बाबा दानीनाथ मंदिर दुमका जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर दुमका जिले में काठीकुंड में स्थित है। यहां पर आपको भगवान शिव का प्राचीन मंदिर देखने के लिए मिलता है। इस मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की प्राचीन प्रतिमा है। मंदिर परिसर में आपको बहुत सारी प्राचीन मूर्तियां देखने के लिए मिलती हैं। मंदिर में आपको गणेश जी, शंकर जी, नाग देवता, पार्वती माता और भी बहुत सारी प्रतिमाएं देखने के लिए मिलती हैं, जो मंदिर में इधर-उधर रखी गई है। यहां पर नंदी देवता की भी बहुत बड़ी प्रतिमा विराजमान है।
Baba Daninath Temple, Dumkaकहा जाता है, कि यहां पर आकर मनोकामना पूरी होती है और इस मंदिर में आप आराम से पहुंच सकते हैं। यह काठीकुंड में मुख्य सड़क में स्थित है। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं। यह दुमका साहिबगंज हाईवे सड़क में ही स्थित है।