कहलगांव: शहरी जलापूर्ति पांचवें दिन भी ठप;

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की जलापूर्ति शुक्रवार को पांचवें दिन भी बाधित रही। कुलकुलिया स्थित मोटर पम्प की मरम्मत नहीं हो पाई । नगर पंचायत सूत्रों की मानें तो दो दिनों तक और पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। कुलकुलिया स्थित वाटर प्लांट का मोटर और स्टार्टर जलने से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नगर पंचायत के अघ्यक्ष अजय कुमार मंडल ने बताया कि मोटर की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। रविवार तक पानी आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

Read more about कहलगांव: शहरी जलापूर्ति पांचवें दिन भी ठप;
  • 0

मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;

मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लाइन स्थित नेशनल हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर 13 विषयों के 53,591 उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा। इस वजह से नेश्नल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर सह परीक्षक और प्रधान परीक्षक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक अपना योगदान देने के लिए पहुंचते रहे।

बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएसईबी के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने तिथि पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए 181 सह परीक्षक और 28 प्रधान परीक्षक का चयन किया गया है। साथ ही मा‌र्क्स पोस्टिग पर्सनल करने वाले 77 एमपीपी की मदद लिए जाएंगे। इसके अलावा छह चेकर, छह मेकर और एक सुपरवाइजर भी मूल्यांकन कार्य में अपना सहयोग देंगे।

Read more about मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;
  • 0

शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्‍की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;

अब देश में 'सब्जी कोठी' को पहचान की दरकार नहीं है। उसकी खासियत की वजह से ही उसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी लगातार नवाजा जा रहा है। इसे बनाने वाले नाथनगर के नया टोला दुधैला निवासी निक्की कुमार झा हैं। वे 'सब्जी कोठी' का निर्माण अपने स्टार्टअप 'सप्तकृषि' के तहत कर रहे हैं। सब्जी कोठी विशेष रूप से छोटी और सीमांत किसानों की सुविधाओं और ज्यादा से ज्यादा लाभ को देखकर तैयार किया गया है। यह किसी भी मौसम और जलवायु में एक ही तरह कार्य करता है।

Read more about शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्‍की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;
  • 0

परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;

प्रवेश के लिए आईकार्ड व हॉल टिकट अनिवार्य, 11 अप्रैल तक होगी परीक्षा;

मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में 04 मार्च से सत्रांत, दिसंबर 2021 की परीक्षा शुरू होगी। समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी तैनाती की है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 8431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल के कारण इग्नू प्रशासन ने देश भर में यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। पर, अब पूरे देश में एक साथ 04 मार्च से परीक्षा ली जाएगी।

Read more about परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;
  • 0

विवि:बीए पार्ट टू के छात्र 6 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म;

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट टू ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च से बढ़ा कर 6 मार्च कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार ने बताया के छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी। छात्रहित को ध्यान रखते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 6 तक किया गया है।

Read more about विवि:बीए पार्ट टू के छात्र 6 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म;
  • 0

सुविधा:स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा बनाया यूडीआईडी कार्ड;

भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में प्रमाणिक कृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी दिव्यांग का ऑफ लाइन प्रमाणपत्र जारी नहीं होना है।जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड में प्रमाणीकृत दिव्यागजनो के आफलाईन प्रमाणिकता कार्ड को ऑनलाइन इंट्री किया जाएगा।साथ ही साथ वैसे दिव्यांग जिनका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्ड निर्माण के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार कर दिव्यांग जनों को बुलाया जा रहा है।

Read more about सुविधा:स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा बनाया यूडीआईडी कार्ड;
  • 0

तैयारी:विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल का 5 से शुरू होगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान;

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल पूर्णिया का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 मार्च से शुरू किया जाएगा जो दो दिनों तक चलेगा। विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र सिन्हा विमल की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में 5 मार्च से 7 मार्च तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा।

Read more about तैयारी:विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल का 5 से शुरू होगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान;
  • 0

परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;

पूर्णिया विश्वविद्यालय में एलएलबी 2019- 22 सत्र में अध्ययनरत छात्रों का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जो जून 2021 में हो जानी थी वो अभी तक नही हुई है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। गुरूवार को छात्रों ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन, पूर्णिया के विवि अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति सह नोडल पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा से मुलाकात किया और जल्द से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की।

Read more about परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;
  • 0

तैयारी:2312 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन;

यूडीआईडी कार्ड बनाने को ले बीडीओ ने की बैठक;

