प्रखंड क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शंकरपुर तक खतरनाक गंगा घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता ने सबौर व जिला प्रशासन से की है। सबौर के जिउद्दीनपुर चौका गंगा घाट पर गुरुवार को तीन लड़कियों के डूबने के बाद क्षेत्र के लोगों ने ऐसे घाटों को बैरिकेटिंग कर देने की मांग की है। खास कर जियाउद्दीनपुर चौका इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंग्लिश फरका और बाबूपुर रजंदीपुर के खतरनाक घाटों को छठ पूजा में बनने वाले घाट आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। सबौर उत्तरी जिला परिषद जयप्रकाश मंडल फरका मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र के जितने भी गंगा घाट खतरनाक हैं ऐसे घाट को चिह्नित कर लोगों को आम दिन में स्नान करने के अलावा पर्व त्यौहार में ऐसे घाटों पर आने जाने पर वर्जित किया जाए।
सुल्तानगंज में दूसरे दिन भी जाम से लोग रहे परेशान;
पर्व-त्योहार पर सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसके चलते यहां अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। छठ पर्व को लेकर बुधवार को गंगा स्नान करने उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के चलते सात घंटे तक यहां जाम लगा रहा। जबकि गुरुवार को भी शहर जाम से अछूता नहीं रह सका। बायपास रोड, थाना रोड, कृष्णगढ़ मोड़, जहाज घाट चौक पर जाम लगता रहा। अगले दो दिन छठ पर्व को लेकर इसी तरह की भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है।
आदिवासी गीत नृत्य प्रतियोगिता में माल झखड़ा ने मारी बाजी;
पीरपैंती निज प्रतिनिधि
प्रखंड के ईशीपुर में चल रहे तीन दिवसीय काली पूजा को लेकर मंदिर परिसर में आदिवासी गीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे झारखंड के साथ बिहार के भी आदिवासी पुरुष-महिलाओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ गीत नृत्य का प्रदर्शन करने पर माल झखड़ा को प्रथम, कोलबड्डा पुरुष टीम द्वितीय, नौवाडीह तृतीय, कोलबड्डा महिला टीम चतुर्थ और हरचनपुर मैनाचक को पंचम पुरस्कार प्रखंड उप प्रमुख पति राकेश सिंहा, शंकर राम, सच्चो राम, बबन राम आदि ने दिया।
नहायखाय के पूर्व गंगा स्नान को उमंडी श्रद्धालुओ की भीड़;
नहाय खाय के एक दिन पूर्व आसपास के कई जिलों के छठव्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए गुरुवार को उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की भीड़ के कारण तेतरी जीरो माइल से पुल तक जाम रहा। धीरे-धीरे चौदह नंबर सड़क भी पूरी तरह से जाम की चपेट में आ गया। दोपहर तक जाम इतना भीषण हो गयी कि पैदल चलना मुश्किल हो गया।
पूर्णिया और कटिहार से आने वाले यात्रियों से भरी बसों में बैठे यात्रियों को नवगछिया से भागलपुर आने में दिनभर लग गए। महाजाम की स्थिति को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार एसडीपीओ दिलीप कुमार आसपास के तीन थाना के पुलिस बलों के साथ जाम छुड़ाने में लगे हुए थे। शाम के समय पुलिस बलों ने ट्रकों को साइड कराते हुए जाम से निजात दिलाई।
ममलखा: फुटबॉल चैलेंज कप पर पन्नूचक का कब्जा ;
प्रखंड क्षेत्र के ममलखा हाईस्कूल मैदान में काली पूजा समिति ममलखा द्वारा आयोजित 39वां फुटबॉल चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला बुधवार को शंकरपुर एवं पन्नूचक के बीच खेला गया। जिसमें पन्नूचक की टीम ने 1-0 से शंकरपुर को हराकर कप पर कब्जा किया। दोनों टीम ने मैदान में भरे खचाखच लगभग दस हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया। मैन ऑफ द मैच पन्नूचक के खिलाड़ी रीतलाल हेंब्रम को दिया गया।
विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ शील्ड भी दिया गया। मैच के बीच में भारती कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा कई धार्मिक झांकियां के द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया। मैच के पूर्व भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं लघु जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार जयंत राज ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस मौके पर ममलखा मुखिया अभिषेक अर्णब, फरका पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, शंकरपुर पंचायत मुखिया नारद मंडल, सबौर उत्तरी के पूर्व जिला परिषद महेश यादव, फुटबॉल आयोजक अध्यक्ष चंदन यादव, मनोज मंड…
लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिन शेष, प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं;
लोक आस्था का महापर्व छठ को महज चार दिन शेष रह गये हैं। छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी अभी शुरू नहीं हो पाई है। कहलगांव के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है। घाटों की बांस से बैरिकेडिंग भी शुरू नहीं की गयी है। रोशनी एवं छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिये आवश्यक इंतजाम नहीं किये गये हैं। छठ घाटों पर कचरा एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।
