भागलपुर। नए साल में भागलपुर स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा बढ़ेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और प्लेटफार्म नंबर एक पर एक-एक लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर एक पर बीच वाले फुट ओवर ब्रिज से जोड़कर एक लिफ्ट लगाया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म नंबर छह पर भी इसी फुट ओवर ब्रिज से जोड़कर एक लिफ्ट लगाया जा रहा है।
इसके लगने के बाद प्लेटफार्म नंबर छह पर दो-दो लिफ्ट की सुविधा हो जाएगी। प्लेटफार्म नंबर छह के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज में एक लिफ्ट पहले से लगा है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर भी एक लिफ्ट लगा है जो अभी काम कर रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर एक भी लिफ्ट नहीं लगा है। रेलवे के इंजीनियर का कहना है कि इस प्लेटफार्म की चौड़ाई कम है, इसलिए यहां लिफ्ट लगाना संभव नहीं है। इस प्लेटफार्म की चौड़ाई कम होने की वजह से फुट ओवर ब्रिज से लगी सीढ़ी भी संकरी है। इसकी वजह से इस प्लेटफार्म पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। बहरहाल प्लेटफार्म पर लग रहे नए लिफ्ट से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। खा…