दिव्यागजनो के यूडी कार्ड प्रमाणीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय में.प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्य पालक पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नव नियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अहमर हसन व बीसीएम कंचन कुमारी मौजूद थे।बीडीओ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2 हजार 3 सौ 12 कुल दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का आन लाइन सत्यापन किया जाना विभाग की ओर से सुनिश्चित किया गया है।बताया कि जिसके लिए 10 मार्च तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया है।

Read more about तैयारी:2312 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन;
  • 0

बरारी डेडिकेटेड फीडर की बिजली चार घंटे बंद रही;

बरारी सबस्टेशन के डेडिकेटेड फीडर की बिजली बुधवार को दिन में लगभग 4 घंटे तक बंद रही। इससे जुड़े बरारी और जीरोमाइल क्षेत्र की बिजली बाधित रही। दरअसल दिन के 11.30 बजे एमआरटी विभाग द्वारा इस फीडर में शटडाउन लिया गया था। दिन के 3.30 बजे शटडाउन खत्म हुआ तो बिजली आपूर्ति शुरू हो पायी। एमआरटी के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि फीडर में मीटरिंग यूनिट लगाने के लिए शटडाउन लिया गया था। चलते-चलते कुछ खराबी आ जाती है, इसलिए उसे ठीक कराना आवश्यक होता है।

Read more about बरारी डेडिकेटेड फीडर की बिजली चार घंटे बंद रही;
  • 0

विक्रमशिला पुल पर लगा जाम, परेशान रहे लोग;

जाम की समस्या लगातार बरकरार है। जीरो माईल से रानी तालाब तक जाम के कारण सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं विक्रमशिला पुल पर भी एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिसके कारण गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थीं।

Read more about विक्रमशिला पुल पर लगा जाम, परेशान रहे लोग;
  • 0

जाम पर बेनतीजा रही अफसरों की बैठक, सभी प्लान में रोड़ा;

रक्शाडीह में नये बस स्टैंड निर्माण को नगर विकास से नहीं मिला अनुमोदन.डिक्शन मोड़ पर टेम्पो स्टैंड निर्माण को लेकर फाइल स्वीकृति को लंबित.

शहरवासियों को जाम से अभी जूझना ही पड़ेगा। शहर को जाम मुक्त करने को बनाया गया प्लान झंझावतों से बाहर नहीं निकल सका है। प्रमंडलीय आयुक्त ने बुधवार को जाम की समस्या के निदान को लेकर डीएम, एसएसपी, एसडीओ के साथ वीसी से बैठक की। करीब 3 घंटे चली यह बैठक बेनतीजा रही। सभी प्लान में रोड़ा ही दिखा। कमिश्नर ने तमाम रोड़े को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।

Read more about जाम पर बेनतीजा रही अफसरों की बैठक, सभी प्लान में रोड़ा;
  • 0

NOU ने CET से हुए दाखिले की मांगी रिपोर्ट:नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने 2019 में लिया था एग्जाम, अब मांगा रिकार्ड;

वर्ष 2019 में बीएड के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट लेने वाले नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) ने टीएमबीयू सहित राज्यभर के विवि से उस एंट्रेस टेस्ट के आधार पर हुए दाखिले की रिपाेर्ट मांगी है। इसके लिए NOU पत्र जारी कर कहा है कि टेस्ट के बाद इसमें सफल और काउंसलिंग में शामिल छात्रों से सीट तय करने को लिए गए दाे हजार रुपए तथा सीट स्वीकृत हाेने की फीस के रूप में लिए गए एक हजार रुपये वापस किए जाएंगे।

Read more about NOU ने CET से हुए दाखिले की मांगी रिपोर्ट:नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने 2019 में लिया था एग्जाम, अब मांगा रिकार्ड;
  • 0

सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ खेती की ट्रेनिंग:जमुई में 14 तरह की सब्जियां उगा रहे हैं बच्चे; मिड डे मील में हो रहा इस्तेमाल;

स्कूल का नाम जेहन में आते ही इसका संबंध सीधे बच्चों की पढ़ाई से होता है। लेकिन, बिहार के जमुई में एक ऐसा अनोखा स्कूल है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेती करने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। सखीकुडा मध्य विद्यालय में बच्चे 14 प्रकार की सब्जियां उगा रहे हैं। वे ऑर्गेनिक फॉर्मिंग करते हैं। सब्जियों का इस्तेमाल स्कूल के मिड डे मील में भी हो रहा है। बच्चों को यह ट्रेनिंग प्रिंसिपल शिव कुमार चौधरी ने दिया है।