इस बार गंगा का जलस्तर ऊंचा होने की वजह से सभी घाटें खतरनाक हो चुकी हैं। घाट छोटा होने के साथ सीधा खड़ा है ऐसे में छठ का सूप रखने और गंगा में व्रतियों के खड़ा रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर बुधवार को 30.12 सेंटीमीटर पर थी जो वार्निंग लेवल से तीन सेंटीमीटर ऊपर है। हालांकि धीमी रफ्तार से घटक जारी रहने की संभावना है। नहाय खाय 28 को खरना 29 को और पहला अर्घ्य 30 अक्टूबर को है। घाट की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया गया है। जल का स्तर ऊंचा है इसलिए कार्य में गति नहीं हो पा रही है। युद्धस्त…
छठ व्रतियों के लिए नगर परिषद बना रहा कृत्रिम तालाब;
नगर परिषद द्वारा छठ व्रतियों के लिए प्रखंड परिसर स्थित पोखर को कृत्रिम छठ घाट के रूप में बनाया जा रहा है। पोखर में जमा गंदा पानी को मशीन से बाहर निकाला जा रहा है। पोखर के तीन हिस्सों में सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है। इसके अलावा छठ व्रतियों के लिए सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ मोड़ स्थित भट्ठा मार्ग से आने-जाने वाले गंगा घाट पर भी नगर परिषद द्वारा तैयारी की जा रही है। अब्जूगंज गंगा घाट पर छठ पर्व के मद्देनजर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नप के सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर जेई के साथ भट्ठा मार्ग से जाने वाले गंगा घाट का निरीक्षण किया गया। यहां भी व्यवस्था करने तैयारी शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्थित पोखर को कृत्रिम छठ घाट तैयार किया जा रहा है। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग,जेनरेटर की व्यवस्था के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा नौका एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। ड्राप गेट बनाए गए हैं।
पीरपैंती: कबड्डी में एकचारी जीता;
मोहनपुर दियारा में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एकचारी की टीम ने जीत ली। उसने फाइनल में गौघट्टा को हरा दिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में चार टीमें दखली, एकचारी तथा बरोहिया व गौघटा की टीम पहुंची थी। जिसमे एकचारी ने दखली व गौघटा ने बरोहिया को हरा फाइनल में प्रवेश किया था। रेफरी खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम शर्मा, ओमकार थे। कॉमेंटेटर अखिलेश, स्कोरर सुमित थे। पुरस्कार वितरण जिप उपाध्यक्ष प्रणव यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी, अशोक राम, अंकिता कुमारी, उमाकांत दास आदि ने किया।
अकबरनगर: छठ घाटों पर दलदल और गंदगी;
लोक आस्था का महापर्व छठ अब चार दिन ही शेष रह गए हैं, लेकिन घाटों की स्थिति बदतर है। जिससे इस बार छठव्रती को पूजा अर्चना करने में काफी परेशानी होगी। नगर प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है। नगर प्रशासन के दिलचस्पी नहीं लेने के कारण छठ घाटों की सफाई युवाओं ने शुरू की है। अमिया घाट, दियारा घाट, धोबी घाट व खेरैहिया घाट सहित अन्य घाटों पर इस बार व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छठ घाटों पर फैली गंदगी के साथ-साथ दलदली मिट्टी से भी दिक्कत होगी। सबसे खराब स्थिति अमिया घाट की है। गंगा में पानी रहने के कारण डलिया रखने की जगह नहीं है। नगर पंचायत प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात कह रहा है।
अकबरनगर घाट का कार्यपालक ने किया निरीक्षण
बुधवार को छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने अमिया घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान घाटों की स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि अकबरनगर के छह छठ घाटों को चिह्नित कर बेहतर बनाया जाएगा। खतरनाक घाटों को ध्यान में रखते हुए बैर…
दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ;
कहलगांव। कहलगांव प्रखंड के बुद्धूचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर भोला टोला स्थित पुरानी रेलवे लाइन पर रानी दियारा वासियों द्वारा दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कहलगांव टोला, रानीदियारा, किशनदासपुर, अजमेरी, बरोहिया सहित इलाके के जानेमाने पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 20 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाएं। दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मां काली कमेटी और कटाव निरोधी संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन;
प्रखंड के दियारा मोहनपुर में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालक वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया। दखली टोला ने सोनू टोला कचहरिया को हराया। सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पार्षद विक्की रानी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू सुमन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सुभाष मंडल, उमेश, प्रमोद, अशोक राम आदि भी उपस्थित थे। रेफरी सर्वोत्तम शर्मा, राम प्रवेश तथा कॉमेंटेटर अखिलेश, ओंकार थे। फाइनल बुधवार को होगा।
फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज;
पीरपैंती। प्रखंड के ईशीपुर हाईस्कूल खेल मैदान में चल रहे बैकुंठ मेमोरियल शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को शंकरपुर झारखंड एवं बरैनी कहलगांव के बीच संपन्न होगा। टूर्नामेंट में मुख्य अथिति बिहार के लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज एवं सांसद अजय मंडल होंगे। उक्त जानकारी सचिव विवेका शंकर उर्फ चीकू राम ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन करेंगे।
सबौर: इंग्लिश में एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा में समायी;
प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित वार्ड सात इंग्लिश गांव में लगभग एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा कटाव में समा गयी। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद एक सप्ताह से कटाव तेज हो गया है। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। स्थानीय ग्रामीण दीपावली के उत्सव की तैयारी में जुटे थे कि अचानक कटाव की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी। कटाव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।
ग्रामीण पीसीसी सड़क कटाव के बाद फरका पंचायत के इंग्लिश व फरका गांव में वार्ड नंबर 5, 6, 7 एवं वार्ड 8 के लोगों को आवागमन करने के लिए सबौर एनएच 80 सड़क के सहारे ही आना-जाना करना पड़ेगा। फरका से मसाढ़ू तक अब ग्रामीण पीसीसी सड़क से आवागमन करना बंद हो चुका है। सड़क के दोनों छोर के घोषपुर फरका से इंग्लिश गांव अलग हो चुका है। ग्रामीण सड़क अब पूरी तरह बंद हो गयी है। पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार भगवत चौबे सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि अब तक लगभग 400 फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क, 300 फीट ग्रामीण नाला व पुलिया, प्राथमिक विद्यालय, जल मीनार एवं लगभग 2 दर्जन से अधिक बिजली के खं…
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन;
मुरारका कॉलेज रोड स्थित दुधैला-बैकुंठपुर काली पूजा समिति द्वारा आयोजित मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, मध्यम एवं जूनियर स्तर के पहलवान भाग ले रहे हैं। जो स्थानीय के अलावा अंतरजिला एवं अंतराज्यीय पहलवान शामिल होने आ रहे हैं। पहले दिन स्थानीय मिरहट्टी, दुधैला, नोनसर, कमरगंज मोतीचक, शाहकुंड, अजमेरीपुर बैरिया इत्यादि जगहों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए। शाम को पहले दिन की कुश्ती प्रतियोगिता के समापन होने के बाद आयोजक ने बताया कि मध्यम ग्रुप में मिरहट्टी के रोहित, जीवन, रोशन एवं धनीष, चोरगांव के लक्ष्मण, शाहकुंड के समद व प्रवीण तथा अठगामा के पांडव तथा सीनियर ग्रुप में मिरहट्टी के मनीष पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर जीत हासिल किया। दुसरे व अंतिम दिन पुनः विजेता पहलवानों द्वारा अपने जोड़ीदार से अखाड़ा लड़ेंगे।
चंपानगर बंगाली टोला छठ घाट पर दलदल व बदबू;
गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है। इसको लेकर अब छठ घाट पर भी दलदल व गंदगी का अंबार दिखने लगा है। चंपानगर स्थित बंगाली टोला घाट पर भी यही स्थिति देखी गई। पानी घटने के बाद घाट किनारे इतनी गंदगी फैली है कि पैर रखने तक का जगह नहीं है। कीचड़ व सड़ांध से आम लोग परेशान हो गए हैं। ऐसे में घाट पर छठ व्रतियों को पहुंचने में काफी परेशानी होगी।
कहलगांव में नियंत्रण कक्ष की स्थापना ;
दीपावली को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। एसडीओ मधुकांत ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में चौबीसो घंटे कार्यरत रहेगी। नियंत्रण कक्ष में शिफ्ट वाइज कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सीसीटीवी से होगी काली प्रतिमा विसर्जन की निगरानी;
दिवाली, काली पूजा और प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। विसर्जन जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहरी क्षेत्र में 18 स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा। जिले में 414 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। धार्मिक स्थलों के पास अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जिले में 104 स्थानों को संवेदनशील चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी है।
दिवाली और काली पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम, एसएसपी और नवगछिया एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। भागलपुर सदर अनुमंडल में 239, कहलगांव में 103 और नवगछिया अनुमंडल में 72 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। सभी थानाध्यक्षों को धार्मिक संस्थानों की गतिविधियों, असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वाले अपराधियों और साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने वाले संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का अफवाह फैलाने पर तत्काल उसका खंडन करने को कहा गया है। जुलूस मार्ग में परिवर्तन करने पर एसडीओ, डीएसपी और थानाध्…
राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में ढोलबज्जा के रविश का चयन;
नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के छोटी भगवानपुर गांव निवासी अजय मंडल के 18 वर्षीय पुत्र रविश कुमार का चयन बिहार राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है। रवीश कुमार इसके पहले जिला स्तरीय कई कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। रविश कुमार ने छपरा के रामजयपाल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय दिवंगत सांसद हीरालाल राय मेमोरियल राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में परचम लहराया। रविश कुमार का राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित होने पर ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, रविश कुमार के शिक्षक मनोज कुमार मतीष, कुमार रामानंद सागर सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
150 वर्ष पुरानी है अभिया की वैष्णवी काली मंदिर;
गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट पर स्थित काली मैया 150 साल पुरानी है। यहाँ मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सैकडों वर्षों से काली मइया का फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था, लेकिन 1934 ईस्वी में गंगा कटाव होने के कारण मेढ़ को अभिया गांव में स्थापित किया गया। पुराने मंदिर की लकड़ी के बने समानों को बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नए मंदिर का गांव में निर्माण किया किया गया है। उसी समय से अभिया गांव में वैष्णवी काली मइया की पूजा होने लगी।मंदिर के स्वायत सह पुजारी चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णवी काली बहुत ही शक्तिशाली हैं। यहां माता के सभी स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। दीपावली की रात ही मइया का पट खुल जाता है। गांव में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले मइया के दरवाजे पर माथा टेकने ग्रामीण आते हैं।
मेला के अध्यक्ष पंच लाल मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली हैं। यहां पर जो भी लोग मइया से मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। कई जिलों से यहां मइया का दर्शन करने के ल…
तीनटंगा में कटाव रोकने में उदासीनता के खिलाफ अनुमण्डल कार्यालय में धरना;
रंगरा प्रखण्ड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे भीषण कटाव को रोकने, कटाव पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने और कटाव पीड़ित विस्थापित को भूमि उपलब्ध कराने सहित रिंग बांध के निर्माण की मांग को लेकर नवगछिया जिला भाजपा के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के सामने किया गया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने किया। धरना-प्रदर्शन में तीनटंगा ज्ञानी दास टोला की सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा को रखा और जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की।
धरना में शामिल लोगों ने कहा कि हमलोगों की मांगों पर जल्द विचार नहीं हुआ तो पन्द्रह दिन बाद फिर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। धरना में मुख्य रूप से शामिल पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि कटाव पीड़ितों की आवाज उठाने के लिए भाजपा हर वक्त तैयार है। जबतक कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर नहीं चलाया जाएगा, भाजपा धरना प्रदर्शन करती रहेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि अभी तक कटाव पीड़ितों को किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं मिलना दर्शाता है कि बिहार सरका…
सबौर के इंग्लिश में 200 वर्षों से तांत्रिक विधि से होती है मां वैष्णो काली की पूजा;
प्रखंड के इंग्लिश गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता काली का पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां भक्तों की काफी भीड़ लगती है यहां माता वैष्णो काली के मंदिर में बकरे की बलि नहीं दी जाती बल्कि भतुआ की बलि चढ़ाई जाती है। मंदिर के पुजारी मधुकर कुमार उर्फ लाला ने बताया की विगत 200 वर्षों से यहां माता काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है पूजा के साथ साथ मेले का आयोजन किया जाता है समिति के प्रबंधक निरंजन यादव अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि शुरुआत में मंदिर वर्तमान स्थिति से एक किलोमीटर पश्चिम में था जहां बम काली के रूप में मां की पूजा की जाती थी और पूजा के तौर पर बकरे की बलि दी जाती थी मान्यता है कि जमींदार स्व. काली प्रसाद गोप के सपने में मां आईं, और उन्होंने अपनी जमीन दान देकर मां के मंदिर का निर्माण कराया था।जिसके पश्चात माता काली का पूजा वैष्णो काली के रूप में किया जाने लगा जिसमें पूजा के तौर पर भतुआ की बलि दी जाती है। मेले में मुख्य रूप से महासचिव रणधीर यादव, राकेश आदि तथा सभी ग्रामीणों का सहयोग रहता है।