में इजाफा होगा।
काली पहाड़ी का इतिहास सदियों पुराना है।अज्ञात वनवास के दौरान पांडव पुत्र काली पहाड़ी आए थे और यहां रह कर मां यमला काली की पूजा-अर्चना की थी।