सबौर, बिहार पुलिस दिवस के मौके पर जन सहभागिता रैली व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन स्कूल मध्य विद्यालय बहादुरपुर सेंट जेवियर एवं शिशु विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, भाला एवं गोला फेंक में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर एसएसपी ने कहा कि जन सहभागिता बाइक रैली में लगभग 2300 पुलिस व साथ में पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। विगत 4 दिनों में जिले में अब तक गांव पंचायत वार्ड में 2050 किलोमीटर तक रैली हुई है। 500 गांव का विजिट किया गया है। 50 हजार लोगों से जन-संवाद किया गया है। लोग आगे आकर पुलिस से बात कर अपनी समस्या सुना रहे हैं। पूरे जिले में 1250 गांव, वार्ड लगभग है जिसमें 50% तक रैली का कार्य पूरा कर लिया गया है।…