भागलपुर। सबौर ग्रिड में बुधवार और गुरुवार को मेंटेनेंस का काम होगा। इसके कारण बुधवार को सबौर सब स्टेशन में 10 से 12 बजे तक और भीखनपुर सबस्टेशन 10 से 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। गुरुवार को शहर के अधिकांश सबस्टेशन सुबह 9 से 5 बजे तक बंद रहेंगे। सिर्फ भागलपुर-1 और सीएस-1 फीडर को ग्रिड से बिजली मिलेगी। तिलकामांझी, जीरोमाइल, सुरखीकल, मायागंज, आदमपुर, घंटाघर, बरारी, दक्षिणी क्षेत्र के कई मोहल्ले में बिजली संकट रहेगा। इसकी जानकारी ट्रांसमिशन सहायक अभियंता मोहन दास ने दी है।
साढ़े तीन घंटे लेट पहुंची विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस;
भागलपुर, । ठंड में कमी के कारण कोहरा भी कम हो रहा है। यही वजह है कि रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। अब लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी होने में भी कमी आई है। सोमवार को आंनद विहार से चलकर भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा लेट भागलपुर पहुंची। इसका सही समय सुबह 8.15 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर 12.52 बजे भागलपुर पहुंची। दिल्ली से कामख्या तक जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस करीब तीन घंटे देरी से चल रही थी। यह ट्रेन भागलपुर होते हुए ही कामख्या को जाती है। इस ट्रेन का भागलपुर में पहुंचने का समय शाम 7.20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दो घंटे ज्यादा देरी से भागलपुर पहुंची।
निगम के टैक्स कलेक्शन की आउटसोर्स एजेंसी चयनित;
भागलपुर। नगर निगम में अब टैक्स कलेक्शन का काम आउटसोर्स एजेंसी लॉजीकुफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आए 25 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। शहर के सभी 51 वार्डों में एक-एक तहसीलदार की नियुक्ति होगी। जबकि कैशियर व ऑफिस में काम करने के लिए अलग से कर्मचारी की तैनाती होगी। इन सभी को योगदान देने से पहले 35 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट कंपनी में जमा करना होगा। जबकि नौकरी त्यागने के 30 दिन बाद उन्हें वह राशि लौटा दी जाएगी।
फुटबॉल: महिला वर्ग में हरिपुर, पुरुष वर्ग में सुपरकिंग ने जीता;
पीरपैंती बिहार झारखंड की ठीक सीमा पर स्थित राजगांव आराजी पंचायत के रामबन्नी गांव में जीएसटी क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सेना दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक अमन कुमार, मुखिया रमेश टुडू, सरपंच संघ के अध्यक्ष वरुण गोस्वामी, उप मुखिया बिपिन सिंह, दिनेश आदि ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के फाइनल में हरिपुर की टीम ने महिला वर्ग में बाजी मारी। फाइनल में जगन्नाथपुर को तीन शून्य से हरा दिया। जबकि पुरुष वर्ग में फाइनल सुपरकिंग ने जीता।
सनलाईट टीम को हराकर जेपी काँलेज टीम बना विजेता;
नारायणपुर । प्रखंड के जेपी कॉलेज नारायणपुर मैदान परिसर में पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव स्मृति की में आयोजित टी-20 एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सनलाइट स्पोर्ट्स टीम को हराकर जेपी कॉलेज टीम विजेता बना। आयोजन समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, अशोक यादव व कुंदन यादव ने फीता काट कर किया। आयोजन समिति सदस्य ने बताया कि पहले टॉस जीतकर सनलाइट की टीम ने 167 रनों का लक्ष्य दिया। जेपी कॉलेज टीम ने 19 वें ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के प्रसून सौरभ ने 58 व गौतम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 रन का योगदान दिया। विजेता व उपविजेता टीम को डॉ. राजीव कुमार व प्रभारी प्राचार्य अक्षय कुमार अंजनी ने सम्मानित किया। मौके पर प्रो जलेश्वर महतो, पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित;
सुल्तानगंज थाना परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा लोक अदालत, विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए प्राधिकार के पीएलवी शुभम कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर सुल्तानगंज थाना परिसर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी गई । साथ हीं सुझाव दिया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता अवधेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष प्रियरंजन, अंचल पुलिस निरीक्षक रतन लाल ठाकुर उपस्थित थे।
गोराडीह:-दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा के विपिन पहलवान ने मारी बाजी;
प्रखंड के मोहनपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बिहार, झारखंड, यूपी और हरियाणा से आए पहलवानों ने कुश्ती में आपने दांव-पेंच से लोगों को रोमांचित कर दिया। अखाड़े पर कुश्ती देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कुश्ती में आपने करतब से हरियाणा के विपिन पहलवान ने दिलीप पहलवान और पुन्नख गांव के शरण पहलवान को हराकर पहले स्थान पर रहे। वहीं शरण पहलवान ने हरियाणा के लखन और अनिल पहलवान को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि गोराडीह बाघमारा के बिट्टू पहलवान व पुन्नख के गौतम पहलवान तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता पहलवानों को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर आयोजक कुशो यादव, जर्मनी यादव, सिब्बो यादव, रामदेव, मोहन,अरूण, ज्योतिष, महादेव अकेला, महेन्द्र यादव मौजूद थे।
