बिहपुर रेलवे मैदान पर बुधवार को बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार और नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। लीग में खेलने वाली चार विभिन्न टीमों के चयन के लिए थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जायेगा।
दिव्यांग बच्चों की सर्वे हेतु दिया गया प्रशिक्षण;
प्रखंड संसाधन केंद्र मे शनिवार को दिव्यांग बच्चों की सर्वे हेतु प्रशिक्षण आंगनवाड़ी सेविका सहित टोला सेवक, विकास मित्र एवं तालमी मर्कज को दिया गया। प्रशिक्षण दे रहे पुनर्वास विशेषज्ञ प्रतीक राजा एवं बीआरपी समावेशी शिक्षा कुमार युवराज ने बताया कि जीरो से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का प्रपत्र में सर्वे कर बीआरसी में जमा करना है। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांगता का प्रकार, उसकी पहचान एवं सर्वे प्रपत्र भरने का तरीका बताया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर प्रपत्र भरकर बीआरसी में जमा कर दें।
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी आज के बाद रविवार को नहीं चलेगी;
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन 14 अगस्त के बाद रविवार को नहीं होगा। क्योंकि एक महीने पहले रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 अगस्त तक के लिए इस ट्रेन का परिचालन रविवार को कराया जाना है। इसके बाद इसके लिए अलग से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। फिलहाल, यह ट्रेन साहिबगंज से दानापुर तक श्रावणी मेला स्पेशल बनकर रविवार को भी चल रही है।
वहीं भागलपुर होकर दानापुर-बांका के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को अंतिम खेप चली। इस ट्रेन का परिचालन अब बंद हो जायेगा। दोनों दिशाओं से यह ट्रेन 15-15 दिन तक यानी दानापुर से 12 अगस्त तक और बांका से 13 अगस्त तक चलायी गई। कांवरियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कई ट्रेनों के परिचालन सेवा में विस्तार किया था। इस दौरान कई ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया था। 03480 किऊल-जमालपुर डेमू 12 अगस्त तक जमालपुर के बजाय सुल्तानगंज तक चली। 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर ट्रेन 14 अगस्त तक ही सुल्तानगंज के बजाय जमालपुर तक जायेगी। 05551/05552 गोरखपुर-देवघर 11 अगस्त तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ सभी दिन यह ट्रेन…
सुल्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना;
प्रखंड मुख्यालय, सुल्तानगंज में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, सुल्तानगंज प्रखंड द्वारा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी ग्रामीण मंडल, उत्तरी ग्रामीण मंडल और नगर मंडल की पूरी भाजपा टीम शामिल थी। कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की जनादेश का उल्लंघन करने पर निंदा की। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी ने किया।
खेरेहिया हाई स्कूल में सूचना प्रसारण के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित;
लस टू हाई स्कूल खेरेहिया में शनिवार को भागलपुर इकाई के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के झंडे व अन्य चित्र बनाकर लोगों को आजादी का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मो रजा आलम, कार्यक्रम सहायक शमीम अजहर व श्रीप्रसाद मंडल उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं चित्रांगन प्रतियोगिता में विद्यालय की प्राचार्या अनु ज्योति, कविता, वीणा, विल्किश, डॉ नीतू सहित कई शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।
रजंदीपुर में छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली;
प्रखंड क्षेत्र के रजंदिपुर पंचायत स्थिति मध्य विद्यालय रजंदीपुर से शनिवार को स्कूल के छात्रों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी घर में झंडा फहराने को लेकर जागरूक किया गया। रैली का उद्घाटन सबौर बीडीओ प्रतिक राज ने किया।
अनाथालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से;
रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में 75वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव शारजानंद मिश्र ने बताया कि शनिवार को बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगता, रविवार को एक शाम आजादी के नाम- सांस्कृतिक कार्यक्रम और सोमवार को झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सीटीएस के प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार आदि रहेंगे।
जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में संज जोसफ बना चैंपियन;
होली फैमिली स्कूल में आयोजित जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन संत पॉल स्कूल के प्राचार्य बैजल क्वाड्रेस ने किया। मैच में ओवरऑल चैंपियन सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर रहा। दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर साहिबगंज और तीसरे स्थान पर होली फैमिली स्कूल भागलपुर रहा। पुरस्कार वितरण होली फैमिली स्कूल के प्राचार्य सविधा जॉन ने किया।
नौका रेस में दिलीप मंडल तीन साल से लगातार बिजेता;
