भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 21 को प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में नये अध्यक्ष रामपदारथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष बुल्लक दास को भावभीनी विदाई दी गयी. ज्ञात हो कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष के अस्वस्थ रहने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा रामपदारथ यादव को पार्टी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. इस मौके पर उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष को बधाई दी. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल, जनविरोधी नीति तथा बिहार सरकार की विफलता के खिलाफ 21 जून को आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गयी. Source: Begusarai News
Read more about भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 21 को प्रदर्शन
  • 0

आंगनबाड़ी सेविका के चयन दौरान सीडीपीओ के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 132 के लिए सेविका पद के चयन के लिए शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान सीडीपीओ के साथ ग्रामीणों व प्रमुख के बीच झड़प हो गयी, जिससे स्थिति काफी बिगड़ गयी. इस दौरान सीडीपीओ अंजना कुमारी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद घायल सीडीपीओ को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर चोट बताते हुए सीडीपीओ को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. Source: Begusarai News
Read more about आंगनबाड़ी सेविका के चयन दौरान सीडीपीओ के साथ मारपीट
  • 0

कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : एएसपी

बलिया अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एएसपी कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता की. मौके पर पत्रकारों को बताया कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खांड़ दियारा में असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस वाहन पर हमला कर गोलीबारी की. उक्त मामले में कांड संख्या 247/15 दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में खांड़ दियारे के छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बताया कि वर्ष 2013 में सुबोध यादव के भाई नीरज यादव का अपहरण कर उसकी शादी दी गयी थी. उसमें लड़की पक्षवाले लड़के के यहां लड़की को रखने की बात पर विवाद हुआ. इसी को लेकर तीन जून की रात्रि में गोलीबारी की घटना घटी. उन्होंने बताया कि मई, 2015 में बलिया थाने में 22 सहित अनुमंडल के विभिन्न थाने के कई लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है. Source: Begusarai News
Read more about कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : एएसपी
  • 0

स्वास्थ्यकर्मी की हड़ताल जारी, मरीज परेशान

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आह्वान पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर संविदा पर बहाल कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से जिले की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. पिछले एक जून से हड़ताल पर रहे संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है. जिसको लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया. किसी भी मरीज को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था. जिसके बाद आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने मुख्य भवन के मुख्य प्रवेश रास्ते को जाम कर दी. जिसके बाद सीएस और डीएस मौके पर पहुंच कर आंदोलन कर्मी को समझायें और जाम को खत्म कराने का प्रयास किया. Source: Banka News
Read more about स्वास्थ्यकर्मी की हड़ताल जारी, मरीज परेशान
  • 0

पर्यटन मंत्री व सांसद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विगत चार जून से ही आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. जो भारत निर्वाचन आयोग के इसीआई / 41 /2015 के पत्र से जारी हुआ था. आदर्श आचार संहिता का शुक्रवार को बांका में उल्लंघन करते सूबे के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने लाल बत्ती व सायरन युक्त गाड़ी का इस्तेमाल किया. भाजपा जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन मंत्री के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद जय प्रकाश नारायण यादव भी उल्लंघन करते देखे गये. श्री चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के वक्त विकास से संबंधित कोई बैठक का आयोजन नहीं होना चाहिए. Source: Banka News
Read more about पर्यटन मंत्री व सांसद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
  • 0

अब तक नहीं हटा अतिक्रमण, रिक्शा चालक आखिर जायेंगे कहॉ

इस वक्त जब शहर का पारा 40 के पार पहुंच गया है, सभी छांव की तलाश में इधर उधर, पेड़ के नीचे शरण लेते हैं ऐसे में रिक्शा चालक कड़ी धूप में खड़े रहते हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इधर मूकदर्शक बने हुए हैं. शहर में दो-दो रिक्शा पड़ाव है. दोनों रिक्शा पड़ाव पर दबंगों का अवैध कब्जा है. गरीब और लाचार रिक्शा चालक आखिर इस भीषण गरमी में कहां जायेंगे. प्रभात खबर ने रिक्शा चालकों के लिए छांव की व्यवस्था के लिए शुक्रवार के अंक में रिक्शा पड़ाव पर अवैध कब्जा शीर्षक के नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता तो हद ही पार कर गयी कि खबर छपने के बाद भी 24 घंटे में पड़ाव को खाली नहीं कराया गया. Source: Banka News
Read more about अब तक नहीं हटा अतिक्रमण, रिक्शा चालक आखिर जायेंगे कहॉ
  • 0