फुटबॉल चैलेंज कप के क्वार्टर फाइनल में भागलपुर एकेडमी ने हवाई अड्डा को हराया।
सबौर ।बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान मैं आयोजित 40 मां फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को भागलपुर अकैडमी बनाम हवाई अड्डा टीम के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर एकेडमी ने हवाई अड्डा की टीम को 3-0 से हराया। प्रथम हाफ के 17 वें मिनट पर भागलपुर एकेडमी के मिथुन ने एक गोल किया जबकि द्वितीय हाफ में मो तोहिद ने दो गोल किया मो तोहिद को मैन ऑफ द मैच दिया गया विजेता भागलपुर एकेडमी का मुकाबला 16 जनवरी को गणगनिया के साथ सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, निर्णायक कुंजय,दशरथ एवं अभिमन्यु था। उद्घोषक गोरेलाल मंडल विजय भास्कर और सोनू जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत ममलखा के मुखिया अभिषेक कुमार अर्णव फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सहदेव मंडल राजेंद्र प्रसाद देव,ओम प्रकाश मंडल घनश्याम मंडल,प्रयाग मंडल,जय प्रकाश मंडल, देव कान्त देव व अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे। फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा ।
किशनदासपुर को चार विकेट से हराकर महेशराम पीरपैंती की टीम बनी टूर्नामेंट की चैंपियन;
शारदा पाठशाला के खेल मैदान में नवभारत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को किशनदासपुर पंचायत और महेशराम पीरपैंती की टीमों के बीच खेला गया। किशनदासपुर को 4 विकेट से हराकर महेशराम पीरपैंती की टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी।
किशनदासपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19वें ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने महेशराम की टीम ने 128 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 19 में ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब महेश राम के खिलाड़ी अप्पू को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार महेशराम के खिलाड़ी मलय को ही दिया गया।
अंपायरिंग की भूमिका में बादशाह खान और साहिल सिंह थे। मैच रेफरी बेदी थे। कमेंट्री कन्हैया कुमार और रियन आर्य ने की। विजेता और उपविजेता टीम को शिल्ड विधायक पवन कुमार यादव, बासुकीनाथ यादव, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, नीरज कुमार मंडल, अरविंद सिंह, नीरज साह,सचिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
सन्हौला: माघी काली मेले के दौरान बड़ी गाड़ियों की रहेगी नो एंट्री;
माघी काली मेला, सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रविवार को सन्हौला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ चन्द्रिका कुमारी की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग नहीं करेंगे, अनुज्ञप्ति में निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन जुलुस निकालेंगे। कही किसी प्रकार अप्रिय घटना की सूचना यथाशीघ्र पुलिस को देंगे। माघी काली मेला समिति के लोगों ने चार दिवसीय मेला का चर्चा करते हुए कहा कि 21 जनवरी को पूजा शुरू होगी और 24 जनवरी को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। 23 और 24 जनवरी को मेला के कारण बाजार में काफी भीड़ की संभावना को लेकर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर नो इंट्री रहेगी। विसर्जन के दौरान सन्हौला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सरस्वती पूजा एवं 26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) एक ही दिन होने के कारण भी बाजार में काफी भीड़ रहेगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से सन्हौला पुलिस ने शांति पूर्ण माहौल में सारे त्योहार मनाने का निर्णय लिया। बैठक में सन्हौला मुखिया प्रतिनिधि मु. मुस्ताक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि …
बादशाही सड़क निर्माण की मांग को ले प्रदर्शन जारी;
पीरपैंती प्यालापुर नंदलालपुर बादशाही सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाने पर युवाओं में आक्रोश गहराता जा रहा है। खासकर सड़क किनारे रहने वाले लोगों को लगातार उड़ रहे धूल से काफी परेशानी हो रही है।सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।जगह जगह जल एवम कीचड़ जमाव भी हो गया है । इसके निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोग लगातार प्रत्येक रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। मकर संक्रांति पर्व मनाकर आठवें रविवार को भी पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ,रणविजय मिश्रा के नेतृत्व में लकड़ाकोल के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा यह सड़क पीरपैंती प्रखंड वासियों को अनुमंडल कार्यालय एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है,जो घोर उपेक्षा की शिकार बन कर रह गई है। इससे आम राहगीरों सहित स्कूल बस और इलाज के लिए मरीजों को भी काफी कड़ी मशकत्तें करनी पड़ रही है।अतः इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र होना चाहिए।लोगों चेतावनी भरे लहजे में कहा की जबतक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना में अपने अपने विचार विजय यादव, शत्रुघ्न सिंह, श्रीनिवास …
