मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रयास हो कि सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में 35 फीसदी लड़कियां हों। सीएम बुधवार को भवन निर्माण विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के भवनों के उद्घाटन और शिलान्यास कायर्क्रम में बोल रहे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में सीएम ने कहा जब मैं छात्र था तब पटना इंजीनियरिंग कॉलेज का देश में पांचवा स्थान था। तब बिहार में काफी कम इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करते थे। अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मैंने प्रधानमंत्री से बात कर नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने की पहल की। इसके बाद पटना में एनआईटी और आईआईटी खुला। बाद में मैंने सूबे के हर जिले में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्णय लिया। इस योजना पर तेजी से काम भी हो रहा है। जल्द ही सूबे में इंजीनियरिंग और मेडिकल विश्वविद्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा।
भवनों के मेंटेनेंस का भी ख्याल रखें: सीएम ने नए भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनके मेंटेन…