Read more about सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ खेती की ट्रेनिंग:जमुई में 14 तरह की सब्जियां उगा रहे हैं बच्चे; मिड डे मील में हो रहा इस्तेमाल;
  • 0

पिता से पेंशन के पैसे मांगने पहुंचा बेटा, नहीं दिया तो मां के कहने पर छत से फेंक दिया, बिहार के मुंगेर की वारदात;

मां के कहने पर बेटे ने पिता को छत से नीचे फेंक दिया। पिता की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद हत्यारा पुत्र मां और भांजे के साथ अपने फ्लैट में ताला लगाकर फरार हो गया। घटना बुधवार की सुबह जमालपुर के ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र स्थित डीएसपी कोठी नयागांव की है। घटना की वजह संपत्ति विवाद बना। इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मां, बेटा और भांजा की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, पर किसी का पता नहीं चल सका।

Read more about पिता से पेंशन के पैसे मांगने पहुंचा बेटा, नहीं दिया तो मां के कहने पर छत से फेंक दिया, बिहार के मुंगेर की वारदात;
  • 0

सड़क चौड़ी हुई पर नहीं बने फुटपाथ

भागलपुर। शहर के तिलकामांझी चौराहा से जुड़े मार्गो पर पैदल यात्रियों के लिए कोई जगह नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर फुटपाथ को गायब कर दिए जाने से पैदल यात्रियों को सड़क पर वाहनों के रेला के बीच से गुजरना पड़ता है। हम बात कर रहे हैं तिलकामांझी-जीरोमाइल के बीच एनएच-80 का। बुधवार को हमने इस सड़क की पड़ताल की तो देखा हर समय यहा वाहनों का रेला लगा रहता है। इसी रेला के बीच भीड़ ठसाठस भरी रहती है। इतने महत्वपूर्ण मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ है ही नहीं। पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर बीच सड़क पर चलते हैं। घनी आबादी वाले आनंदगढ़, तुलसी नगर बैंक कॉलोनी, जवारीपुर, सुरखीकल, तिलकामांझी, नयाटोला, आदि मोहल्लों के लोग सड़क पर पैदल आते-जाते हैं। बढ़ती जनसंख्या, वाहनों के बोझ, अनियोजित विकास ने इस सड़क की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है। पैदल यात्रियों के लिए नाली के किनारे के हिस्से में बनाए गए पथ पर अब दुकाने लगाई जा रही हैं। इस मार्ग पर फुटपाथ के महत्व को नगर निगम ने भी नजरअंदाज कर दिया है। दो वर्ष पूर्व एनएच द्वारा सड़क का चौड़ीकरण कराया गया, लेकिन पैदल यात्रियों के लिए पटरी नहीं बनाया गया…
Read more about सड़क चौड़ी हुई पर नहीं बने फुटपाथ
  • 0

बीएड की जांच परीक्षा 16 को

भागलपुर। नाथनगर स्थित पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड के नए सत्र में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थियों अब 15 जुन तक आवेदन जमा कर सकते हैं और 16 जुन को महाविद्यालय परीक्षा में जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार पांडेय ने दी। Article Source: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-12467603.html
Read more about बीएड की जांच परीक्षा 16 को
  • 0

अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

भागलपुर। शहीद चौक के पास अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को शनिवार देर शाम को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड निवासी राहुल सिंह, उर्दूबाजार का अभिमन्यु सिंह व तातारपुर निवासी बंटी पासवान गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं। एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि किसी दुकान में चोरी करने की योजना थी। इन अपराधियों के पास से कोई भी हथियार या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। अभिमन्यु व राहुल का आपराधिक रिकार्ड रहा है। मोटरसाइकिल चोरी व लूट की घटनाओं में पहले भी जेल जा चुका है। बंटी का आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के बाद रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। ----------------- विशेष अभियान में दंगाकांड का आरोपी समेत 85 वारंटी गिरफ्तार भागलपुर : शनिवार को विशेष अभियान के तहत चर्चित 1989 दंगाकांड का आरोपी असानंदपुर निवासी मु. मुजफ्फर समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से समेत 85 वारंटी पकड़े गए। गिरफ्तार वारंटियों में लोदीपुर में पांच, जीरोमाइल में तीन, तिलकामांझी में दो, नाथनगर में चार, गोराडीह में दो तथा आदमपुर में एक वारंटी शामिल है। एसएसपी विवेक कु…
Read more about अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
  • 0