15 से भरे जायेंगे पैट के लिये फार्म;
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पैट परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। फॉर्म 15 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन भरा जायेगा। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को सचूना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1500 रुपये लिये जायेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित की जायेगी। इस बार 24 विषय के लिए पैट परीक्षा ली जायेगी।
13 लाख रुपये से बना शौचालय पर पानी की व्यवस्था नहीं;
भागलपुर,। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर डिपो में दिव्यांगों के लिए 13 लाख से बना शौचालय पानी के अभाव में बेकार हो गया है। नवनिर्मित इस भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कोई दिव्यांग यहां शौच करने नहीं जा रहा है। दिव्यांगों ने इसकी शिकायत गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य से की। इसके बाद खुद क्षेत्रीय प्रबंधक शौचालय देखने पहुंचे, जहां गंदगी व बदबू से वो भी परेशान हो गये। इस दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी सफाई कराने का निर्देश दिया। बस यात्रियों ने भी उनसे पानी नहीं होने की परेशानी से अवगत कराया।
23 जनवरी से शुरू होगी पीजी टू की परीक्षा;
भागलपुर। टीएमबीयू में पीजी सत्र 2020-22 सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू...
भागलपुर। टीएमबीयू में पीजी सत्र 2020-22 सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी। गुरुवार को विवि की ओर से सूचना जारी कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी। सभी पीजी विभागों व कॉलेजों के पीजी विभागों को पत्र भेजा गया है। वहां से कार्यक्रम की पुष्टि अवश्य कर लें। 23 जनवरी को पेपर सीसी-5, 27 जनवरी को सीसी-6, 30 को सीसी- 7, दो फरवरी को सीसी- 8, छह फरवरी को सीसी- 9 और नौ फरवरी को एईसी-वन की परीक्षा होगी।
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को मिले 32 डॉक्टर;
भागलपुर,। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 32 डॉक्टर मिले। सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. अंशुल अग्रवाल के जारी अधिसूचना के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों में 15 ट्यूटर तो मायागंज अस्पताल के छह विभागों में 17 सीनियर रेजीडेंट की तैनाती की गयी है। सभी डॉक्टरों को तीन साल के लिए तैनात किया गया है व हर हाल में 21 जनवरी तक अपने-अपने विभागों में योगदान देना होगा। योगदान नहीं करने पर चयन निरस्त हो जाएगा।
रेडियोलॉजी विभाग को मिले तीन सीनियर रेजीडेंट
एनस्थेसिया में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. अनिल कुमार, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. चंद्रभूषण कुमार, डॉ. प्रेम अंजान, डॉ. राकेश कुमार, इएनटी में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. गुलिस्तां बानो, डॉ. जीशान अहमद, मेडिसिन विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. रूपेश कुमार रॉय, डॉ. श्याम किशोर, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. मो. कमाल शबा, मनोरोग विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट, डॉ. रोहित रंजन, रेडियोलॉजी विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. स्वयंभू शुभम, डॉ. रमन कुमार, डॉ. मुजफ्फर दानिश, त्वचा एवं रति रोग विभाग में बतौर सीनियर रे…
घोघा नदी में पांच बांध बनाने का निर्णय, टीम गठित;
घोघा नदी में पिछले कुछ सालों से ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा करीब तीन दर्जन बांध बांधे जाने को लेकर घोघा नदी में पानी अवरुद्ध होकर कोदवार, प्रशस्तडीह पंचायत समेत कई गांव के किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल पानी से डूब कर नष्ट हो जाता रहा है। किसानों ने प्रतिवर्ष फसल क्षति होता देख हाईकोर्ट की शरण में गए थे। हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में भागलपुर कमिश्नर के यहां गुरुवार को किसानों की ओर से प्रशस्तडीह मुखिया अतुल पांडे, कहलगांव एसडीओ मधुकांत, अंचलाधिकारी कहलगांव तथा सबौर, खनन विभाग के पदाधिकारी और सदर एसडीओ की बैठक हुई। जिसमें पांच जगहों पर बांध बनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें पन्नूचक के वीआईपी भट्टा के पास, बीबीसी भट्ठा के पास, एसडीसी एवं हेना भट्ठा के पास अठगामा के समीप पास सरकारी जगहों पर, और अमापुर पीर स्थान के पास बांध बनाए जाने का जगह चिह्नित कर बांध बनाने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी कहलगांव ने बताया कि 5 में से 4 सबौर अंचल में है जबकि एक कहलगांव अंचल में है।
