कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की जलापूर्ति शुक्रवार को पांचवें दिन भी बाधित रही। कुलकुलिया स्थित मोटर पम्प की मरम्मत नहीं हो पाई । नगर पंचायत सूत्रों की मानें तो दो दिनों तक और पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। कुलकुलिया स्थित वाटर प्लांट का मोटर और स्टार्टर जलने से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नगर पंचायत के अघ्यक्ष अजय कुमार मंडल ने बताया कि मोटर की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। रविवार तक पानी आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;
मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लाइन स्थित नेशनल हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर 13 विषयों के 53,591 उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा। इस वजह से नेश्नल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर सह परीक्षक और प्रधान परीक्षक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक अपना योगदान देने के लिए पहुंचते रहे।
बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएसईबी के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने तिथि पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए 181 सह परीक्षक और 28 प्रधान परीक्षक का चयन किया गया है। साथ ही मार्क्स पोस्टिग पर्सनल करने वाले 77 एमपीपी की मदद लिए जाएंगे। इसके अलावा छह चेकर, छह मेकर और एक सुपरवाइजर भी मूल्यांकन कार्य में अपना सहयोग देंगे।
शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;
अब देश में 'सब्जी कोठी' को पहचान की दरकार नहीं है। उसकी खासियत की वजह से ही उसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी लगातार नवाजा जा रहा है। इसे बनाने वाले नाथनगर के नया टोला दुधैला निवासी निक्की कुमार झा हैं। वे 'सब्जी कोठी' का निर्माण अपने स्टार्टअप 'सप्तकृषि' के तहत कर रहे हैं। सब्जी कोठी विशेष रूप से छोटी और सीमांत किसानों की सुविधाओं और ज्यादा से ज्यादा लाभ को देखकर तैयार किया गया है। यह किसी भी मौसम और जलवायु में एक ही तरह कार्य करता है।
परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;
प्रवेश के लिए आईकार्ड व हॉल टिकट अनिवार्य, 11 अप्रैल तक होगी परीक्षा;
मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में 04 मार्च से सत्रांत, दिसंबर 2021 की परीक्षा शुरू होगी। समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी तैनाती की है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 8431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल के कारण इग्नू प्रशासन ने देश भर में यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। पर, अब पूरे देश में एक साथ 04 मार्च से परीक्षा ली जाएगी।
विवि:बीए पार्ट टू के छात्र 6 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म;
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट टू ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च से बढ़ा कर 6 मार्च कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार ने बताया के छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी। छात्रहित को ध्यान रखते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 6 तक किया गया है।
सुविधा:स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा बनाया यूडीआईडी कार्ड;
भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में प्रमाणिक कृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी दिव्यांग का ऑफ लाइन प्रमाणपत्र जारी नहीं होना है।जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड में प्रमाणीकृत दिव्यागजनो के आफलाईन प्रमाणिकता कार्ड को ऑनलाइन इंट्री किया जाएगा।साथ ही साथ वैसे दिव्यांग जिनका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्ड निर्माण के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार कर दिव्यांग जनों को बुलाया जा रहा है।
तैयारी:विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल का 5 से शुरू होगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान;
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल पूर्णिया का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 मार्च से शुरू किया जाएगा जो दो दिनों तक चलेगा। विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र सिन्हा विमल की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में 5 मार्च से 7 मार्च तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा।
परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;