वृद्घों व बच्चों को निशाना बनाया गजराज ने

भागलपुर। झारखंड के जंगल से आए हाथी ने जिले के कहलगांव एवं सबौर प्रखंड में वृद्धों एवं बच्चों को मारना शुरु कर दिया है। तीन दिनों के भीतर हाथी ने कहलगांव में दो एवं सबौर में चार की जान ले ली है। इसके अतिरिक्त उसने कृषि विवि की चारदीवारी तोड़ डाली और आसपास के बगीचे में कई जगह झोपड़ियों को भी अपना निशाना बनाया। आधा दर्जन गांवों में दहशत ------------------ सबौर प्रखंड के फतेहपुर, बरारी, गोपालपुर, झुरखुरिया, इब्राहिमपुर, सरधो, बंशीटिकर, चंदेरी एवं राजपुर गांव में दहशत की स्थिति बनी हुई है। शाम ढ़लते ही हाथी आने के भय से लोग घरों में कैद हो गए है। फतेहपुर के मुन्ना, राजपुर के रिजवान व बरारी पंचायत के मुखिया चमक लाल मंडल ने बताया कि बचाव के लिए गांवों में लोग टोली बना रतजगा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड के चार लोगों की मौत से स्थिति भयावह बनी हुई है। बेरहमी से कुचल कर लोगों को मार रहा हाथी ------------ झारखंड के जंगल से भाग कर आया हाथी ने लोगों को बेरहमी से मारना शुरु कर दिया है। वह पहले लोगों को सूड़ में लपेट कर पटक देता है फिर पांव से कुचल कर मार दे रहा है। हालांकि वन…
Read more about वृद्घों व बच्चों को निशाना बनाया गजराज ने
  • 0

भागलपुर में खतरनाक स्तर तक पहुंची यूवी किरणें

भागलपुर। शहर में पाराबैगनी (यूवी) किरणों का स्तर खतरनाक हद तक यानि सामान्य से लगभग छह गुना बढ़ गया है। चर्म रोग विशेषज्ञों की मानें तो इसके तीखेपन से चर्म कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही संस्था मेटा विस्टा ने बिहार-झारखंड के पांच शहरों के यूवी लेबल का जो नया आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक भागलपुर के शहरी इलाकों में यूपी किरणों का स्तर 11 को पार कर गया है। जबकि इसका सामान्य स्तर दो होता है। यूवी इंडेक्स के मुताबिक यह स्तर काफी हानिकारक है। इसमें सूरज की खतरनाक किरणें सीधे धरती पर आ जाती हैं। दिल्ली की संस्था ने किया सर्वे दिल्ली की मेटा वेस्टा नामक संस्था पूरे देश में यूवी किरणों की जांच करती है। हाल में संस्था द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बिहार-झारखंड के पांच शहर पटना, भागलपुर, रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद अल्ट्रा वायलेट किरणों के लेवल के मामले में डेंजर जोन में है। क्यों बढ़ा यूवी स्तर शहर व आसपास का क्षेत्र पहाड़ी है। यहां का जमीन काफी उंचा नीचा है। समुद्र तल से शहर की ऊंचाई 134 फीट है। पर्यावरणविद् के अनुसार ऐसी स्थिति में मैदानी क्षेत्रों की तुलना म…
Read more about भागलपुर में खतरनाक स्तर तक पहुंची यूवी किरणें
  • 0

जांच-परख कर उत्पादों का प्रचार करें कलाकार : प्रीति झंगियानी

भागलपुर। सुपर हिट फिल्म 'मोहब्बतें' से चर्चित हुईं अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने कहा कि उत्पादों का प्रचार करना गलत नहीं है। लेकिन, प्रचार करने से पहले उनकी जांच-परख जरूरी है। वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बुधवार को भागलपुर आई हुई थीं। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भागलपुर में हो रहे नित नए बदलाव की खूब तारीफ की। मैगी के प्रचार को ले अमिताभ बच्चन सहित अन्य फिल्मी हस्तियों पर मुकदमा दर्ज कराने के मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है, इसलिए इसपर कोई कमेंट करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन सहित अन्य फिल्मी कलाकारों ने मैगी का प्रचार किया होगा, उस वक्त सरकारी इजाजत से ही इसकी बिक्री होती रही होगी। आज के समय में अगर मैगी सहित अन्य उत्पादों में हानिकारक तत्व पाए गए हैं तो इनकी जांच जरूरी है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि आज के समय में उत्पादों का प्रचार करने से पूर्व उसकी जांच-परख कर लेनी चाहिए। अपने कामकाज के बारे में पूछे जाने पर प्रीती ने कहा कि फिलहाल वे अपना प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं। उन्होंने भागलपुर की प…
Read more about जांच-परख कर उत्पादों का प्रचार करें कलाकार : प्रीति झंगियानी
  • 0