बांध निर्माण के लिए टीम का गठन किया गया है
सदर एसडीओ के नेतृत्व में क…
विदेशी सैलानियों के क्रुज का ठहराव को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने शुरू की तैयारी;
जलमार्ग के रास्ते विदेशी सैलानियों का जत्था क्रूज पर सवार होकर 21 जनवरी को सुल्तानगंज आएगा। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन सहित सुल्तानगंज थाना और रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। नप के सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दूबे ने बताया कि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बुधवार को ही नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर गंगा घाट का निरीक्षण कर चुके हैं। क्रूज का ठहराव स्थल अभी चिह्नित नहीं किया गया है।
सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि एसएसपी को दो जनवरी को ही पत्र भेजकर आवश्यक व्यवस्था करने अतिरिक्त सुरक्षा बल सहित अन्य चीजों की मांग की गई है। जिसमें अजगैबीनाथ मंदिर की सीढ़ीयों पर रबड़ मैट लगाने, गंगा नदी में नदी थाना पुलिस सहित एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मुहैया कराने, नमामि गंगे घाट और मंदिर गंगा घाट पर 10-10 अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने, शहर में सैलानियों के भ्रमण करने की संभावना को देखते हुए शहरी क्षेत्र में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल देने, गश्ती हेतु छोटे-छोटे चार पहिया वाहन सहित मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल देने आदि की मांग क…
दस दिनों से नल जल की आपूर्ति बंद;
बिहपुर,। नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत में सीओ अजय कुमार सरकार ने जांच में पाया कि वार्ड संख्या तेरह में दस दिनों से नल जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। मोटर खराब है, जिसे मरम्मत के लिए भेजा गया है। पीडीएस में डीलर थे, लेकिन सर्वर स्लो रहने के कारण राशन वितरण नहीं हो रहा था। जनगणना का कार्य भी चल रहा था। अस्सी प्रतिशत प्रगणक ने लगभग काम पूरा कर लिया था। पंचायत सरकार सरकार भवन में एक भी सरकारी कर्मी नहीं था जिसके बारे में सीओ ने कहा कि सभी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
युवा दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में नारायनपुर विजेता;
जेपी कॉलेज परिसर में नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के तत्त्वाधान में एक दिवसीय बालक व बालिका वर्ग का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रखंड के छ: टीम ने भाग लिया।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में नारायणपुर ने 32-08 से भ्रमरपुर को हराया। वहीं बालक वर्ग के मैच में नारायणपुर ने बीरबन्ना को 40-32 से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंचलाधिकारी नारायणपुर अजय सरकार, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशन कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. बिनोद कुमार व जेपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सत्येंद्र कुमार और भ्रमरपुर बालिका विद्यालय के प्राचार्य डॉ..चंदन यादव संयुक्त रूप से किया। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को में भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, डॉ. राजीव यादव जेपी कॉलेज, नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष सौरव कुमार, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मुकेश यादव, टिंकू मंडल ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार यादव ने किया। मैच के निर्णायक के रूप में हंसराज यादव, दिलीप कुमार शर्मा, राहुल कुमार…
जरूरतमंदों को मिलेगा नगर निगम से कंबल;
भागलपुर। शहर के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों को नगर निगम से कंबल मिलेगा। अभी 30-30 कंबल दिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त जैम पोर्टल पर भी कंबल खरीद के लिए टेंडर किया गया है। अभी कोटेशन से कम संख्या में कंबल खरीदकर वितरण किये जाएंगे, ताकि इस सर्दी पर लोगों को राहत मिल जाए। जब जैम पोर्टल से कंबल की खरीद की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो नए बोर्ड के पार्षदों द्वारा वार्डों में वितरण कराया जाएगा। अगले एक-दो दिन में लोगों को कंबल उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आज विक्रमशिला और गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी। दरअसल इन दोनों ट्रेनों को कोहरे की वजह से गुरुवार को रद्द किया गया है। इसके बाद शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से भी रद्द रहेगी।