पूर्णिया विश्वविद्यालय में एलएलबी 2019- 22 सत्र में अध्ययनरत छात्रों का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जो जून 2021 में हो जानी थी वो अभी तक नही हुई है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। गुरूवार को छात्रों ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन, पूर्णिया के विवि अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति सह नोडल पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा से मुलाकात किया और जल्द से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की।
तैयारी:2312 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन;
यूडीआईडी कार्ड बनाने को ले बीडीओ ने की बैठक;
दिव्यागजनो के यूडी कार्ड प्रमाणीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय में.प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्य पालक पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नव नियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अहमर हसन व बीसीएम कंचन कुमारी मौजूद थे।बीडीओ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2 हजार 3 सौ 12 कुल दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का आन लाइन सत्यापन किया जाना विभाग की ओर से सुनिश्चित किया गया है।बताया कि जिसके लिए 10 मार्च तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया है।
बरारी डेडिकेटेड फीडर की बिजली चार घंटे बंद रही;
बरारी सबस्टेशन के डेडिकेटेड फीडर की बिजली बुधवार को दिन में लगभग 4 घंटे तक बंद रही। इससे जुड़े बरारी और जीरोमाइल क्षेत्र की बिजली बाधित रही। दरअसल दिन के 11.30 बजे एमआरटी विभाग द्वारा इस फीडर में शटडाउन लिया गया था। दिन के 3.30 बजे शटडाउन खत्म हुआ तो बिजली आपूर्ति शुरू हो पायी। एमआरटी के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि फीडर में मीटरिंग यूनिट लगाने के लिए शटडाउन लिया गया था। चलते-चलते कुछ खराबी आ जाती है, इसलिए उसे ठीक कराना आवश्यक होता है।
विक्रमशिला पुल पर लगा जाम, परेशान रहे लोग;
जाम की समस्या लगातार बरकरार है। जीरो माईल से रानी तालाब तक जाम के कारण सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं विक्रमशिला पुल पर भी एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिसके कारण गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थीं।
जाम पर बेनतीजा रही अफसरों की बैठक, सभी प्लान में रोड़ा;
रक्शाडीह में नये बस स्टैंड निर्माण को नगर विकास से नहीं मिला अनुमोदन.डिक्शन मोड़ पर टेम्पो स्टैंड निर्माण को लेकर फाइल स्वीकृति को लंबित.
शहरवासियों को जाम से अभी जूझना ही पड़ेगा। शहर को जाम मुक्त करने को बनाया गया प्लान झंझावतों से बाहर नहीं निकल सका है। प्रमंडलीय आयुक्त ने बुधवार को जाम की समस्या के निदान को लेकर डीएम, एसएसपी, एसडीओ के साथ वीसी से बैठक की। करीब 3 घंटे चली यह बैठक बेनतीजा रही। सभी प्लान में रोड़ा ही दिखा। कमिश्नर ने तमाम रोड़े को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
NOU ने CET से हुए दाखिले की मांगी रिपोर्ट:नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने 2019 में लिया था एग्जाम, अब मांगा रिकार्ड;
वर्ष 2019 में बीएड के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट लेने वाले नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) ने टीएमबीयू सहित राज्यभर के विवि से उस एंट्रेस टेस्ट के आधार पर हुए दाखिले की रिपाेर्ट मांगी है। इसके लिए NOU पत्र जारी कर कहा है कि टेस्ट के बाद इसमें सफल और काउंसलिंग में शामिल छात्रों से सीट तय करने को लिए गए दाे हजार रुपए तथा सीट स्वीकृत हाेने की फीस के रूप में लिए गए एक हजार रुपये वापस किए जाएंगे।
सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ खेती की ट्रेनिंग:जमुई में 14 तरह की सब्जियां उगा रहे हैं बच्चे; मिड डे मील में हो रहा इस्तेमाल;
स्कूल का नाम जेहन में आते ही इसका संबंध सीधे बच्चों की पढ़ाई से होता है। लेकिन, बिहार के जमुई में एक ऐसा अनोखा स्कूल है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेती करने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। सखीकुडा मध्य विद्यालय में बच्चे 14 प्रकार की सब्जियां उगा रहे हैं। वे ऑर्गेनिक फॉर्मिंग करते हैं। सब्जियों का इस्तेमाल स्कूल के मिड डे मील में भी हो रहा है। बच्चों को यह ट्रेनिंग प्रिंसिपल शिव कुमार चौधरी ने दिया है।
पिता से पेंशन के पैसे मांगने पहुंचा बेटा, नहीं दिया तो मां के कहने पर छत से फेंक दिया, बिहार के मुंगेर की वारदात;
मां के कहने पर बेटे ने पिता को छत से नीचे फेंक दिया। पिता की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद हत्यारा पुत्र मां और भांजे के साथ अपने फ्लैट में ताला लगाकर फरार हो गया। घटना बुधवार की सुबह जमालपुर के ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र स्थित डीएसपी कोठी नयागांव की है। घटना की वजह संपत्ति विवाद बना। इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मां, बेटा और भांजा की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, पर किसी का पता नहीं चल सका।