प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात को

प्रखंड मुख्यालय स्थित सुपर 10 के लिए दूसरे वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जून को किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के 15 मध्य विद्यालयों के कुल 189 छात्र-छात्रा परीक्षा में भाग लेंगे. इसमें चयनित टॉप टेन छात्रों को दशम वर्ग तक नि:शुल्क शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था सुपर 10 के माध्यम से किया जायेगा. 2014 से प्रारंभ सुपर -10 के अध्यक्ष रामनारायण भगत एवं सचिव प्रो. अनिल कुमार भगत ने बताया कि दूसरे सत्र के प्रवेश परीक्षा का परिणाम दो दिन के भीतर प्रकाशित कर दिया जायेगा. खरीफ महोत्सव आठ को बेलहर. प्रखंड स्थित कृषि भवन में आगामी 8 जून को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत किसानों को जिला के कृषि वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारों के द्वारा खरीफ फसल धान की खेती के सही तरीके की जानकारी दी जायेगी. Source: Banka News
Read more about प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात को
  • 0

बाइपास की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम

जमुई: बड़े वाहनों के शहर से बाहर निकास हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. शहरवासियों की मानें तो प्रशासन द्वारा बाइपास की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और शहर की सड़कें सकरी होने के कारण आये दिन जाम लग जाता है. जाम के कारण लोगों ससमय अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. व्यवसायी राजाराम केशरी व सुरेश प्रसाद की मानें तो अगर बाइपास की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कर दी जाती तो शहर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाती और शायद शहरवासियों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाती. सबसे खराब स्थिति तो महाराजगंज, महिसौड़ी चौक और खैरा मोड़ की है. जहां बड़े वाहनों के प्रवेश करने पर लोगों का भी पैदल भी एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो जाता है. Source: Jamui News
Read more about बाइपास की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम
  • 0

हुजूर, प्रधानाध्यापक ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल ली

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा निवासी पंकज कुमार ने ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन दिया. इस पर डीएम ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. द्वारपहड़ी निवासी भीमदेव यादव ने उच्च विद्यालय चंद्रशेखर नगर द्वारपहड़ी के प्रधानाध्यापक युगल यादव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाल लेने की बात कही. Source: Jamui News
Read more about हुजूर, प्रधानाध्यापक ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल ली
  • 0

वाहन पड़ाव नहीं होने से लगता है जाम

सोनो: यूं तो प्रखंड मुख्यालय सोनो के बाजार व बस स्टैंड कुछ खास बड़े नहीं हैं. परंतु यहां लगने वाले सड़क जाम,बेतरतीब वाहन पड़ाव व अस्त-व्यस्त यातायात की परेशानी किसी बड़े शहर से कम नहीं है. आम लोगों को आये दिन इन समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. परंतु इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक महकमा बेहद उदासीन है. बस स्टैंड के अलावे यहां से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क व बाजार के क्षेत्र में वाहनों के बेतरतीब पड़ाव से न सिर्फ अन्य वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी इस समस्या से परेशान होते हैं. कभी-कभार तो इस परेशानी की गिरफ्त में प्रशासनिक वाहन भी आते हैं. बावजूद इसके समस्या के निदान को लेकर सकारात्मक कदम उठाया नहीं जाता. सोनो जैसे छोटे प्रखंड स्तरीय बाजार व सड़क पर यूं जाम लगना लापरवाही व प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है. Source: Jamui News
Read more about वाहन पड़ाव नहीं होने से लगता है जाम
  • 0

प्रखंडवासियों को नहीं मिल रहा पेयजल

अलीगंज: गरमी के दिनों में पानी की समस्या गंभीर बन गयी है,जिससे आम लोग परेशान है. खास कर पहाड़ की तलहटी के किनारे बसे गांवों की स्थित काफी गंभीर बनी हुई है. गरमी के दस्तक देते ही गांवों में लगे चापाकल व कु आं का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है. भीषण गरमी से ताल-तलैया व तालाब भी सूख चुके हैं.पहाड़ की तलहटी के किनारे बसे ग्रामीणों के लिए पेयजल एक गंभीर समस्या बन चुका है. प्रखंड के अलीगंज, कोदवरिया, लक्ष्मीपुर, भलुआना, बेगवा, पुरसंडा, लेनिननगर, राधानगर, गहलौर, धनकुरवा आदि गांव के लोगों क ो पेयजल के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. Source: Jamui News
Read more about प्रखंडवासियों को नहीं मिल रहा पेयजल
  • 0

बांका : करमटांड़ में खुलेगा पिकेट

बांका: पिछले तीन दिनों से लगातार प्रमुखता से छपी खबर ग्रामीणों ने नक्सलियों को खदेड़ा, दो व्यवसायियों ने परिजनों के साथ छोड़ दिय गांव और ग्रामीण कर रहे हैं पलायन के बाद जिला प्रशासन ने करमटांड़ में पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कहीं से भी कोई व्यवसायी पलायन नहीं कर रहे हैं. Source: Banka News
Read more about बांका : करमटांड़ में खुलेगा पिकेट
  • 0

