भागलपुर,निर्भया योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। अभी भागलपुर स्टेशन पर हाई रेज्यूलेशन वाले कैमरे बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अलावा टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर भी 10-10 कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरे की मॉनिटरिंग भागलपुर से ही की जाएगी। इसके लिए भागलपुर स्टेशन पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम का सर्वर रूम बनाया जाएगा।
भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपरी तल स्थित कमरा नंबर 9 में वीएसएस का सर्वर रूम बनाया जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि यह रूम जीआरपी के अधीन था। जिसे सर्वर रूम के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वर रूम को लेकर यहां का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब रूम में बिजली और इंटीरियर का काम शुरू किया जाएगा। उसके बाद यहां सर्वर रूम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वर रूम को लेकर बहुत दिन से वीएसएस सिस्टम लगाए जाने की बात चल रही थी। निर्भया योजना के तहत यहां 76 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशनों पर भी कैमरे लग जाएंगे तो उन स्टेशनों की भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। …