रंगरा चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नौका रेस और तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सात टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता दिलीप मंडल रहे, जो तीन साल से लगातार प्रथम स्थान पर आ रहे हैं। उन्हें गोल्डन कुमार वार्ड पार्षद 06 रंगरा ने ट्रॉफी प्रदान की। द्वितीय विजेता घुटर मंडल हुए जिसे कमलेश्वरी मंडल ने ट्रॉफी दी। तृतीय विजेता बोधी मंडल रहे जिसे गजेन्द्र मंडल और नवल किशोर मंडल ने दीवार घड़ी दिया गया। वहीं तैराकी में प्रथम स्थान पर कुल 15 प्रतियोगी में मोनू कुमार मंडल प्रथम रहे। जिसे इनाम में 500 रुपये सुनील चटर्जी के द्वारा दिया गया। इस मौके पर राज कुमार रंजन, जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम जयसवाल, कार्यकर्ता रंटी मंडल, जटेश्वर मंडल, नवलकिशोर मंडल बुचकन मंडल और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
टीएनबी कॉलेज में एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगे का वितरण;
टीएनबी कॉलेज भागलपुर के एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। भारत के आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा सभी कैडेटों के बीच तिरंगे झंडे का वितरण कर इसे फहराने का नियम एवं शर्तों को बताया। तिरंगा घर के सबसे ऊंचे जगह पर सीधे डंडे/छड़ी में लगाना, तिरंगे से ऊंचा कोई और झंडा नहीं होना, जिस डंडे में तिरंगा हो, उसमें कोई और झंडा नहीं लगाना, तिरंगा फटा हुआ या उसमें किसी प्रकार का दाग लगा हुआ नहीं होना चाहिए। झंडे का उपयोग करने के बाद उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है या विधिपूर्वक विघटन कर देना है, इधर-उधर फेंकना नहीं है।
कटाव की जद में बिजली के खंभे, लोकमानपुर की आपूर्ति हुई ठप;
खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर में नदी किनारे बने स्थित गाइड बांध से होकर बिजली गई है। जिस पोल होकर 11 हजार की तार गुजरी है । वह पोल कटाव के मुहाने पर आ चुका है । जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या के कारण शुक्रवार की दोपहर से ही बिजली कंपनी द्वारा 12-14 हजार की आबादी वाले पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिस कारण पूरे गांव अंधेरे की चपेट में आ गया और बाढ़ एवं बरसात का मौसम होने के कारण बरसाती कीड़े-मकोड़े एवं सांप-बिच्छु के भय से लोग भयभीत है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है। अगर शीघ्र फ्लड फायटिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो शीघ्र ही सभी बिजली के खंभे नदी में समा जाएगा और पूरे गांव बिजली की लंबी समस्या से जूझने को मजबूर हो जाएगी। इसलिए हमलोग संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग करते हैं।
नाथनगर बिजली सबडिवीजन ऑफिस में शिविर आज;
भागलपुर। नाथनगर बिजली सबडिवीजन ऑफिस में शनिवार को बिजली बिल सुधार के लिए शिविर लगाया जाएगा। दिन के 10 बजे से यह शिविर शुरू होगा और शाम के चार बजे तक चलेगा। सहायक अभियंता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि कई उपभोक्ता बिजली बिल की त्रुटियों को लेकर आते हैं। इसलिए एक अलग से शिविर लगाया जा रहा है ताकि ऐसे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके और वह नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर सकें।
सुल्तानगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा;
भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज नगर मंडल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा शहर में निकला गया। यात्रा का नगर भ्रमण करते हुए नमामि गंगे घाट पर समापन हुआ। क्षेत्रीय प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा संजय चौधरी ने बताया कि यात्रा में शहर के शैक्षणिक संस्था, सांस्कृतिक संस्था के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच जयसवाल समिति, आदर्श योग समिति के अलावा सुल्तानगंज के आम नागरिक का सहयोग रहा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव की उपस्थिति भी रही।
भागलपुर: टेक्निकल प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी शुरू;
भागलपुर। भागलपुर अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को टेक्निकल प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो गया है। प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया जायेगा। तीन सफल प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी यात्रिकी अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार व ईसीई विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. अभिनव कुमार को दिया गया है।
भागलपुर : तिरंगा निशान यात्रा आज;
भागलपुर। भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बुधवार को दोवहर तीन बजे वीर शहीदों की याद में तिरंगा निशान यात्रा निकाला जायेगा। अध्यक्ष लालू शर्मा ने बताया कि गोशाला से यह यात्रा शहरी क्षेत्र में निकाला जायेगा। इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा लगाने के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया जायेगा।
अकबरनगर में 12 घंटे गुल रही बिजली गुल, दर्जनों गांव में अंधेरा ;
थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में इन दिनों नियमित बिजली नहीं मिलने से पेयजल की समस्या हो रही है। रोजाना कहीं तार गिरने कहीं फॉल्ट का कारण बता घंटों बिजली काटी जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो चौबीस घंटे में मुश्किल से 10-12 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग पीने के पानी के लिए परेशान रह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण चंदन सिंह, राहुल वत्स, संबित, प्रिंस, रूपेश, संतोष आदि ने कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओ को बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जेई मंजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर बिजली काटी गई थी।
सुल्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना 13 को;
भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज की बैठक नई दुर्गा स्थान के प्रांगण मे नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी की अध्यक्षता में बुधवार को की गई। बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर गौर करते हुए एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर नीतीश कुमार की निंदा की गई। 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय सुल्तानगंज में पार्टी के निर्देशानुसार नीतीश कुमार के खिलाप धरना दिया जाएगा। बैठक में अरूण कुमार चौधरी, संजय चौधरी, अलका चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
68 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच;
रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच किए जाने के साथ उन्हें परामर्श दी गई। रेफरल अस्पताल कर्मी के अनुसार बुधवार को आयोजित शिविर में 68 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित आठ तरह की जांच की गई।
मोहर्रम – प्रतियोगिता में वनसप्ति गांव प्रथम, वनसप्ति के दस्तगीर प्रतियोगिता में अव्वल।
कहलगांव प्रखंड के बरेनी गांव में मुर्हरम के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के इलाका के आधा दर्जन अखाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न अखाड़ों के खलीफा के साथ खिलाडियों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। लाठी खेल, भाला, बरछा, तलवार, बाना, सैफ, गतका, बनेठी, काता आदि से अपने करतब दिखाकर दिखाये। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर निर्णय देते हुए खेल के अनुसार प्रथम पुरस्कार वनसप्ति गांव की टीम को दिया गया। वनसप्ति के मो. दस्तगीर प्रतियोगिता में अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर रौशनपुर की टीम और तीसरा पुरस्कार प्यालापुर की टीम रही। खिलाड़ियों को एसडीओ मधुकांत, जिप सदस्या रींकी कुमारी एवं प्रवीण कुमार राणा द्वारा पुरस्कार दिया गया।
दिवंगत जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग;
लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात गौरीपुर निवासी दिवंगत आर्मी के सूबेदार निरंजन चौधरी (50) को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। करीब 10 बजे जैसे ही दिवंगत सूबेदार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीद निरंजन चौधरी अमर रहे आदि के गगनभेदी नारों से इलाका गूंजने लगा। उनके अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे सूबेदार निरंजन चौधरी की मौत इलाज के दौरान गुवाहाटी सेना अस्पताल में हो गई थी। 31 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहाड़ी पर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से तबीयत बिगड़ गयी थी। उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में 8 अगस्त को उनकी मौत हो गयी थी। मंगलवार को गुवाहाटी से सूबेदार हरेंद्र कुमार और हवलदार नीलेश कुमार एवं बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर से आये सेना के सात जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी। वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी सलामी दी। जवान अपने पीछे पत्नी नूतन देवी व 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को छोड़ गये। जवान की अंतिम यात्रा में पंसस प्रतिनिधि राजीव…
खरीक : तिरंगा के साथ निकाला गया ताजिया जुलूस;
नवगछिया। खरीक प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुवगंज, नागरटोला, खरीक बाजार, कड़हरू, पूर्वी व पश्चिमी घरारी समेत विभिन्न गांवों से सुबह और शाम में मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा तिरंगा के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद…या हुसैन समेत अन्य नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। युवाओं के हाथों में निशान के साथ लहराता तिरंगा देखते बन रहा था। सभी जुलूस में शामिल युवाओं की टीम जगह-जगह खेल-प्रदर्शन करते हुए खरीक बाजार स्थित गोल चौक पहुंचा। जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ। इसके बाद बारी-बारी से सभी जुलूस अपने-अपने गांव-गांव लौटे। देर शाम पहलाम के लिए पुनः गांव से जुलूस निकालकर गोल चौक पहुंचे। जहां देर रात पहलाम के लिए करबला जाने का सिलसिला जारी था। वहीं मुहर्रम कमेटी की ओर से मो. नजाकत अंसारी, नेमत अंसारी, कमरूज्जमा अंसारी थे। नवगछिया एसपी एसके सरोज, एसडीओ यतेन्द्र पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य अफसरों ने भी जुलूस का जायजा लिया और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखा।