टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी;

भागलपुर,निर्भया योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। अभी भागलपुर स्टेशन पर हाई रेज्यूलेशन वाले कैमरे बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अलावा टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर भी 10-10 कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरे की मॉनिटरिंग भागलपुर से ही की जाएगी। इसके लिए भागलपुर स्टेशन पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम का सर्वर रूम बनाया जाएगा।

भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपरी तल स्थित कमरा नंबर 9 में वीएसएस का सर्वर रूम बनाया जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि यह रूम जीआरपी के अधीन था। जिसे सर्वर रूम के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वर रूम को लेकर यहां का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब रूम में बिजली और इंटीरियर का काम शुरू किया जाएगा। उसके बाद यहां सर्वर रूम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वर रूम को लेकर बहुत दिन से वीएसएस सिस्टम लगाए जाने की बात चल रही थी। निर्भया योजना के तहत यहां 76 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशनों पर भी कैमरे लग जाएंगे तो उन स्टेशनों की भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। …

Read more about टिकानी, मंदारहिल, नाथनगर और बांका स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी;
  • 0

सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, कूड़ों से पटा कहलगांव;

कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन बढ़ोतरी और ईपीएफ की मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल चौथे  दिन भी जारी रही। सफाई कर्मी की हड़ताल से गली मोहल्लों में गंदगी के ढेर लग गए हैं। शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सभी चौक चौराहों पर रखे डस्टबिन भर गए हैं। साथ ही उससे कूड़ा -कचड़ा  बाहर निकलकर गिर रहा है। गंदगी के कारण शहर के नाले भी बजबजा रहे हैं। नाले का पानी सडक पर फैल गया है। लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। सभी पूर्व पार्षद अपने-अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो कार्यपालक पदाधिकारी  सोनी कुमारी  सफाई कार्य कर रहे संवेदक को  दो दिनों में  मामला सुलझाने को कह पल्ला झाड़ ली हैं। सफाई मजदूरों का कहना है कि हमलोगों को समान कार्य के लिए समान वेतन का जबतक ठेका एजेंसी भुगतान नहीं करती है हमलोग अपनी हड़ताल नहीं तोड़ेंगे। इस संदर्भ में एसडीओ मधुकांत ने बताया कि नगर पंचायत  के कार्यपालक पदाधिकारी को संवेदक और सफाई मजदूरों से बात कर जल्द हड़ताल समाप्त कराने कहा गया है।

Read more about सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, कूड़ों से पटा कहलगांव;
  • 0

नवगछिया : समपार पर लगा भीषण जाम से परेशानी;

नवगछिया में रोजाना लगने वाले जाम से आम लोगों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुवार को रेलवे 11 नंबर केबिन के पास घंटों जाम लगा रहा। जिसके कारण केबिन के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गई। बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर आरओबी कार्य को लेकर काम चलने की वजह से थाना के सामने सड़क को पूर्ण रूपेण बंद कर दिया गया था। जिस वजह से सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां नवगछिया थाना के मुख्य गेट के सामने वाली कम चौड़ाई वाली सड़क से होकर गुजर रही थी। सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह आवागम होने से परेशानी हो रही थी। जिस वजह से जाम लग गया। जाम में स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस, सहित सैकड़ों गाडियां फंसी दिखी। रेलवे फाटक पर गेटमैन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Read more about नवगछिया : समपार पर लगा भीषण जाम से परेशानी;
  • 0

सबौर के फरका में 40 वां चैलेंज कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में एस टी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0;

सबौर । प्रखंड के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान में 40 वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0 से हराया।

गुरुवार को उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें एसटी क्लब भागलपुर की टीम विजय रहा। पहला गोल प्रथम हाफ के 24 वें मिनट में विल्सन ने किया और दूसरा गोल एसटी क्लब के ही तरफ से दूसरे हाफ के 20 वें मिनट में नसीम टुडू ने किया। उद्घाटन ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद जयप्रकाश मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश यादव, थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मंडल, विजय भास्कर इत्यादि मौजूद थे। मैच निर्णायक की भूमिका कुंजय शर्मा, जितेंद्र कुमार जीतू, दशरथ ने किया।

Read more about सबौर के फरका में 40 वां चैलेंज कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में एस टी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0;
  • 0

आज भागलपुर से गरीब रथ एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस नहीं चलेगी;

भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। दरअसल कोहरे के कारण भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक गुरुवार को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस भी आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रही।

Read more about आज भागलपुर से गरीब रथ एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस नहीं चलेगी;
  • 0

आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू;

भागलपुर। बुधवार को आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह, शोभा सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम, हेड मिस्ट्रेस अंकिता प्रभात ने दी प्रज्ज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर रणविजय सिंह ने कहा कि खेलकूद का शिक्षा के साथ बहुत गहरा संबंध है। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन अब हर साल विद्यालय में किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत बुधवार को सकूल में त्रिपद रेस, बैलून रेस, बैडमिंटन, नींबू-चम्मच प्रतियोगिता हुई तो शिक्षक-विद्यार्थियों के बीच अन्य प्रतियोगिता करायी गयी। बच्चों ने इन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि की मौजूदगी रही।

Read more about आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू;
  • 0

प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया अपनी सृजनशीलता का जलवा;

सीएमएस उच्च विद्यालय में बुधवार को 50वीं जिला स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी दक्षता, सृजनशीलता व मेधा का प्रदर्शन अपने प्रदर्शित मॉडल के जरिये किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीपीओ नीतेश कुमार आदि ने किया। इस मौके पर डीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी के जरिये बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिलता है और पुरस्कृत होने वाले बच्चों का हौसला बढ़ता है। प्रदर्शनी के तहत आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संजीव कुमार, नीरज कुमार, सुनीता कुमारी, श्वेता मालिनी, अंजली कुमारी, मो. इमरान आजाद, बीडी मिश्रा, राजेश मोहन एवं डॉ. पवन किशोर शरण रहे। प्रतियोगिता के संचालन में मनीष कुमार, संदीप कुमार, सच्चिदानंद सिंह आदि की मौजूदगी रही।

प्रोजेक्ट का नाम प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम

सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी में उन्नति ओंकार, डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर रोशन कुमार, सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर

पर्यावरण …

Read more about प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया अपनी सृजनशीलता का जलवा;
  • 0

अगले साल के जून तक भागलपुर से रसलपुर तक दो लेन सड़क हो जाएगी तैयार;

मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन  पहुंचे। पैकेज तीन के भागलपुर से रसलपुर  और  पैकेज चार के रसलपुर से नंदलालपुर के समीप तक स्थल का उन्होंने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चौथे फेज के रसलपुर एकचारी और चकभुस्का के  किसानों ने अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी के काफिले के आगे चल रही फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी  और अधिकारियों की गाड़ी रोक दी। इसको लेकर  किसानों और  पदाधिकारियों के बीच खींचातानी  और हल्की झड़प भी हुई।

 किसानों का कहना था कि एक एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण किया गया है। जबकि  महज 16 डिसमिल जमीन कि अधिग्रहण प्रक्रिया में दिखाया गया है।  भुगतान को लेकर एक साल से हम लोग परेशान हैं।

 जिलाधिकारी ने  बताया कि फोरलेन निर्माण की प्रगति काफी तेज है। अगले साल के जून माह तक फेज 3 के भागलपुर से रसलपुर तक दो लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

 जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित जीविका द्वारा संचालित  मेगा मार्ट  दुकान का निरीक्षण किया। जीविका…

Read more about अगले साल के जून तक भागलपुर से रसलपुर तक दो लेन सड़क हो जाएगी तैयार;
  • 0

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 205 एकड़ जमीन चयनित;

 प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय टीम के  निर्देश के आलोक में मलकपुर और अंतिचक मौजा की  205 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। अंचलाधिकारी रामावतार यादव ने बताया कि  प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की धरोहर से सटे  मलकपुर और अंतिचक मौजा की 205.49 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। जिसका नजरी नक्शाा बनाकर तैयार कर लिया गया है।  अंतिचक मौजा में 116 एकड़ तथा  मलकपुर मौजा में  89 एकड़ जमीन का चयन किया गया है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि चयन किए गए उक्त  भूभाग में एक भी घर नहीं आता है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल पर करीब एक हजार पेड़ हैं।  अंचलाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय टीम ने निर्देश दिया है कि पर्यावरण के ख्याल से  पेड़ को काटा नहीं जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में  रहेगा।

वहीं बुधवार को कहलगांव पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि विक्रमशिला के चयनित जमीन का उन्हें निरीक्षण करना था लेकिन समय के अभाव के चलते  नहीं देख पाए। जल्द ही  उक्त चयनित स्थल को देखेंगे।

 मालूम हो कि  जिला प्रशासन द्वारा  पूर…

Read more about विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 205 एकड़ जमीन चयनित;
  • 0

पूरा सदर अस्पताल सज-संवरकर तैयार, आज होगा निरीक्षण;

भागलपुर। मिशन 60 डेज को लेकर निरीक्षण को पटना से आयी दो सदस्यीय टीम के निरीक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल को पूरी तरह से सजा-संवार दिया गया है। अस्पताल की हरेक बिल्डिंग का रंगरोंगन कराया गया है। अस्पताल भवन में लगी झालरें रात में अस्पताल के सौंदर्य को और निखार रही है। यहां तक मंगलवार को भी सदर अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पौधे लगाए। हालांकि अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का स्तर कितना बढ़िया है, ये तो बुधवार को टीम के निरीक्षण के दौरान ही पता चल सकेगा।

बुधवार की सुबह पौने नौ बजे टीम करेगी निरीक्षण

राज्य स्वास्थ्य समिति की सदस्य डॉ. अबोले गोड़े व डॉ. रंजन कुमार भागलपुर आ चुके हैं। वे बुधवार की सुबह नौ बजे से सदर अस्पताल में इलाज, दवा, जांच सेवाओं का स्तर, शौचालय, बाथरूम, बिल्डिंग से लेकर मरीजों को बैठने व सोने के लिए व्यवस्था कितनी बेहतर इसे देखेंगे। इस अस्पताल को मिशन 60 डेज के तहत मरीजों को बेहतर जांच-इलाज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए हेल्प डेस्क, कंप्लेंट डेस्क से लेकर जरूरी दवाओं की उपलब्धता आदि का निर्देश दिया गया …

Read more about पूरा सदर अस्पताल सज-संवरकर तैयार, आज होगा निरीक्षण;
  • 0

भागलपुर जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन 17 को;

भागलपुर। 25 दिसंबर को रोहतास में आयोजित बिहार राज्य ओपेन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन प्रतियोगिता 17 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सुबह 10 बजे होगा। इस चयन प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला के लिए 10 किलोमीटर, 20 वर्ष बालक में 8 किलोमीटर, 20 वर्ष बालिका में 6 किलोमीटर, 18 वर्ष बालक में 6 किलोमीटर, बालिका में 4 किलोमीटर, 16 वर्ष बालक एवं बालिका में 2 किलोमीटर आयोजित होगी। 20 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 2003 से 8 जनवरी 2005 के बीच होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 05 से 8 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए। 16 वर्ष से कम बालक एवं बालिका की उम्र 9 जनवरी 2007 से 8 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए। सभी चयन प्रतियोगिता में अपना आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। यह जनकारी एथलेटिक्स संघ भागलपुर के सचिव मोहम्मद नसीर आलम ने दी।

Read more about भागलपुर जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन 17 को;
  • 0

मायागंज अस्पताल में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक;

भागलपुर। मायागंज अस्पताल परिसर में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनाया जाएगा। जिस बिल्डिंग में ये ब्लॉक बनेगा, वहां पर गंभीर मरीजों के लिए एक जांच घर खोला जाएगा, जहां पर मरीजों के खून-पेशाब की जांच किया जा सके। इस ब्लॉक में दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के पहुंचते ही तत्काल ही इलाज शुरू हो जाएगा। इस यूनिट में सर्जरी और मेडिसिन, हड्डी समेत अन्य विधाओं के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जहां पर इलाज के बाद मरीज को मायागंज अस्पताल के इंडोर में शिफ्ट किया जा सकेगा।

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एम्स पटना व जपाइगो के सहयोग से 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। ये ब्लॉक जी+2 बिल्डिंग में बनेगा। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जहां 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक होगा। जबकि तीसरे तल पर आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री) रहेगा। ये 2805 वर्ग मीटर में बनेगा। जमीन चयन के बाद बीएमएसआईसीएल इसका टेंडर निकालकर निर्माण कराने वाली एजेंसी का चयन मार्च 2023 तक करेगी। इसे पूरी तरह से तैयार होने में करीब डेढ़ साल का स…

Read more about मायागंज अस्पताल में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक;
  • 0

जविप्र विक्रेताओं का प्रांतीय सम्मेलन 22 जनवरी को;

भागलपुर। आगामी 22 जनवरी को भागलपुर शहर में जन वितरण दुकानदारों का प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को स्टेशन चौक स्थित (दल्लू बाबू) एक धर्मशाला में भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन यादव ने की। बैठक में जनवितरण दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, महामंत्री वरुण कुमार सिंह के साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सहित जिला के लगभग 1400 जविप्र विक्रेता भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह वरीय उपाध्यक्ष शशिधर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।

Read more about जविप्र विक्रेताओं का प्रांतीय सम्मेलन 22 जनवरी को;
  • 0

30 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक सफाई का मासिक शुल्क लगेगा;

भागलपुर। संभव है कि नये साल में शहरवासियों के बजट में एक और खर्च जुड़ जाएगा। नगर निगम अब सफाई शुल्क (यूजर चार्ज) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग से एक साल पहले ही पत्र आ गया है। नगर निगम आमलोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार प्रसार करेगा। संभावना है कि अगले तीन-चार महीने में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके तहत आवासीय होल्डिंग के अलावा कमर्सियल बिल्डिंग, विवाह भवन, नर्सिंग होम, होटल आदि के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गए हैं। हालांकि विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार यह व्यवस्था न सिर्फ भागलपुर नगर निगम में बल्कि अन्य नगर निकायों में भी लागू होगी। इसके लिए दर अलग अलग होगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम द्वारा शहर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए शहर में नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत गीला सूखा कचरा उठाने करने के लिए संसाधन बढ़ाये गए हैं। नगर निगम द्वारा 55 नए गार्बेज ऑटो टीपर करीब 5 करोड़ 88 लाख पचास हजार रुपए की लागत से पहले ही खरीदे गए हैं। अब चार हाईवा की भी खरीद हो गई है। जिसे प्रत्येक जोन में भेजा जाएगा। इसके पहले सभी वार्डों मे…

Read more about 30 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक सफाई का मासिक शुल्क लगेगा;
  • 0

अकबरनगर थाना परिसर में लगी कोर्ट, 20 को बेल;

नगर पंचायत अकबरनगर में 18 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। प्रशासन ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र के 71 लोगों पर धारा 107 व 116 के तहत कारवाई की है। इसको लेकर सोमवार को अकबरनगर थाना परिसर में कोर्ट लगाया गया। जहां धारा 107 के अभियुक्त को बेल दिया गया। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने थाना परिसर में कैंप लगाया गया। जहां 20 अभियुक्त से आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर व बंध पत्र भरवाकर जमानत दिया गया।

Read more about अकबरनगर थाना परिसर में लगी कोर्ट, 20 को बेल;
  • 0

एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ;

एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय और सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा और सृष्टि समाज अध्यक्षा  रूपाली सिन्हा  ने  फीता काटकर किया।

 एनटीपीसी  नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक वर्ष  नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है।  इस वर्ष  परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल 660 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया था। जिसमें 405 लोगों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया जिनमे 350 महिलाएं है। जीवन ज्योति चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद कोलहतकर और  डीबी आई फाउंडेशन कोलकाता और उनके दल द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज  अपना सेवा योगदान दे रही है।

Read more about एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ;
  • 0

महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर शाहकुंड में निकली रैली;

शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास से बाजार तक सेविकाओं, सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा रंगोली बनाकर रैली निकाली गई। यह रैली अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर जागरूकता के लिए निकाली गई। इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी हेमा, महिला पर्यवेक्षिका रुपम, वंदना सहित कई सेविकाओं ने भाग लिया।

Read more about महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर शाहकुंड में निकली रैली;
  • 0

पंच कुंडात्मक महा रुद्र यज्ञ में उमड़ी भीड़;

प्रखंड के बारा पंचायत के नया टोला में चल रहे पंच कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने यज्ञ शाला की परिक्रमा की। संरक्षक पंडित अयोध्या दास शास्त्री, अध्यक्ष मुखिया लालमणि साह के नेतृत्व में यज्ञ में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से हवन पूजन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। संध्याकाल में वृंदावन से पधारीं अखिलेश किशोरी श्रीमद्भागवत कथा वाचन कर रही हैं। सोमवार की शाम कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीला की संगीतमय विस्तृत व्याख्या की गई।

Read more about पंच कुंडात्मक महा रुद्र यज्ञ में उमड़ी भीड़;
  • 0

वेतन बढ़ोतरी को लेकर  नगर पंचायत के सफाई कर्मी हड़ताल पर;

 कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी  वेतन बढ़ोतरी  और ईपीएफ  की मांगों को लेकर  सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मी की हड़ताल से  बाजारों व मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 कहलगांव नगर पंचायत सफाई कर्मी संघ के उप सचिव गौतम मल्लिक और संगठन मंत्री बबलू मेहतर ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा अक्टूबर माह से  वेतन बढ़ोतरी  लागू किया गया है। जिसमें नवंबर माह से 456 रुपये और अक्टूबर माह का वेतन नवंबर माह में जोड़ कर दिया जाएगा। लेकिन सफाई कर्मियों को बढ़ोतरी  वेतन भुगतान नहीं मिल पाया। नवंबर माह का वेतन दिसंबर माह के 10 तारीख तक में भुगतान किया जाना था लेकिन 12 तारीख हो जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं मिल पाया है। वहीं सफाई कर्मियों का कहना था कि कहलगांव नगर पंचायत में  दो एनजीओ नंदनी वेस्ट और कल्पतरु  के द्वारा 17 वार्डों  में  आधे आधे हिस्से में सफाई की कार्य करती हैं। नंदनी वेस्ट के द्वारा  ईपीएफ का पैसा काटा जाता है। जबकि कल्पतरु  एजेंसी के द्वारा ईपीएफ का पैसा नहीं काटा जाता है।  सफाई मजदू…

Read more about वेतन बढ़ोतरी को लेकर  नगर पंचायत के सफाई कर्मी हड़ताल पर;
  • 0

मायागंज अस्पताल में दोनों पालियों में ओपीडी आज से;

भागलपुर। मायागंज अस्पताल में सोमवार से दोनों पालियों में ओपीडी का संचालन शुरू हो जाएगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि हरेक ओपीडी के इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे दोनों पालियों में डॉक्टरों की मौजूदगी की व्यवस्था करें। सुबह की ओपीडी जहां सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे के बीच चलेगी तो शाम की ओपीडी दोपहर बाद तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच चलेगी। ओपीडी में तैनात नर्सों व पैरा मेडिकल स्टॉफ को पहले की तरह ही आठ घंटे की ड्यूटी (सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे) करनी होगी।

Read more about मायागंज अस्पताल में दोनों पालियों में ओपीडी आज से;
  • 0

क्रॉस कंट्री की चैंपिनयन बनी एसएम और टीएनबी कॉलेज;

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस (महिला, पुरुष) प्रतियोगिता रविवार को हुई। महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में एसएम कॉलेज की सोनी कुमारी पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान भी एसएम कॉलेज की अल्पना कुमारी और तीसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की काजल कुमारी रही। टीम चैंपियनशिप में पहले स्थान पर एसएम कॉलेज भागलपुर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम रही। महिला टीम को जीरोमाइल चौक पर हरी झंडी दिखाकर डीएसडब्ल्यू डा. योगेंद्र ने रवाना किया। महिला खिलाड़ी जीरोमाइल से सबौर कॉलेज तक गई।

Read more about क्रॉस कंट्री की चैंपिनयन बनी एसएम और टीएनबी कॉलेज;
  • 0