मुसीबत. रिक्शा पड़ाव को दबंगों ने किया अतिक्रमित धूप में रहने की मजबूरी

बांका: भीषण लू व गरमी से जिले के लोग त्रस्त हैं. गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग खाना कम और पानी ज्यादा पी रहे हैं. इस वक्त जिले का पारा 40 से भी पार चला गया है. ऐसे में जिला मुख्यालय के रिक्शा चालक को सिर छुपाने के लिए कोई भी जगह नहीं है. जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा तीन तीन रिक्शा पड़ाव बनाया गया है लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से स्थानीय लोगों ने उसको अतिक्रमित कर रखा है. Source: Banka News
Read more about मुसीबत. रिक्शा पड़ाव को दबंगों ने किया अतिक्रमित धूप में रहने की मजबूरी
  • 0

सर, मजदूरी देने में कर रहा आनाकानी

बांका:समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल 130 मामले की सुनवाई हुई. डीएम साकेत कुमार की अनुपस्थित में डीडीसी प्रदीप कुमार ने सभी मामले की बारी-बारी से सुनवाई करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश मामले राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, ठगी का मामला, इंदिरा आवास, योजना में गड़बड़ी सहित अन्य से जुड़े थे. Source: Banka News
Read more about सर, मजदूरी देने में कर रहा आनाकानी
  • 0

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेरा

रजौन:धनकुंड ओपी के समीप जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य मार्ग पर कोतवाली गांव के पास गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक तड़वा गांव निवासी रंजीत कुमार की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर के चालक ने ग्रामीणों को बताया कि वह बबूरा गांव की ओर से बालू लेकर आ रहा था. Source: Banka News
Read more about आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेरा
  • 0

डॉ अमर ठाकुर के घर से 13 लाख की चोरी

भागलपुर: डीआइजी कोठी के पीछे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर ठाकुर के घर से चोरों ने लाखों रुपये का हीरा, सोना-चांदी के आभूषण व कैश की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है, लेकिन मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ. डॉ ठाकुर सपरिवार एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए दाजिर्लिंग गये हुए थे. Source: Bhagalpur News
Read more about डॉ अमर ठाकुर के घर से 13 लाख की चोरी
  • 0

सदर अस्पताल में तोड़फोड़, मरीजों को निकाला बाहर

भागलपुर: संविदा कर्मियों ने हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. दोपहर एक बजे सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा के आते ही करीब सौ की संख्या में आशा कार्यकर्ता व हड़ताली कर्मियों ने अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान सीएस कार्यालय के अंदर ही बंद रहीं. एक घंटे तक कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. कुछ कर्मचारी डर से कार्यालय छोड़ कर भाग गये, तो कुछ सीएस के आदेश का इंतजार कर रहे थे. जब हड़ताली कर्मी वहां Source: Bhagalpur News
Read more about सदर अस्पताल में तोड़फोड़, मरीजों को निकाला बाहर
  • 0

सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराओ, सर्टिफिकेट पाओ

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन वैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है, जो क्लासरूम में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्रओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. क्लासरूम में घटती छात्र-छात्राओं की संख्या की चिंताजनक स्थिति पर प्रभात खबर पिछले तीन दिनों से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहा है. इस पर गुरुवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त घोषणा की. Source: Bhagalpur News
Read more about सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराओ, सर्टिफिकेट पाओ
  • 0

साइबर सिक्यूरिटी टास्क फोर्स में अमित

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर नैसकॉम द्वारा गठित साइबर सिक्यूरिटी टास्क फोर्स का सदस्य भागलपुर के अमित कुमार को बनाया गया है. श्री कुमार साइबर टेक्नोलॉजी के निदेशक हैं. Source: Bhagalpur News
Read more about साइबर सिक्यूरिटी टास्क फोर्स में अमित
  • 0

ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट बम समझ भागे लोग

भागलपुर: कुतुबगंज में गुरुवार की शाम सात बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर आवाज कर गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण कई लोगों को चोट आयी. लोग बम समझ कर भाग रहे थे. जब लोगों को समझ में आया कि बम नहीं ट्रांसफॉर्मर आवाज किया है, तो वे शांत हुए और इसकी सूचना अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम को दी. Source: Bhagalpur News
Read more about ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट बम समझ भागे लोग
  • 0

एक्सपायर सिलिंडर की आपूर्ति

रसोई गैस के इस्तेमाल को लेकर अब भी जागरू कता की है घोर कमी बेगूसराय (नगर) : रसोई गैस पर खाना पकाना जितना ही आरामदेह है उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. रसोई गैस के इस्तेमाल एवं इसके रखरखाव को लेकर अब भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरू कता की जरू रत है. Source: Begusarai News
Read more about एक्सपायर सिलिंडर की आपूर्ति
  • 0